RTGS क्या है, RTGS Full Form, शुल्क, फंड ट्रांसफर

Emka News
7 Min Read
rtgs kya hai
emka news whatsapp group

आप लोगों को मालूम है कि आज के समय बैंकिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है और ऐसे में बैंकिंग क्षेत्र तेजी के साथ आधुनिक और अपडेट समय के साथ हो रहा है बैंकिंग के क्षेत्र में आप लोगों ने rtgs शब्द का नाम जरुर सुना होगा और इसके द्वारा कई लोग पैसे का लेनदेन भी करते हैं ऐसे में अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि आखिर rtgs kya hota hai  इसका इस्तेमाल कैसे करें  अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िए क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको rtgs से जुड़ी सभी जानकारी का विवरण प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़ेंगे 

inline single

RTGS full form 

RTGS  पूरा नाम  Real Time Gross Settlement  होता है जिसे हिंदी में वास्तविक समय सकल भुगतान कहा जाता है इसके माध्यम से आप काफी कम समय में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और आपको इसके लिए बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए अधिकांश बड़े-बड़े व्यापारी और कई लोग जिन्हें पैसे का अधिक लेनदेन करना है वह इससे प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनके पैसे कम समय में दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच सके 

RTGS kya hai

आरटीजीएस क्या होता है जैसा के ऊपर हमने आपको इसका फुल फॉर्म बता दिया है हम आपको बता दे की  छोटे और बड़े व्यापारी जो पैसे का अधिक लेनदेन करते हैं उनके लिए या प्रणाली काफी मददगार साबित होती है क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि यदि आप किसी व्यक्ति को बड़ा अमाउंट देना चाहते हैं या फंड ट्रांसफर के तौर पर या तो पहले आपको बैंक में जाना पड़ता था

जिसमें आपका समय काफी बर्बाद होता था लेकिन आज के समय ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली शुरू होने से हमें आप बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है बल्कि घर बैठे ही हम बैंक की आवश्यक सर्विस का लाभ उठा सकते हैं उन्हें सर्विस में  RTGS  है? इसके द्वारा आप ₹200000 से लेकर 5 लख रुपए की राशि है आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं हाल किसके लिए आपको कुछ चार्ज का भी भुगतान करना होगा।

inline single

इसे पड़ेe-bhoomi Portal Haryana 2023

RTGS शुल्क कितना लगता है

हम आपको बता दे कि यदि आप आरटीजीएस के द्वारा पैसे का लेनदेन करते हैं तो इसके लिए आपको लेनदेन का शुल्क भी भुगतान करना होगा तभी जाकर आप इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे ऐसे में आरटीजीएस का शुल्क कितना है तो उसका पूरा विवरण अब नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं-

inline single
  • 2 से 5 लाख के ट्रांजेक्शन पर  शाखा में जाने पर आपको ₹25 का भुगतान करना होगा और अगर आप इंटरनेट बैंकिंग से कर रहे हैं आपको ₹5 का शुल्क यहां पर भुगतान करना होगा
  • 5 लाख और उससे अधिक के ट्रांजेक्शन  करने पर शाखा में आपको ₹50 का भुगतान करना होगा और यदि आप इंटरनेट बैंकिंग करेंगे ₹10 का भुगतान कर कर आप 5 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
rtgs kya hai
rtgs kya hai

RTGS  के द्वारा fund ट्रांसफर कैसे करें

हम आपको बता दें कि आरटीजीएस के द्वारा फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग में जाना होगा वहां पर आप यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाएंगे उसके बाद आगे की प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे बता रहे हैं कि आप किस तरीके से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं आईए जानते हैं

  • जब आप अपने यूजर आईडी से यहां पर लॉगिन हो जाएंगे तो  आपको अपने प्रोफाइल में जाना है
  • beneficiary” का विकल्प चुनें
  • इसके बाद यहां पर आपको पेमेंट ऑप्शन में “RTGS” को select  करेंगे
  • इसके बाद यहां पर आप उसे व्यक्ति का नाम डालेंगे जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं
  • अब आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने  ‘accept Terms of Service (Terms & Conditions)’ बटन पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल पर एक सिक्योरिटी पासवर्ड भेजा जाएगा
  • जिसे आप सही तरीके से यहां पर डालेंगे और फिर 30 मिनट या कुछ घंटे के बाद इसे आप पैसा भेज आते हैं उसका अकाउंट यहां पर आपके सामने एक्टिव दिखाई पड़ेगा उसके बाद ही ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी
  • RTGS माध्यम से इंटर बैंक भुगतानकर्ता को पैसे भेजने के लिए ‘Payments/Transfers’ ऑप्शन में आपको ‘Inter Bank Transfer’ पर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद यहां पर आपको RTGS  का सिलेक्शन करना है
  • अब आपने जिस व्यक्ति को पैसा भेजना चाह है उसका अकाउंट आपके सामने दिखाई पड़ेगा
  • यहां पर आप कितना पैसा है उसे भेजना चाहते हैं उसका विवरण देंगे
  • इसके बाद‘Accept Terms of Service (Terms & Conditions)’ पर  पर क्लिक करना है और इसकी पुष्टि कर देना है

अगर आप किसी भी समस्या का सामना करते हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि अपने बैंक से संपर्क करें

inline single

RTGC के नुकसान क्या है?

हम आपको बता दें कि आरटीजीएस का अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके नुकसान भी बहुत अधिक है क्योंकि अगर आपके द्वारा गलत से दूसरे व्यक्ति के पर अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए तो उसे पैसे को आप प्राप्त नहीं कर सकते हैं इसके अलावा आपने अगर पेमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आप सोच रहे हैं की पेमेंट उसे व्यक्ति को नहीं करेंगे तो आप उसे प्रक्रिया को बंद नहीं कर सकते हैं

यही वजह है कि कई लोग इस प्रणाली का इस्तेमाल नहीं करते हैं हालांकि जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं वह कुछ बिजनेस या कोई कंपनी का संचालन करते हैं उनके लिए  प्रणाली काफी मददगार साबित होती है

inline single

इसे पड़ेAll Bank Balance Check Number 2023

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment