State Bank of India ATM Pin Generate, Sbi ATM Pin कैसे बनाएं, State bank Of india का ATM का Password कैसे बनाएं, Sbi ATM pin Generation.

Sbi ATM Pin कैसे बनाएं:
एसबीआई के अंदर आप 4 तरीकों से ATM के पासवर्ड को बना सकते हैं
1- Yono Sbi App से PIN Generation:
A- Login करें Yono Sbi app मे,
B- Service Request पर click करे,
C- Atm/Debit Card पर Click करें,
D- Profile Password डाले,
E- Activate Card पर click करें,
F- CARD DETAILS डाले,
G- OTP डाले और ATM PIN बनाये,
2- INTERNET BANKING से ATM Pin Generation:
A- SBI Online Website मे ID-Password से login करें,
B- E-Services पर Click करें,
C- ATM Card Services पर click करें,
D- ATM Pin Generation
E- Validate के लिए Profile password या OTP का चुनाव करें,
F- debit account को Select करें,
G- Card no. Select करें, और submit पर click करें,
H- ATM Pin बनाये, Submit करें, दोबारा डाले और submit करें.
3- Sms से ATM Pin Generation:
A- SMS App खोले,
B- 567676 पर PIN XXXX YYYY लिखकर भेजे,
C- XXXX कि जगह आपको CARD के आखिरी के 4 अंक डालना है और YYYY कि जगह आपको ACCOUNT NUMBER के आखिरी के 4 अंक डालने है.
D- और 567676 पर भेज देना है
E- अब आपके नंबर पर OTP के द्वारा pin आएगा, उस Pin को ATM मशीन मे 2 दिन के अंदर बदलना है.
आपका PIN बदलना है,
4 – ATM मशीन से
1- ATM को मशीन मे लगाए,
2 – 10 से 99 का अंक डालना है, verify के लिए और Next पर click करें
3- Pin Generation पर click करें,
4- Account Number डाले, Next पर click करें,
5- 10 Digit का Mobile Number डाले, bank से link होना चाहिए
6 – Press if correct पर click करें,
7- Transaction Complete हो जायेगाइसके बाद फिरसे अपने card को लगाना है
8- Langauge चुने
9 – pin डाले जो message से आया है example – One, Two, Three, Four
10 – banking पर click करें,
11- pin change पर click करें,
12- नया Pin डाले और Next पर click करें,
13 एक बार फिर pin डाले,Pin Changed Successful
इसे भी पड़े – Bank Of India का ATM पिन कैसे बनाएं
Canara bank का debit card बनाना सीखे
Bank Of India का ATM पिन कैसे बनाएं
ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें ?
1 thought on “Sbi ATM Pin कैसे बनाएं”