Bageshwar Dham: क्या धीरेन्द्र शास्त्री Mind Reader है | सुहानी शाह vs धीरेन्द्र कृष्ण जी


सुहानी शाह
Mind रीडर, Youtuber
सुहानी शाह :-
1 – सवाल हम करेंगे कि कुछ आप सोचेंगे , मतलब सुहानी सामने वाले इंसान से पूछेंगी कुछ सोचने के लिए मतलब क्लू लाने के लिए,
2 – शक्ल देखना जरूरी है.
श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर,
श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी :-
1 – हम बिना देखे , कुछ नहीं बोलेगे , कुछ नहीं पूछेंगे , कोई क्लू नहीं चाहिए।
2 – शक्ल देखना जरूरी नहीं है ,
3 – परचा मेरा और आदमी आपका, मतलब परचा में पहले ही लिख लूँगा जिस इंसान को आप उठाओगे परचा उसी के बारे में निकलेगा।
अब तय आपको करना है कि कौन जीता , यही अंतर है माइंड रीडिंग में और सिद्धि में,
आप बताये की जिस ब्यक्ति को कोई क्लू नहीं चाहिए , बिना इंसान का चेहरा देखे बता सकता है , लाखो लोगो में से जिसको भी आप बुलाओगे परचा उसी का निकलेगा, लेकिन दूसरी तरफ एक ब्यक्ति को सामने वाले इंसान को क्लू के लिए बोलना पड़ रह है , फेस एक्प्रेशन चाहिए है।
इसी से सिद्ध होता है की श्री माननीय धीरेन्द्र शास्त्री जी के पास सिद्धियां है , अब उनको और प्रमाण की जरूरत नहीं है , वाकी आप वोट जरूर करे। ⬇️⬇️🟢🙏
Bageshwar Dham: क्या धीरेन्द्र शास्त्री Mind Reader है | सुहानी शाह vs धीरेन्द्र शास्त्री जी
आप हमें कमेंट में जरूर बताये ⬇️⬇️और वोट करे
Bageshwar dham: धीरेन्द्र शास्त्री को मिली जान से मारने कि धमकी
Bageshwar Dham: नागपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के गुरूजी को दीं क्लीन चिट
Main Ramesh Kumar mere teen ladke Hain jismein ek ladki do ladka hai meri meri aurat mera bhai hai bade bhai Hain bade bhai ke do ladke Hain teen Bhai hain teenon bhai bahut pareshan hai teenon ek mein hai ham log Maharaj Ji se vinati karte Hain Maharaj ji hamari arju Laga den