Jio POS Lite से पैसे कैसे कमाए मोबाइल से 2023

Emka News
8 Min Read
Jio POS Lite से पैसे कैसे कमाए मोबाइल से 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट में आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Jio POS Lite से पैसे कैसे कमाए, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जियो आज की तारीख में एक बहुत बड़ी मोबाइल प्रदाता कंपनी है और हम सभी लोग अपने मोबाइल में जिओ के सिम का इस्तेमाल करते हैं

inline single

ऐसे में जिओ कंपनी के द्वारा Jio POS Lite नाम का एप्स लंच किया गया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं अब आपके मन मे स्वाल आएगा की इस से पैसे कमाने के तरीके क्या होंगे और कितना पैसा कमाया जा सकता है अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे निवेदन करूंगा कि हमारे साथ वेबसाइट पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं – 

Jio POS Lite क्या है

Jio POS Lite द्वारा लांच किया गया एक प्रकार का एप्स है इसके माध्यम से अगर आप जियो का रिचार्ज करते हैं तो आपको जो कंपनी के द्वारा अच्छा खासा कमीशन दिया जाएगा जैसा कि आप लोग जानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान पूरी दुनिया बंद थी

ऐसे में कई लोग घर बैठे मोबाइल का रिचार्ज करते थे जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं तो वह दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से जिओ का रिचार्ज करते थे यही वजह है कि कई लोगों ने लॉकडाउन में इस एप्स के माध्यम से अच्छा खासा पैसा महीने में कमाया

inline single

क्योंकि उस समय सभी दुकान बंद थी I आसान शब्दों में समझे तो या एक प्रकार का जिओ रिचार्ज करने वाला ऐप्स है I यहां पर आप जिओ कंपनी के जितने भी रिचार्ज के ऑफर हैं और उससे संबंधित जानकारी है आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं I 

Jio POS Lite डाउनलोड कैसे करेंगे

Jio pos lite एप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा वहां पर आपको जाकर Jio POS Lite App  लिखना होगा जिसके बाद आपके सामने इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा और आप पता नहीं कैसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे

inline single

Jio POS Lite पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Jio pos lite एप्स के माध्यम से अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी जाकर आप पैसे कमा पाएंगे I

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएंगे वहां पर आपको Jio POS Lite एप्स लिखना होगा फिर आपके सामने इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा उसका सीधा लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं – click here 
  • अब आपको अपने मोबाइल में इसे ओपन करेंगे
  • जिसके बाद आपसे कुछ आवश्यक जानकारी यहां पर मांगी जाएगी जिसका विवरण आपको देना है I 
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर यहां पर डालना है और ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • generate OTP पर क्लिक करते ही आपके उसी जिओ नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर और फिर validate OTP पर क्लिक करना है।
  • validate OTP पर क्लिक करते ही एक बार और ये आपसे मीडिया का परमिशन मांगेगा आपको allow कर देना है। और फिर आपके सामने एक दूसरा पेज आ जाएगा यहां पर आपका पूरा नाम और Email दिखाई देगा जिस नाम से आपने वो jio sim खरीदा था।
  • आपके नाम के नीचे एक ऑप्शन रहेगा choose your work location आपको इस पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपसे यहां पर Jio POS Lite App आपके लोकेशन का परमिशन मांगेगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपसे रेफरल कोड मांगा जाएगा आपको कोड को डालना है उसके बाद नीचे की तरफ आपको कंटिन्यू का बटन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा कि सफलतापूर्वक आपका यहां पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है I 
Jio POS Lite से पैसे कैसे कमाए मोबाइल से 
Jio POS Lite से पैसे कैसे कमाए मोबाइल से 

Jio Pos Lite App में पैसे कैसे Add करे 

Jio pos lite एप्स के अंदर पैसे आप ऐड करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना होगा तभी जाकर आप यहां पर cash add कर पाएंगे उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं – 

inline single
  • सबसे पहले Jio Pos एप्लीकेशन को ओपन करेंगे
  • के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जहां आपको Load Money का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद आप यहां पर जितना अमाउंट ऐड करना चाहते हैं उस अमाउंट को यहां पर लिखेंगे पहली बार में आपको हजार रुपए ऐड करना होगा उसके बाद आप अपने मर्जी के मुताबिक पैसे यहां पर ऐड कर सकते हैं
  • Amount डालने के बाद Proceed पर क्लिक करे। यहां पर आप पैसे यूपीआई क्रेडिट डेबिट पेटीएम जैसे माध्यम से ऐड कर सकते हैं I 

Sbi के Savings Account कितने प्रकार के होते है 2023

Sbi Prepaid card क्या है, प्रकार apply, complaints पूरी जानकारी 2023

Jio Pos Lite App से Recharge कैसे करे 

Jio POS Lite रिचार्ज करना काफी आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इसे ओपन करना होगा वहां पर आपको रिचार्ज करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपके लिए करेंगे और फिर आप के सामने जिओ कंपनी के जितने भी मोबाइल रिचार्ज के ऑफर है

उसके विकल्प आएंगे आप अपने मर्जी के मुताबिक उन विकल्प का चयन करेंगे और आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर लेंगे सबसे बड़ी बात है कि यहां पर आप मोबाइल चार्ज करते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से कमीशन भी दिया जाएगा जितना अधिक आप रिचार्ज करेंगे उतना अधिक पैसे आप यहां पर कमा पाएंगे

inline single

Jio POS Lite से पैसे कैसे कमाए

Jio POS Lite से पैसे कमाना काफी आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको यहां पर हजारों रुपए ऐड करने होंगे ऐसे ही आप यहां पर हजारों पर ऐड करेंगे आपको104.16 रुपये ऐड हो

जिसका इस्तेमाल आप बाद में रिचार्ज करने में कर सकते हैं इसलिए जितना अधिक आप लोगों का रिचार्ज इसके माध्यम से करेंगे उतना अधिक पैसे आपको कंपनी यहां पर कमीशन के तौर पर देगी I 

inline single

[sp_easyaccordion id=”26160″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment