Bageshwar Dham: सालिग़राम गर्ग को लेकर अब शादी के दूल्हे (आकाश) ने दिया मीडिया मे ब्यान, जाने क्या कहा दूल्हे ने
Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सालिग़राम गर्ग का शादी मे किये उत्पात का जो वीडियो वायरल हुआ था उसको लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है इसको लेकर एक और विवाद आया है, जिसमे अब शादी मे हुयी पूरी घटना को दूल्हे ने मीडिया के सामने बताया है।
Bageshwar Dham: कुछ दिन पहले बागेश्वर सरकार के छोटे भाई सालिग़राम गर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे सालिग़राम गर्ग हाथ मे कट्टा और सिगरेट पीते हुए कार्यक्रम मे उत्पात मचाते हुए नज़र आये थे यह घटना 11 फरवरी की रात का बताया जा रहा है
जिसके बाद वीडियो के आधार पर छतरपुर पुलिस ने सालिग़राम गर्ग पर FIR दर्ज की थी FIR दर्ज होने के बाद से हि सालिग़राम गर्ग फरार अभी तक उनकी गिरफ़्तारी नहीं हुयी है
Bageshwar Dham: सालिग़राम गर्ग को लेकर अब शादी के दूल्हे (आकाश) ने दिया मीडिया मे ब्यान, जाने क्या कहा दूल्हे ने
दूल्हे आकाश ने बताया की क्या हुआ था उस रात
सालिग़राम को लेकर दूल्हे आकाश ने बताया की उस रात सालिग़राम गर्ग बहुत ज्यादा नशे की हालत मे थे,नशे की हालत मे हि वह शादी मे आया और उनके हाथ मे पिस्टल और मुँह मे सिगरेट थी और वहा आकर लोगों के साथ मारपीट की, आकाश का कहना है
की सालिग़राम जी इतने ज़्यदा नशे मे थे की जो कोई भी उन्हें रोकने जाता था उसे वह मारने लगते थे और नशे के चलते वह मारते मारते खुद भी निचे गिर जाया करते थे। आकश ने बताया की सालिग़राम बार- बार एक हि बात कह रहे थे की राई बंद करो।

आकाश ने कहा की घटना के बाद बागेश्वर धाम से एक कार आयी और उसमे लड़की के माता पिता को बैठा कर ले गए लगभग 1 घंटे के बाद उसी गाड़ी से वह उन्हें वापिस छोड़ कर चले गए।
Bageshwar Dham: क्यों कहा बागेश्वर सरकार ने की आप चाहे तो इंडिया टीवी का ये हॉउस भी हमारे नाम कर सकते है