How to Delete Dhani Account, Dhani Account Ko Delete Kaise Kare, Dhani Account Close, how to cancel dhani subscription plan, धनी अकाउंट डिलीट कैसे करें. 2022
You Can Also Read This Article in English Click here
Contents
- 1 How to Delete Dhani Account ?
- 1.1 Dhani का Account क्यों Close करना है ?
- 1.1.1 Dhani के Accounts मे समस्याये कौन कौन है ?
- 1.1.2 1st Problem in Dhani Account – dhani One Freedom Credit
- 1.1.2.1 2nd Problem in Dhani – Subscription Fees Paid But Deactivate Plan Option Not Showing in dhani
- 1.1.2.2 Customer Care Behavior Of Dhani Team
- 1.1.2.3 Dhani One Freedom Credit is Inactive, All Subscription Is Paid
- 1.1.2.4 In Dhani One freedom credit, Deactivate Option Not Showing
- 1.1.2.5 How to Delete Dhani Account Permanent | Dhani Account बंद करना
- 1.1 Dhani का Account क्यों Close करना है ?
- 2 FAQS Dhani Account delete permanently
How to Delete Dhani Account ?
अगर मेरी तरह आपको भी Dhani Account के अंदर समस्या आ रही है तो आप अपने dhani Account को Permanently बंद करवा सकते हैं आप अगर mail करोगे तो,
How To Delete Dhani Account – अगर आप Dhani के customer care को call करोगे तो आपका account Close नहीं होगा Close करने के लिए आपको दूसरे फंडे अपनाने पड़ेंगे,
अगर आप अपने Dhani Account को, Subscription plan को, परमानेंट delete या deactivate करवाना चाहते है तो आपको GOVT. के Consumer helpline number पर कॉल करना पड़ेगा और समस्या को पूरा बताना पड़ेगा, ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पड़े.
How to Delete Dhani Account Proof – Govt. NCH Website – https://consumerhelpline.gov.in/ Site Govt. Nation Consumer Helpline No. – 1800114000

दोस्तो हाल ही में कई सारे लोगों के साथ dhani के द्वारा Fraud किया जा रहा है ₹3 की रिकवरी करवाने के लिए वो लोग केश कर रहे हैं और वह ₹3 भी बिना किसी charges के थोप रहे है,
और भी कई सारे लोगों के साथ में अलग-अलग प्रकार की समस्या आ रही हैं और सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि Dhani को mail करने और customer care को कॉल करने के बावजूद भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है,
इसलिए सभी यह सोच रहे हैं कि Dhani Company Fraud है, और मेरे साथ में भी यह समस्या आई है तो आइये इसका निवारण कैसे कर सकते हैं जानते है,
Dhani का Account क्यों Close करना है ?
दोस्तों अगर आपको Dhani कंपनी से समस्या है या फिर Dhani के Account से समस्या है या फिर dhani के One Freedom Card से समस्या है तो ही आप इस आर्टिकल पर आए हैं,
और मेरे साथ में भी यह समस्या हो चुकी है और मुझे Experience है कि मैंने अपनी dhani Account को बंद करवा दिया है और वह कैसे करवाया है वह पूरा experience यहां पर मैं शेयर करने वाला हूं,

Dhani के Accounts मे समस्याये कौन कौन है ?
हम अगर बात करें dhani account के अंदर हो रही समस्याओं के बारे में मैंने भी करीब 1200 ₹ पैसा भी pay किया है dhani को क्योंकि मुझे भी कई सारी प्रकार की समस्याएं आई है इसलिए मैंने dhani के पूरे Account को ही क्यों बंद करवा दिया है आप कैसे dhani के Account को बंद करवाएंगे वह भी मैं आपको बताऊंगा,
You Can Also Read This Article in English Click here
1st Problem in Dhani Account – dhani One Freedom Credit
Dhani के अंदर सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर आपने Dhani one freedom Credit को एक बार उपयोग कर लिया तो आप वहीं से ही फंस जाएंगे क्योंकि बाद में dhani one freedom credit limit को अब उपयोग भी नहीं कर पाएंगे और उसको Subscription plan को Cancel या Deactiate भी नहीं कर पाएंगे, और Subscription फीस भी लगती रहेगी.
दोनों option बंद हो जाते हैं और customer care भी सहायता नहीं करते और mail से भी कोई सहायता नहीं मिलती है आप सोच कर देखिए की dhani के अंदर Subscription फीस देनी पड़ती है और आप उस dhani one freedom credit limit को उपयोग नहीं कर पा रहे हो,
और ना ही आप बंद करवा पा रहे हो तो ऐसे करके आपको हर महीना Subscription Fees Pay करनी पड़ रही है, इसी तरिके से Dhani वाले एक प्रकार से लूट रहे हैं.

2nd Problem in Dhani – Subscription Fees Paid But Deactivate Plan Option Not Showing in dhani
दूसरी समस्या यह है कि dhani account के अंदर हम अपनी Subscription fees को Pay कर देते हैं लेकिन फिर भी हम अपने Subscription Plan को Deactivate नहीं करवा पाते है क्योंकि Deactivate Plan का Option नहीं रहता है मेरे पास स्क्रीन शॉट है जो कि एक प्रूफ है,
मैंने dhani वालों को Mail किया है, customer care को call किया है, customer care से बात भी की है, Twitter पर Tweet किया है, Twitter पर Message किया है लेकिन फिर समस्या का समाधान नहीं हुआ !,
Dhani वाले यह बोलते हैं कि यह एक bug है, dhani वालो ने तो बोल दिया है की यह एक bug है लेकिन हमारा तो पैसा लगता रहता है, हमें तो subscription Fees Pay करनी पड़ती है,
माना कि यह Bug है तो सभी अकाउंट के अंदर क्यों है और dhani वाले इसका समाधान क्यों नहीं करते है ? Dhani वाले Subscription fees pay क्यों करवाते है ? Dhani वाले धमकी भरे Message क्यों करते है ?
Dhani वाले अपनी Privacy Policy और Terms and conditions मे ये क्यों नहीं लिखते है कि अगर System मे कोई Bug आये तो वहां पर हम पैसे नहीं लेंगे, क्योंकि उनके system मे bug है लेकिन पैसा तो हमारा लग रहा है subscription fees के नाम पर

3rd Problem in Dhani – Dhani वालों कि धमकी
दोस्तों अगर आप dhani वालों की subscription fees Pay नहीं करोगे तो आपको धमकी भरे मैसेज आएंगे, धमकी भरे कॉल आएंगे और उनके customer care का ब्यवहार या बात करने का तरीका बहुत खराब है ,
यह जो dhani वाले हैं वह ₹3 की चिंदी चोरी करते हैं और ₹3 की रिकवरी करवाने के लिए केस करने को तैयार हैं ऐसे Message आते हैं यह धमकी भरे Message आ रहे हैं सभी लोगों के लिए.
Customer Care Behavior Of Dhani Team
मैंने कम से कम 20 से 30 बार customer care को कॉल लगाया होगा कॉल लगाने पर यह मालूम हुआ कि उनका behaviour बहुत बेकार है वह ऐसे बोलते हैं जैसे वह आपसे लड़ रहे हो आपको धमका रहे हो ऐसे ही बात करते हैं,
कई सारे लोग जो dhani के कॉल सेंटर में काम करते हैं उनको यह ट्रेनिंग नहीं दी गई है कि जब कस्टमर से बात करना है तो कैसे करना है, dhani कि team के Customer care का Behaviour और बोलने का बहुत ख़राब है.
Dhani One Freedom Credit is Inactive, All Subscription Is Paid
दोस्तों यह समस्या भी काफी ज्यादा लोगों के साथ में हुई है कि आपका जो Dhani One Freedom Credit है वह Inactive है और आपकी जो subscription fees है वह अपने Pay कर दी है,
जैसे कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं कि जो Dhani One Freedom Credit limit है वह 25000 है लेकिन आप उसको उपयोग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वह inactive मतलब बंद है,
तो यह समस्या काफी सारे लोगों के साथ में आ रही है तो इस समस्या का निवारण हम करने वाले हैं और इसी के साथ एक और समस्या जुड़ी है अगर आप चाहते हैं कि आप अपने इस plan को cancel कर दो या deactivate कर दो तो वह Option भी नहीं है. How to Delete Dhani Account ?

In Dhani One freedom credit, Deactivate Option Not Showing
दोस्तों इसी से जुड़ी हुई एक और समस्या यह है कि जो आपका Dhani One freedom credit है उसके अंदर आपको deactivate का option नहीं मिलेगा,
अगर आप चाहते हैं कि जो plan आपने लिया था वह आप deactivate कर दो या उसको बंद कर दो तो वह ऑप्शन भी Show नहीं होता है मतलब कि आप चारों ओर से फस चुके हैं.

How to Delete Dhani Account Permanently
Topic Covered -:
1 | Deactivate Dhani Subscription Plan |
2 | How to Deactivate/Cancel Dhani One Freedom Credit, |
3 | how to Permanently Deactivate/Delete Dhani Account. |
4 | How To delete dhani Account |
अगर आप इनके customer care number 01246165722 और Support mail – [email protected] पर Mail या Number पर Call करोगे तो कभी भी समस्या का समाधान नहीं होगा,

Real Solution –
अगर आप अपने Dhani Account को, Subscription plan को, परमानेंट delete या deactivate करवाना चाहते है तो आपको GOVT. के Consumer helpline number पर कॉल करना पड़ेगा और समस्या को पूरा बताना पड़ेगा,
उसके बाद आपको एक Docket नंबर भी मिल जाएगा और उसके बाद Dhani वाले स्वयं आपको Call करेंगे और एक Assistance भी दिया जाएगा dhani वालो कि तरफ से Personal Assistance (जिसको आप call कर सकते है
Govt. Nation Consumer Helpline No. – 1800114000 |
Govt. NCH Website – https://consumerhelpline.gov.in/ |
Govt. Nation Consumer Helpline No. – 1800114000
Govt. NCH Website – https://consumerhelpline.gov.in/
You Can Also Read This Article in English Click here
कम से कम 20-25 दिन मे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा, यह एक Govt. Helpline है इसलिए आपको घबराने कि जरुरत नहीं है.

जैसे ही आपकी समस्याओ या Bug ठीक हो जायेगा उसके बाद Dhani वाले आपको call करेंगे और बतायेगे कि आपकी समस्या का समाधान हो गया है
अब आप dhani Subscription plan को deactivate कर सकते है तो आपको Plan को Deactivate कर देना है dhani app से.

How to Delete Dhani Account Permanent | Dhani Account बंद करना
अब dhani one Freedom credit के Subscription Plan को deactivate या बंद करने के बाद अब आपको Mail करना है Dhani को “अगर आप अपने Dhani Account को ही Permanently Delete करवाना चाहते है तो
आपको Mail में लिखना होगा कि आप अपने Dhani account को Permanently Delete करवाना चाहते हैं,
और आपको Govt. Consumer helpline पर Call करना है 1800114000 और Customer care से शिकायत करनी है तो ही आपका Dhani Account delete होगा.
और Document मे आपको aadhar card और Pan card को Attach कर देना है और Send कर देना है तो 48 घंटे मे आपका Dhani का Account भी permanently delete हो जाएगा.
Mail Format
To - [email protected]
Dear dhani team Please close my account permanently, reason is i don't want to use.
My information -:
Name -
Mobile -
Email id -
DOB -
Area pin code -
Attach document -:
Aadhar card + Pan card (attach in mail) and Send mail.
Disclaimer हमारा उद्देस्य किसी भी company को और उसकी services को बदनाम करना नहीं है, हमारा उद्देस्य, जो ब्यक्ति इस problem मे फसे है उनकी इस समस्या का समाधान करना है, और सच को लोगो के सामने रखना है, और जो मेरे Experience मे है और जो मेरे साथ हुआ है वो लोगो के सामने रखना है, किसी भी Company को नीचाँ दिखाना नहीं है. |
इसे भी पड़े –
Pnb bank का ATM पिन कैसे बनाएं
Bank Of India का ATM पिन कैसे बनाएं
ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें ?
Canara bank aTM pin kaise banaye
Center Bank of India ka ATM Pin Kaise banaye
Very good information sir, thank you sir for your valuable information.
most welcome, keep share this article , so we can solve this problem.
Ye dhani vale chuti** h sale mera mobile No kabka bnd hogya or 2 saal ke baad recovery vale aa rhe hain 24000 ka bil Leke aa rhe hain or jabki manie koi dhani ka lone nhi lya ye froud company h ghaty** Chuti** Greebo ka khoon chusne ka kaam kr rhe h
💯
Please delete my account