Google Web Story Kaise Banaye, How To Make Google Web Story, Mobile se Google Web Story Kaise Banaye
11 simple Step Google Web Story banana seekhe, web story Se Traffic kaise laaye,
Contents
Google Web Story Kaise banaye ?
Google Web Story बनाने से पहले आपको जाना होगा कि web story क्या है आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं कि Web Story क्या है ? और कैसे काम करती है ?
Google Web Story बहुत ही अच्छा माध्यम है वेबसाइट के ऊपर Traffic लाने के लिए, Google Web Story से मैंने भी कई सारा traffic लिया है अपनी वेबसाइट के ऊपर,
Google Web Story मे Music कैसे लगाये आप यहाँ click करके जान सकते है.
इसलिए मैं आपको बताने वाला हूं कि Google Web Story कैसे बनाते है, Traffic लेने से पहले आपको ध्यान देना होता है Google Web Story बनाने के बारे में,
Mobile से Google Web Story कैसे बनाये ?
अगर आप Mobile से Google Web Story बनाना चाहते है तो आप आसानी से बना सकते है, आपको Visual Story का App Download करना पड़ेगा, और जो Video नीचे दीं गई है उसको देखना पड़ेगा, Mobile से Blogger पर भी Web Story बना सकते है.
आप जितनी अच्छी Google Web Story बनाते रहेगे उतने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे और Google Web Story को देखेंगे, Google Web Story से आप बहुत ज्यादा Traffic लेकर आ सकते अपनी वेबसाइट के ऊपर, हालांकि यह जो Google का फीचर Google Web Story है इससे कई सारे लोग फायदा ले रहे हैं और Google Web Story बना रहे हैं

Google Web Story Kaise Banaye Step by Step:
Google Web Story बनाने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण 2 plugin आते हैं wordpress के अंदर,
1 – “Web Story” जो कि Google का official Plugin है,
2 – “Make story“
Plugin के माध्यम से, Plugin को setup करके आप web story बना सकते हैं आइए जानते हैं एक-एक करके step देखते हैं कि कैसे हम WordPress के अंदर Plugin के माध्यम से Web Story बनाते हैं,
Steps By Steps To Make Google Web Story –
Step 01 – WordPress मे Login करके Plugin Install करें, Web Story या Make Story Plugin से, दोनों मे से एक Plugin को install करें और Activate करें,
Step 02 – Plugin कि Setting मे जाए, Settings पर Click करें,
Step 03 – logo Upload करें, Anlytics id डाले, Monetization select करें, Adsense pub id और Slot id डाले,
अगर Adsense Approve है तो आप अपने adsense मे से Ad slot और CA-PUB id copy करें और डाले (Adsense Pub और Slot id के लिए Adsense मे जाए Ad Unit creat करें और Ad Unit मे से Slot id copy करके डाले और और Pub id Copy करके डाले)
Step 04 – Ad New पर Click करके आप सीधे new Story को बना सकते है और Explore Templates पर click करके भी Template को edit करके भी Web story बना सकते है
Step 05 – इसके बाद ऐसा Editer खुलेगा, सबसे ऊपर Title डाले, आप इसमें images, GIF, Video, Audio लगा सकते है और in सब मे आप Animation लगा सकते है, और काम-से-कम 5 Slide बनाना है ताकि Google मे आपकी Web Story आ सके
NOTE** – और सबसे Last कि Slide मे आपको अपनी Site का Link दे देना है, ताकि लोग आपकी site पर आये और site पर Traffic आये.
Step 06 – web story बनाए कम-से-कम 5 Slide बनाए
Example :-
Step 07 – Document पर Click करें और
Public पर रखे, Poster Image डाले, story description डाले, permalink बनाए, category बनाए या select करें.
Step 08 – अब Web Story Publish करें.
Step 09 – Google Search Console मे web-story-sitemap.xml को डाले
Step 10 – Google मे Amp Validator को Search करें और Story कि URL को Copy करके AMP Test करें, PASS होना जरूरी है [image देखे]
Step 11 – (Extra Step For Google)
Story URL को Copy करके Search Console मे Live Test करके Request indexing पर click करें या Manual, Index करवाए.
अब आपकी Google Web Story Complete SEO के साथ बन चुकी है, Stories सेक्शन में आपकी google web story को आने में 2 से 4 दिन का समय भी लग सकता है या इससे ज्यादा समय भी लग सकता है मेरे अनुभव के अनुसार 3 से 4 दिन मे मेरी Web Story को आने में समय लगा था,
आपको डेली एक Story बनाना है ताकि आपकी Site पर Traffic आये, आपको निरंतर काम करते रहना होगा, मेने सर्फ़ 3-4 दिनों मे 3 से 4 हज़ार का Traffic और 200K / 2 लाख का Impression आया था story पर.

इन सरल 11 Steps मे आप आसानी से Web Story को बनाने के बाद SEO भी कर सकते है और अधिक अधिका traffic ले सकते है site पर.
Verry good information
Nice 😊😊 information bro
Very useful information 🙏🙏