Google Discover क्या है | Google Discover मे Article कैसे लायें ? Hindi

Google Discover क्या है Google Discover में Article कैसे लाये, Discover Me Article Kaise laaye

यह एक बहुत अच्छा सवाल है, Google Discover मे Article को कैसे लायें ? Discover मे Article लाने के लिए कुछ बातो को ध्यान मे रखना आवश्यक है आज के समय मे Google Discover मे article को लाना आसान है बस आपको मेहनत करनी पड़ेगी.

Google Discover क्या है ?

Google Discover, Google का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर Latest News, Latest Information हमें मिलती है, Google Discover मे Web Stories को भी दिखाया जाता है, हालांकि Discover का पुराना नाम Feed था जिसे सितंबर 2018 बदलकर Discover कर दिया गया,

गूगल डिस्कवर पूर्णता उपयोगकर्ता के अनुसार होता है जो ब्यक्ति जिस प्रकार कि Query को Search करता है Google Discover मे उसी से मिलते जुलते Article दिखाई देते है उसे Google Discover कहते है,

Google Discover क्या है
Google Discover क्या है

Google Discover क्या है Discover का उदाहरण –

अगर किसी यूज़र को न्यूज़ की जानकारी चाहिए होती है तो वहां पर सिर्फ न्यूज़ दिखाई जाती है और किसी उपयोगकर्ताओं किसी अलग Cateogry की जानकारी चाहिए होती है तो उस व्यक्ति को उसी प्रकार के आर्टिकल दिखाए जाते हैं उसी को गूगल डिस्कवर कहते हैं

Google Discover मे Article कैसे लायें

Google Discover की Feed में आर्टिकल लाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी हैं जो कि निम्नानुसार है –

1 – आपकी एक अच्छी Site होनी चाहिए,

2 – Site पर daily 10–20 article डालने चाहिए,

3 – Site मे News Schema का उपयोग करना चाहिए,

4 – आपकी Site मे news का Sitemap होना चाहिnews-sitemap.xml

5 – आपकी Site पर perticular Nich के article होने चाहिए (not important)

6 – अधिक से अधिक Web Story बनानी चाहिए, (Google का नया फीचर Web Story जिससे आजकल लोग Instant Traffic लेकर आ रहे है Discover से, web story बनाकर ज्यादा से ज्यादा Traffic ले सकते है,)

7 – Web Story भी Google Discover का फीचर है, Google, Web Stories को Discover मे दिखा रहा है,

8 – आपकी Site Google के नियम और शर्तो को Follow करनी चाहिए,

9 – Adsense का Approval होना चाहिए,

10 – Article के अंदर Updated जानकारी होनी चाहिए.

Web Story कैसे बनाये web story को बनाकर और web story मे ads लगाकर Earning कर सकते है

Google Web Story मे Music कैसे लगाये?

8 – Site पर Adsense Approval होना चाहिए

9 – Page speed अच्छी होनी चाहिए

10 – आपकी site Google News के लिए Approve होनी चाहिए

11 – Site पर https (SSL Certificate) लगा होना चाहिए,

12 – Robot.txt file से feed block नहीं होनी चाहिए,

13 – Sitemap Update होना चाहिए.

अगर इन Steps को follow किया जाए तो Articles को Discover मे लाया जा सकता है.

Google Discover kya hai
Google Discover क्या है, Discover Feed मे Article कैसे लायें

Google Discover मे बिशेष क्या है

  • User Based Articleगूगल डिस्कवरी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि गूगल उपयोगकर्ता को फोकस करके गूगल डिस्कवर में आर्टिकल दिखाता है मतलब जिस प्रकार के आर्टिकल एक उपयोगकर्ता चाहता है वैसे ही उसको वर्टिकल देखते हैं ना कि अलग टॉपिक के.
  • Fresh Content – गूगल अपने डिस्कवर में ऐसे Content को रखता है जो की Updated हो और नई जानकारी प्रदान करते हो |
  • Light Weight Pages – Google हमेशा pages को रखता है जिसकी Page Speed ठीक-ठाक हो मतलब कि अगर कोई User उस आर्टिकल पर क्लिक करें तो वह तुरंत खुल जाए
  • No Need app – गूगल डिस्कवर को चालू करने के लिए किसी अलग से ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है जब आपका फोन आता है तो उसी के साथ में गूगल इंस्टॉल आता है और अलग से आपको किसी app इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है.
  • Google Chrome मे Discover – Google के Discover की feed गूगल के Chrome Browser के अंदर भी दिखती है.
  • One Swipe Discover – Google Discover के ऐप को अलग से Open करने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ एक बार बाए (Left) की साइड या home screen मे Left to Right Swipe करते है तो Discover Open हो जाता है जो कि बहुत अच्छी फैसिलिटी है

Google Discover कैसे काम करता है ? | How work Google Discover

अगर हम कम शब्दों में कहें तो Google Discover यूजर की Search Query के आधार पर कार्य करता है जिस प्रकार के Searches यूजर Google पर करता है वैसे ही आर्टिकल गूगल की Discover फीड में दिखाई देते हैं,

Discover एक प्रकार का फिल्टर का काम करता है हजारों आर्टिकल में से चुनिंदा आर्टिकल जो यूजर को ठीक हैं वहीं आर्टिकल गूगल यूजर को दिखाता है, गूगल अपने डिस्कवर में फिल्टर का कार्य करता है.

निष्कर्ष Google Discover

आज हमने जाना कि Google Discover क्या है ? और यह काम कैसे करता है और हम Google Discover के अंदर अपने आर्टिकल को कैसे ला सकते हैं,

Google Discover गूगल का ही एक अच्छा प्लेटफार्म है जिसकी बदौलत हम अपनी जानकारी को ले पाते हैं और ऐसी जानकारी हमें मिलती है जो कि हमें Updated रखती है.