Email Address क्या है 2023

Email Address क्या है 2023, मेरा ईमेल एड्रेस क्या है, Email address me Kya Likhte Hai, इस फोन का ईमेल एड्रेस क्या है, My email addres,s ईमेल एड्रेस कैसे बनाएं, मेरा ईमेल आईडी क्या है मैं भूल गया हूं,

Email Address क्या है अगर आप भी इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़े 

जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज की तारीख में अगर आप ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति को कोई भी संदेश भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपको email address का इस्तेमाल करना होगा 

इसके लिए हर एक व्यक्ति का अपना खुद का एक ईमेल एड्रेस होता है जिसके माध्यम से वह व्यक्ति को कोई भी संदेश दे सकता है ईमेल आईडी आज की तारीख में एक आवश्यक चीजें इसके बिना सोशल मीडिया पर आप कोई भी अकाउंट बना नहीं पाएंगे

 ऐसे में आपके मन में सवाल आता है कि आखिर में ईमेल एड्रेस क्या होता है इसके लाभ और नुकसान क्या होते हैं अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आर्टिकल को आखिर तक पढ़ेंगे- 

Email kya hai 

Email क्या होता है तो हम आपको बता दें कि इसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है इसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन कोई भी मैसेज डॉक्यूमेंट या दूसरी प्रकार के महत्वपूर्ण चीजें काफी कम समय में भेज सकते हैं I 

जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि पुराने जमाने में अगर कोई व्यक्ति किसी को कोई भी संदेश भेजना चला था तो वह टेलीग्राम या Letter का इस्तेमाल करता था  I उसमें काफी समय लगे तो थे लेकिन आज के इस digital Age में आप किसी भी व्यक्ति को चंद मिनटों के अंदर कोई भी मैसेज या डॉक्यूमेंट ईमेल आईडी के माध्यम से भेज सकते हैं I 

Email Address kya hai 

अगर आप किसी भी व्यक्ति को कोई भी ईमेल भेजना चाहते हैं तो उसके लिए एड्रेस की जरूरत पड़ती है क्योंकि एक व्यक्ति को मेल अगर आपको भेजना है तो ईमेल एड्रेस होना ही चाहिए तभी जाकर आप उसे मेल भेज पाएंगे प्रत्येक व्यक्ति का अपना खुद का ईमेल एड्रेस होता है तभी जाकर आप मेल के माध्यम से किसी व्यक्ति से कम्युनिकेशन कर पाएंगे I 

Email कैसे काम करता है?

ईमेल काम कैसे करता है तो हम आपको बता दें कि कोई भी ईमेल SMTP प्रक्रिया की मदद से भेजा जाता है। जब भी कोई किसी को mail भेजता है तो सामने वाले के email server  (receiver) के email server के लिए जांच करता है और जब वो मिल जाता है इसके बाद ही आप जिस व्यक्ति को मेल भेजने जाते हैं उसे मेल मिल पाता है  इस तरह ईमेल काम करता है I

उदाहरण के तौर पर आप ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए emka@gmail.com पर कोई ईमेल भेजता है सामने वाला सबसे पहले उस व्यक्ति के server को ढूंढेगा जिसे उसे मेल भेजना ऐसे ही प्राप्तकर्ता को server मिल जाएगा तभी जाकर आपका मेल उसे डिलीवर है

email address kya hai
email address kya hai

Email के प्रमुख भाग कौन-कौन से हैं

प्राप्तकर्ता (Recipient)

जब किसी व्यक्ति को आप ईमेल करेंगे तो आपके सामने

 जब आप किसी व्यक्ति को ईमेल करना चाहते हैं आपके सामने Recipient ऑप्शन दिखाई पड़ेगा आपको उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस देखना होगा जिसे आप मेल करना चाहते हैं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप जिस व्यक्ति को मेल भेजे जा रहे हैं उसे मेल नहीं मिलेगा 

विषय (Subject)

आपने देखा होगा कि जब आप किसी व्यक्ति को मेल भेजते हैं तो आपके सामने सब्जेक्ट का ऑप्शन आता है यानी आप किस संबंध में व्यक्ति को मेल भेज रहे हैं उसके बारे में आपको लिखना होगा ताकि जो व्यक्ति इमेल प्राप्त करें उसे समझ में आ जाए कि आपने किस विषय में उसे मेल किया है

सबसे महत्वपूर्ण बातें की सब्जेक्ट हमेशा छोटा होना चाहिए उदाहरण के तौर पर अगर आप कहीं पर आर्टिकल लिखने का काम करना चाहते हैं तो आपको केवल कंटेंट राइटिंग लिखना होगा

संदेश (Message) 

मैं आपको पूरी बात डिटेल में लिखनी होगी कि आप किस विषय के संबंध में उस व्यक्ति को मेल करना चाहते हैं ताकि जब व्यक्ति को मैसेज प्राप्त हो तो आसानी से समझ जाए कि आप उससे क्या बात करने वाले हैं I 

Attachments

इसके अंतर्गत आपको ही आवश्यक डॉक्यूमेंट या वीडियो या फोटो अगर आप किसी को भेजना चाहते हैं तो आप उसे आसानी से भेज सकते हैं I 

Email Address कहां कहां बना सकते हैं

ईमेल एड्रेस निम्नलिखित जगह पर बना सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने 

  • Gmail
  • Yahoo Mail
  • Outlook
  • Zoho Mail
  • Protonmail
  • Mail.com
  • iCloud Mail
  • Yandex Mail

Google Mera Naam Kya Hai? | गूगल मेरा नाम क्या है ?

Email Address कैसे बनाएंगे

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में जाकर जीमेल सर्च करेंगे 
  • के सामने जीमेल खुल जाएगा यहां पर आपको क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना
  • यहां पर आपसे आपसे जो भी आवश्यक जानकारी यहां पर पूछी जाएगी उसका विवरण यहां पर देंगे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपसे कुछ और ज्यादा जानकारी पूछी जाएगी उसका आपको यहां पर विवरण सही तरीके से देना है
  • फिर से आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद आपके सामने जीमेल से संबंधित Term कंडीशन आएगा जिसे आपको I agree पर click करना है।
  • इस प्रकार आपका यहां पर जीमेल अकाउंट बंद कर तैयार हो गया है और आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे

Email कैसे भेजेंगे

किसी भी व्यक्ति को अगर आप ईमेल भेजना काफी आसान है सबसे पहले आपको सबसे पहले आपको अपने ईमेल अकाउंट में जाकर लॉग इन करना होगा उसके बाद वहां पर आपको compose का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I इसके बाद आपके सामने एक मेल करने का ऑप्शन आएगा जहां पर आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को मेल कर पाएंगे I 

Email address आवश्यक क्यों है

ईमेल एड्रेस आज की तारीख में होना है काफी आवश्यक है क्योंकि इसके द्वारा ही आप सोशल मीडिया और कई दूसरे प्लेटफार्म पर अकाउंट बना पाएंगे

 इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर आपका ईमेल एड्रेस होगा तो आप किसी व्यक्ति को ऑनलाइन कोई भी आवश्यक डॉक्यूमेंट जरूरी अगर आपको कोई भी संदेश देना है तो दे पाएंग

 आसान शब्दों में समझो तो ईमेल एड्रेस आज की तारीख में एक कम्युनिकेशन जरिया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में संपर्क कर सकते हैं I 

यही वजह है कि आज की तारीख में सभी कंपनियां ऑफिशल ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करती है तभी जाकर वह अपने बिजनेस को दुनिया के क्षेत्र में फैला पाएंगे I 

खुद का Email Address कैसे पता करें

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जीमेल  लिखेंगे और आपके सामने जीमेल खोल कर आएगा
  •  उसके बाद Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जहां आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन होना होगा
  • इसके बाद आपके राइट साइड में दिखाई पड़ेगा कि आपने किस नाम से gmail-account यहां पर बनाया था उस पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने जीमेल अकाउंट का पूरा विवरण आ जाएगा और आप आसानी से जान पाएंगे कि आपका ईमेल एड्रेस क्या है?

Google Discover क्या है | Google Discover मे Article कैसे लायें ? Hindi

[sp_easyaccordion id=”33670″]