ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें ?

ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM Apply कैसे करें, ATM चालू कैसे करें, ATM पिन भूल जाने पर क्या करें, घर पर ATM पिन कैसे बनवाये, Mobile से ATM पिन कैसे बनाये.

अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप एटीएम का पिन बना सकते हैं, अलग-अलग बैंक के अंदर एटीएम का पासवर्ड बनाना थोड़ा अलग प्रोसेस है,

तो अलग-अलग बैंकों के अनुसार भी हम बताएंगे कि कैसे हम उस बैंक का एटीएम का पिन बना सकते हैं और एटीएम का पिन आपको बनाने से पहले मैं कुछ आपको जानकारी देना चाहता हूं जैसे कि एटीएम क्या है ?

ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें
ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें

और एटीएम आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं तो उसके बाद हम आपको बताएंगे कि एटीएम का पासवर्ड कैसे बना सकते हैं हम घर बैठकर भी अपने एटीएम के पासवर्ड को बना सकते हैं.

ATM क्या है ?

 एटीएम का पूरा नाम है ऑटोमेटिक टेलर मशीन, यह एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा हम 24 घंटे और सातों दिन हम एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं,

एटीएम मशीन वह मशीन है जिसमें हम अपना एटीएम कार्ड लगाते हैं उसके बाद पैसे निकल जाते हैं और एटीएम कार्ड आपको, बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है,

उस कार्ड के अंदर पूरी जानकारी होती है आपके अकाउंट कि, आपका यह एटीएम का कार्ड आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा रहता है इसके बाद आपका पैसा आप को निकाल दिया जाता है,

हर बैंक के अंदर एटीएम होता है आजकल हर लोकल चाहे गांव या शहर हो सभी जगह एटीएम मशीन लगा दिए गए हैं चाहे कोई भी बैंक हो सभी बैंक का एटीएम हमें हमारे गांव में या शहर में लगा हुआ देखने को मिल जाता है.

 आप अपने उस प्लास्टिक के एटीएम कार्ड से पूरे भारत में कहीं पर भी जाकर पैसे निकाल सकते हैं बस आपके बैंक खाते में पैसा होना चाहिए, आप 24 घंटे और 7 दिन आपको पैसे को निकाल सकते हैं,

चाहे कोई भी बैंक हो, कोई भी एटीएम हो आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं अगर आपके पास स्टेट बैंक का एटीएम है और आईसीआईसीआई का एटीएम मशीन है तो आप उसके अंदर से भी पैसे निकाल सकते हैं ATM in English

ATMAutomatic Taller Machine
किसने बनाया ?लूथर जार्ज सिमियन और जॉन शेफर्ड बैरन ने सन 1939 मे 
ATM या Debit Card Apply कैसे करें ?आप Internet banking से, Bank App से और Bank ब्रांच से Apply करते है.
atm kya hai

ATM कैसे बनवाए ?

 अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है तो आप बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं और Atm को बनवा सकते हैं कई बैंक, ब्रांच के अंदर एटीएम कार्ड तुरंत मिल जाते हैं लेकिन उसको चालू करने के लिए आपको 24 से 48 घंटे का इंतजार करना होता है,

और कुछ बैंक में आपको ATM कार्ड Apply किया जाता है उसके बाद आपका ATM 15 दिन के अंदर आपके Address पर आ जाता है, और अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है चाहे कोई भी बैंक हो सभी बैंक के अंदर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है,

आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं एटीएम के लिए, और अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आप ब्रांच में जाकर कि अपनी शाखा में जाकर के अप्लाई करवा सकते हैं.  ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें ?

ATM Apply कैसे करें ?

 2 तरीकों से आप एटीएम को अप्लाई कर सकते हैं

step-1 सबसे पहले तो आपको बैंक ब्रांच में जाना है उसके बाद ATM फॉर्म भरके ऑफिसर को देना है तो वह आपका एटीएम कार्ड अप्लाई कर देंगे,

step2 – और आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड है तो आप अपने बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आप एटीएम को अप्लाई कर सकते हैं

हालांकि कई बैंक के अंदर इंटरनेट बैंकिंग के अंदर एटीएम को अप्लाई करने का ऑप्शन रहता है और कई बैंकों के अंदर ऑप्शन नहीं रहता है.

ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें
ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें ?
ATM चालू कैसे करें ?

 अगर आपके पास एटीएम कार्ड है चाहे कोई भी बैंक का हो तो उसको चालू करने का प्रोसेस बड़ा ही आसान है, आप अपने एटीएम को 4 तरीकों से चालू कर सकते हैं,

step01  बैंक की App के द्वारा – जिस बैंक का एटीएम आपके पास में है उस बैंक का अगर इंटरनेट बैंकिंग आईडी है तो आप मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपने एटीएम कार्ड को चालू कर सकते हैं और उसका पिन जनरेट कर सकते हैं,

Step02 internet banking से – अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो आप बैंक की वेबसाइट के अंदर लॉगिन करके भी एटीएम कार्ड के पिन को जनरेट कर सकते हैं और एटीएम को चालू कर सकते हैं,

Step03 ATM मशीन से एटीएम मशीन से भी आप अपने एटीएम कार्ड का पिनया Password जनरेट कर सकते हैं सबसे पहले आपको एटीएम में अपना कार्ड लगाना है उसके बाद सीधा पिन जनरेशन का ऑप्शन मिल जाएगा

आपको अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर डालना है और मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी आएगा ओटीपी को भी जवाब डाल देंगे तो आप वहीं से एटीएम के पिन को जनरेट कर सकते हैं. ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें ?

Step04 Sms से आप s.m.s. के माध्यम से भी एटीएम के पिन को बना सकते हैं आपको मैसेज करना होगा एक नंबर के ऊपर पैसे सभी बैंक के s.m.s. नंबर अलग अलग है,

इसलिए आपके पास जिस भी बैंक का एटीएम है उस बैंक के नंबर पर ही एसएमएस करें, जो भी नंबर आपका रजिस्टर्ड है बैंक में उसी नंबर से एसएमएस करना हुआ.

उदाहरण के लिए Sbi –

567676 पर सन्देश करना

PIN XXXX YYYY

XXXX कि जगह आपको ATM के आखिरी के 4 अंक लिखना है और YYYY कि जगह आपको Account Number के आखिरी के 4 अंक डालना है और 567676 पर Message भेजना है,

Canara Bank के लिए 👇👇

How to creat Canara Bank Debit Card Pin click here

इसके बाद 4 अंकों का पिन आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा और 2 दिन के अंदर आपको किसी बैंक एटीएम में जाकर अपने पासवर्ड को बदल लेना है यह जो 4 अंकों का पिन आया है वह है आपका पासवर्ड है यह सिर्फ 2 दिन के लिए मान्य है. ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें ?

ATM पिन भूल जाने पर क्या करें ?

 अगर आप अपने एटीएम का पासवर्ड भूल चुके हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप नया पिन बना सकते हैं 2 तरीकों से आइए जानते हैं, एटीएम पिन बनाने के लिए आपको एटीएम मशीन में जाना है,

और Pin जनरेशन की ऑप्शन को क्लिक करके आपको अपनी जानकारी डाल कर आप Pin बना सकते है अगर आप मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी आप मोबाइल एटीएम पिन को नया बना सकते कर सकते हैं.

घर पर ATM कैसे बनाएं ?

 अगर आप चाहते हैं कि आप को बैंक जाना है ना पड़े तो आप किसी भी बैंक के एटीएम को अपने घर से अप्लाई कर सकते हैं अगर आपका एटीएम खो हो गया है,

और अगर आप उस बैंक का मोबाइल एप या इंटरनेट बैंकिंग उपयोग कर रहे हैं तो आप आसानी से घर बैठे एटीएम को बना सकते हैं, सभी बैको के मोबाइल ऐप और internet बैंकिंग के अंदर नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने का ऑप्शन रहता है,

 अगर आपके पास मोबाइल एप या इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आप बैंक में जाकर अपने एटीएम को अप्लाई कर सकते हैं फॉर्म भरके के. ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें ?

Mobile se Atm pin kaise बनाये

1- Internet banking या बैंक App से 

 अगर आप मोबाइल से एटीएम के पासवर्ड को बनाना चाहते हैं तो जिस बैंक का एटीएम है उसी बैंक का मोबाइल ऐप होना चाहिए internet बैंकिंग के माध्यम से भी आप मोबाइल से पासवर्ड बना सकते हैं,

2- Sms के द्वारा

567676 पर भेजे –

PIN XXXX YYYY

XXXX कि जगह आपको ATM के आखिरी के 4 अंक लिखना है और YYYY कि जगह आपको Account Number के आखिरी के 4 अंक डालना है और 567676 पर Message भेजना है,

इसके बाद 4 अंकों का पिन आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा और 2 दिन के अंदर आपको किसी बैंक एटीएम में जाकर अपने पासवर्ड को बदल लेना है यह जो 4 अंकों का पिन आया है वह है आपका पासवर्ड है

ATM का Password कैसे बदले | atm ka password kaise बदले ?

ATM मशीन से Pin बदलना

1- ATM मशीन मे card लगाए,

2- Pin डाले,

3- Pin Change का Option होगा Click करें,

4- नया Pin बनाये.

एटीएम का पासवर्ड बदलने के लिए आपको एटीएम मशीन में जाना होगा, एटीएम मशीन में अपने कार्ड को लगाएंगे तो उसके बाद आपको पासवर्ड डालना है

एटीएम मशीन के अंदर उसके बाद एक ऑप्शन रहेगा PIN Change का, आप उस पर क्लिक करके भी अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं.

नए ATM Card का Pin कैसे बनाये | How to Creat PIN of any New ATM Card | Mobile से ATM Pin Kaise banaye

Internet Banking या बैंक App से pin बदलना –

1- Bank Website या app मे Login करें,

2- ATM Card Services पर click करें,

3- Forget pin पर click करें,

4- नया pin डाले,

5– OTP डाले. आपका Pin बदल जायेगा

इसे भी पड़े – ICICI Internet Banking

Flipkart का Refund कैसे ले ?

2 thoughts on “ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें ?”

  1. A fascinating discussion is worth comment. I do think that you should write more about this topic, it may not be a taboo subject but usually folks don’t discuss these topics. To the next! Cheers!!

    Reply

Leave a Comment