नए ATM का Pin कैसे बनाये 2024 में (सभी बैंको का)

39 Min Read

ATM का Password कैसे बनाये 2024, नए ATM का Pin कैसे बनाये, Atm Pin Generate, Sbi, Ubi all bank, अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप एटीएम का पिन बना सकते हैं, अलग-अलग बैंक के अंदर एटीएम का पासवर्ड बनाना थोड़ा अलग प्रोसेस है, तो अलग-अलग बैंकों के अनुसार भी हम बताएंगे कि कैसे हम उस बैंक का एटीएम का पिन बना सकते हैं

Contents
नए ATM का Pin कैसे बनाये 2024ATM कैसे बनवाए ?ATM Apply कैसे करें ?ATM चालू कैसे करें ?एटीएम पिन कैसे बनाये ?ATM पिन भूल जाने पर क्या करें ?घर पर ATM कैसे बनाएं ?Mobile se Atm pin kaise बनाये ?ATM का Password कैसे बदले | atm ka password kaise बदले ?Internet Banking या बैंक App से pin बदलना –बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?Sbi एटीएम का पासवर्ड कैसे बनाएं ?Pnb bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?Bank of Baroda का एटीएम पिन कैसे बनाए ?Canara Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?Center Bank of India का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?Axis Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?HDFC bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?ICICI bank का एटीएम पिन कैसे बनाए ?Union bank of india का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?YES Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?Kotak Mahindra Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?IDFC first bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

और एटीएम का पिन आपको बनाने से पहले मैं कुछ आपको जानकारी देना चाहता हूं जैसे कि एटीएम क्या है ? और एटीएम आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं तो उसके बाद हम आपको बताएंगे कि एटीएम का पासवर्ड कैसे बना सकते हैं हम घर बैठकर भी अपने एटीएम के पासवर्ड को बना सकते हैं.

नए ATM का Pin कैसे बनाये 2024

ATM क्या है ?

 एटीएम का पूरा नाम है ऑटोमेटिक टेलर मशीन, यह एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा हम 24 घंटे और सातों दिन हम एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं,

एटीएम मशीन वह मशीन है जिसमें हम अपना एटीएम कार्ड लगाते हैं उसके बाद पैसे निकल जाते हैं और एटीएम कार्ड आपको, बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है,

उस कार्ड के अंदर पूरी जानकारी होती है आपके अकाउंट कि, आपका यह एटीएम का कार्ड आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा रहता है इसके बाद आपका पैसा आप को निकाल दिया जाता है,

हर बैंक के अंदर एटीएम होता है आजकल हर लोकल चाहे गांव या शहर हो सभी जगह एटीएम मशीन लगा दिए गए हैं चाहे कोई भी बैंक हो सभी बैंक का एटीएम हमें हमारे गांव में या शहर में लगा हुआ देखने को मिल जाता है.

 आप अपने उस प्लास्टिक के एटीएम कार्ड से पूरे भारत में कहीं पर भी जाकर पैसे निकाल सकते हैं बस आपके बैंक खाते में पैसा होना चाहिए, आप 24 घंटे और 7 दिन आपको पैसे को निकाल सकते हैं,

चाहे कोई भी बैंक हो, कोई भी एटीएम हो आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं अ useगर आपके पास स्टेट बैंक का एटीएम है और आईसीआईसीआई का एटीएम मशीन है तो आप उसके अंदर से भी पैसे निकाल सकते हैं 

ATM कैसे बनवाए ?

 अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है तो आप बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं और Atm को बनवा सकते हैं कई बैंक, ब्रांच के अंदर एटीएम कार्ड तुरंत मिल जाते हैं लेकिन उसको चालू करने के लिए आपको 24 से 48 घंटे का इंतजार करना होता है,

और कुछ बैंक में आपको ATM कार्ड Apply किया जाता है उसके बाद आपका ATM 15 दिन के अंदर आपके Address पर आ जाता है, और अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है चाहे कोई भी बैंक हो सभी बैंक के अंदर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है, नए ATM का Pin कैसे बनाये

आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं एटीएम के लिए, और अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आप ब्रांच में जाकर कि अपनी शाखा में जाकर के अप्लाई करवा सकते हैं. 

ATM Apply कैसे करें ?

 2 तरीकों से आप एटीएम को अप्लाई कर सकते हैं

step-1 सबसे पहले तो आपको बैंक ब्रांच में जाना है उसके बाद ATM फॉर्म भरके ऑफिसर को देना है तो वह आपका एटीएम कार्ड अप्लाई कर देंगे,

step2 – और आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड है तो आप अपने बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आप एटीएम को अप्लाई कर सकते हैं हालांकि कई बैंक के अंदर इंटरनेट बैंकिंग के अंदर एटीएम को अप्लाई करने का ऑप्शन रहता है और कई बैंकों के अंदर ऑप्शन नहीं रहता है. 

ATM चालू कैसे करें ?

 अगर आपके पास एटीएम कार्ड है चाहे कोई भी बैंक का हो तो उसको चालू करने का प्रोसेस बड़ा ही आसान है, आप अपने एटीएम को 4 तरीकों से चालू कर सकते हैं,

एटीएम पिन कैसे बनाये ?

step01  बैंक की App के द्वाराजिस बैंक का एटीएम आपके पास में है उस बैंक का अगर इंटरनेट बैंकिंग आईडी है तो आप मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपने एटीएम कार्ड को चालू कर सकते हैं और नए ATM का Pin कैसे बनाये

Step02 internet banking से अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो आप बैंक की वेबसाइट के अंदर लॉगिन करके भी एटीएम कार्ड के पिन को जनरेट कर सकते हैं और एटीएम को चालू कर सकते हैं,

Step03 ATM मशीन से – एटीएम मशीन से भी आप अपने एटीएम कार्ड का पिनया Password जनरेट कर सकते हैं सबसे पहले आपको एटीएम में अपना कार्ड लगाना है उसके बाद सीधा पिन जनरेशन का ऑप्शन मिल जाएगा

आपको अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर डालना है और मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी आएगा ओटीपी को भी जवाब डाल देंगे तो आप वहीं से एटीएम के पिन को जनरेट कर सकते हैं.

Step04 Sms से – आप s.m.s. के माध्यम से भी एटीएम के पिन को बना सकते हैं आपको मैसेज करना होगा एक नंबर के ऊपर पैसे सभी बैंक के s.m.s. नंबर अलग अलग है,

इसलिए आपके पास जिस भी बैंक का एटीएम है उस बैंक के नंबर पर ही एसएमएस करें, जो भी नंबर आपका रजिस्टर्ड है बैंक में उसी नंबर से एसएमएस करना हुआ.

उदाहरण के लिए Sbi –

567676 पर सन्देश करना

PIN XXXX YYYY

XXXX कि जगह आपको ATM के आखिरी के 4 अंक लिखना है और YYYY कि जगह आपको Account Number के आखिरी के 4 अंक डालना है और 567676 पर Message भेजना है,

इसके बाद 4 अंकों का पिन आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा और 2 दिन के अंदर आपको किसी बैंक एटीएम में जाकर अपने पासवर्ड को बदल लेना है यह जो 4 अंकों का पिन आया है वह है आपका पासवर्ड है यह सिर्फ 2 दिन के लिए मान्य है.

ATM पिन भूल जाने पर क्या करें ?

 अगर आप अपने एटीएम का पासवर्ड भूल चुके हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप नया पिन बना सकते हैं 2 तरीकों से आइए जानते हैं, एटीएम पिन बनाने के लिए आपको एटीएम मशीन में जाना है,

और Pin जनरेशन की ऑप्शन को क्लिक करके आपको अपनी जानकारी डाल कर आप Pin बना सकते है अगर आप मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी आप मोबाइल एटीएम पिन को नया बना सकते कर सकते हैं. नए ATM का Pin कैसे बनाये

घर पर ATM कैसे बनाएं ?

 अगर आप चाहते हैं कि आप को बैंक जाना है ना पड़े तो आप किसी भी बैंक के एटीएम को अपने घर से अप्लाई कर सकते हैं अगर आपका एटीएम खो हो गया है,

और अगर आप उस बैंक का मोबाइल एप या इंटरनेट बैंकिंग उपयोग कर रहे हैं तो आप आसानी से घर बैठे एटीएम को बना सकते हैं, सभी बैको के मोबाइल ऐप और internet बैंकिंग के अंदर नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने का ऑप्शन रहता है,

 अगर आपके पास मोबाइल एप या इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आप बैंक में जाकर अपने एटीएम को अप्लाई कर सकते हैं फॉर्म भरके के.

Mobile se Atm pin kaise बनाये ?

1- Internet banking या बैंक App से 

 अगर आप मोबाइल से एटीएम के पासवर्ड को बनाना चाहते हैं तो जिस बैंक का एटीएम है उसी बैंक का मोबाइल ऐप होना चाहिए internet बैंकिंग के माध्यम से भी आप मोबाइल से पासवर्ड बना सकते हैं,

2- Sms के द्वारा –

567676 पर भेजे –

PIN XXXX YYYY

XXXX कि जगह आपको ATM के आखिरी के 4 अंक लिखना है और YYYY कि जगह आपको Account Number के आखिरी के 4 अंक डालना है और 567676 पर Message भेजना है,

इसके बाद 4 अंकों का पिन आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा और 2 दिन के अंदर आपको किसी बैंक एटीएम में जाकर अपने पासवर्ड को बदल लेना है यह जो 4 अंकों का पिन आया है वह है आपका पासवर्ड है

ATM का Password कैसे बदले | atm ka password kaise बदले ?

ATM मशीन से Pin बदलना

1- ATM मशीन मे card लगाए,

2- Pin डाले,

3- Pin Change का Option होगा Click करें,

4- नया Pin बनाये.

एटीएम का पासवर्ड बदलने के लिए आपको एटीएम मशीन में जाना होगा, एटीएम मशीन में अपने कार्ड को लगाएंगे तो उसके बाद आपको पासवर्ड डालना है

एटीएम मशीन के अंदर उसके बाद एक ऑप्शन रहेगा PIN Change का, आप उस पर क्लिक करके भी अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं.

Internet Banking या बैंक App से pin बदलना –

1- Bank Website या app मे Login करें,

2- ATM Card Services पर click करें,

3- Forget pin पर click करें,

4- नया pin डाले,

5- OTP डाले. आपका Pin बदल जायेगा

नए ATM का Pin कैसे बनाये.

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

ATM मशीन से

Green PIN can be generated in following cases,

 अगर आपका ATM आपके पास है तो Atm मे जायें –

जब ग्राहक पिन भूल जाता है और अपने मौजूदा कार्ड के लिए पिन फिर से बनाना चाहता है तो –

Step 1 – किसी भी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में डेबिट कार्ड डालें और हटा दे,

Step 2 – भाषा चुने,

Step 3 – स्क्रीन पर निम्नलिखित दो विकल्प प्रदर्शित होंगे-

“Enter PIN” & “(Forgot / Create PIN) Green PIN”

इसको चुने “(Forgot / Create PIN) Green PIN” option on the screen.

Step 4 – स्क्रीन पर निम्नलिखित दो विकल्प प्रदर्शित होंगे-

Generate OTP”

“Validate OTP

कृपया स्क्रीन पर “Generate OTP” विकल्प चुनें और ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा। एक बार ओटीपी प्राप्त होने पर,

Step 5 – डेबिट कार्ड दोबारा डालें और हटाएं,

Step 6 – भाषा चुने,

Step 7 – स्क्रीन पर निम्नलिखित दो विकल्प प्रदर्शित होंगे-

“Enter PIN”

“(Forgot / Create PIN) Green PIN”

स्क्रीन पर “(Forget Pin/Pin Change ) Green Pin” विकल्प चुनें।

Step 8 –The following Two options will be displayed on the screen.

“Generate OTP”

“Validate OTP”

कृपया स्क्रीन पर “Validate OTP” विकल्प चुनें।  “Enter OTP” स्क्रीन पर 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और जारी रखें दबाएं।

Step 9 – अगली screen पर – “नया pin डाले”

नया पिन बनाने के लिए कृपया अपनी पसंद के कोई भी 4 अंक दर्ज करें

Step 10 – अगली screen पर – “नया Pin फिरसे डाले”

4 अंको का नया pin फिरसे डाले.

 “आपका Pin सफलता पूर्वक बदल गया है.”

Bank Of India के Atm का Password आप संदेश से भी बना सकते है. नए ATM का Pin कैसे बनाये

Sbi एटीएम का पासवर्ड कैसे बनाएं ?

एसबीआई के अंदर आप 4 तरीकों से एटीएम के पासवर्ड को बना सकते हैं

1- Yono Sbi App से,

2- internet banking से

3- SMS से,

4- ATM मशीन से

1- Yono Sbi App से PIN Generation –

A- Login करें Yono Sbi app मे,

B- Service Request पर click करे,

C- Atm/Debit Card पर Click करें,

D- Profile Password डाले,

E- Activate Card पर click करें,

F- CARD DETAILS डाले,

G- OTP डाले और ATM PIN बनाये,

2- INTERNET BANKING से ATM Pin Generation-

A- SBI Online Website मे ID-Password से login करें,

B- E-Services पर Click करें,

C- ATM Card Services पर click करें,

D- ATM Pin Generation

E- Validate के लिए Profile password या OTP का चुनाव करें,

F- debit account को Select करें,

G- Card no. Select करें, और submit पर click करें,

H- ATM Pin बनाये, Submit करें, दोबारा डाले और submit करें.

3- Sms से ATM Pin Generation –

A- SMS App खोले,

B- 567676 पर PIN XXXX YYYY लिखकर भेजे,

C- XXXX कि जगह आपको CARD के आखिरी के 4 अंक डालना है और YYYY कि जगह आपको ACCOUNT NUMBER के आखिरी के 4 अंक डालने है.

D- और 567676 पर भेज देना है 

E- अब आपके नंबर पर OTP के द्वारा pin आएगा, उस Pin को ATM मशीन मे 2 दिन के अंदर बदलना है.

आपका PIN बदलना है,

Pnb bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

1- SMS से – डुप्लीकेट डेबिट कार्ड पिन सेट करने के लिए स्वयं ओटीपी उत्पन्न करना पड़ता है 

 कृपया सक्रिय डेबिट कार्ड के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से DCPIN <space> card Number डालना है और 5607040 पर एसएमएस भेजें।

 आपके कार्ड/मोबाइल क्रेडेंशियल के सफल सत्यापन के तुरंत बाद, 72 घंटे की वैधता के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा,

 इस ओटीपी का उपयोग करके, किसी भी PNB एटीएम खाते के माध्यम से अपनी पसंद का डेबिट कार्ड पिन सेट कर सकते हैं।

2- ATM से

कृपया किसी भी पीएनबी एटीएम मशीन पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करें।

A- Green Pin पर क्लिक करें,

B- ग्रीन पिन विकल्प चुनें, एटीएम स्क्रीन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दिए गए 6 अंकों के ओटीपी को दर्ज करने के लिए प्रेरित करेगी।

C- 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और ओके दबाएं।

 D- एटीएम स्क्रीन आपको डेबिट कार्ड के पिन के रूप में अपनी पसंद की 4 अंकों की संख्या दर्ज करने के लिए प्रेरित करेगी और ओके दबाएं।

E-  कृपया पिन की पुष्टि के लिए वही 4 अंकों की संख्या दोबारा दर्ज करें।

F-  यदि दोनों मामलों में 4 अंकों की संख्या की प्रविष्टि मेल खाती है, तो सिस्टम इसे पिन के रूप में संग्रहीत करेगा और आपको एटीएम स्क्रीन पर पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।

 “धन्यवाद, आपका Pin सफलतापूर्वक बदल गया है”

Bank of Baroda का एटीएम पिन कैसे बनाए ?

1- Customer Care Number से – BOB Bank के Customer care number पर call करके ATM pin बना सकते है, IVR by calling on Toll free no. 1800 258 4455/1800 102 4455.

2- किसी भी बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम का उपयोग करके डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए नीचे दीं गई प्रोसेस को करें

 अपना डेबिट कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी एटीएम में डालें और स्क्रीन पर “Generate” विकल्प चुनें।

 अगली स्क्रीन पर, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त / ओटीपी दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

3- उपरोक्त विवरण की सफल प्रविष्टि पर, आपको अगली स्क्रीन पर वांछित डेबिट कार्ड पिन सेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।  एक बार सफलतापूर्वक सेट हो जाने पर, आपका डेबिट कार्ड उपयोग के लिए तैयार है।

Canara Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

Step 01) – Go to Official Website Of canara bank Login Page

Step 02) – Fill username or Password, and fill Captcha and Click Login

Step 03) – Now you are ‘Login’

Step 04) – click ‘QUICK Links’

Step 05) – select ‘Cards’

Step 06) – Click On ‘Instant Pin Generation’

Step 07) – Select card and Fill ‘Card Expiry’, And Click ‘Submit’

Step 08) – Verify With ‘OTP’ and Create 4 digit Pin Of Card.

Your Card Pin Change Successfully.

आप ATM से भी आप Canara ATM Pin बना सकते है.

Center Bank of India का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

 ग्राहक ग्रीन पिन जेनरेट कर सकते हैं

 1)सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम

 2) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मोबाइल बैंकिंग ऐप

 3)सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के माध्यम से जनरेशन ग्रीन पिन-दो चरण शामिल है

 चरण -1: ओटीपी जनरेशन-कार्ड धारक पिन सेट करने के लिए ओटीपी उत्पन्न करेंगे

  एटीएम में नया कार्ड डालें-भाषा चुनें

 1) विकल्प चुनें – “ग्रीन पिन”

 2) विकल्प चुनें – “ओटीपी जनरेशन”

 3) “पंजीकृत मोबाइल नंबर” दर्ज करें

 4) दर्ज करें “(सीआईएफ) ग्राहक पहचान संख्या” ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा

 यह ओटीपी 24 घंटे के लिए वैध होता है।  एक बार ओटीपी प्राप्त होने के बाद, ग्राहक पिन सेट करने के लिए नई प्रक्रिया शुरू करेगा।

चरण-2 : पिन सेट करें

  एटीएम में नया कार्ड डालें -भाषा चुनें

 1) विकल्प चुनें – “ग्रीन पिन”

 2) विकल्प चुनें – “पिन सेट करें”

 3) ओटीपी दर्ज करें और वांछित चार अंकों का पिन सेट करें

 4) नया पिन फिर से दर्ज करें और पुष्टि करें

 5) पुष्टि होने पर कार्ड TXN के लिए तैयार है और पिन जनरेट किया गया है।

 चरण-3 सेंट्रल बैंक के मोबाइल बैंकिंग/इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) के माध्यम से ग्रीन पिन सेट करने के चरण

 लॉगिन मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन / इंटरनेट बैंकिंग

 1) “डेबिट कार्ड सेवा” चुनें: फिर “ग्रीन पिन जनरेशन” चुनें

 2) सत्यापन के लिए कार्ड विवरण दर्ज करें और वांछित चार अंकों का पिन दर्ज करें।

 3) फिर से दर्ज करके चार अंकों के पिन की पुष्टि करें।

 4) मोबाइल बैंकिंग के लिए ट्रांजेक्शन पासवर्ड/टीपीआईएन दर्ज करें।

 5) प्रेस “आगे बढ़ें”

 6) ग्राहक को मोबाइल बैंकिंग / आईएनबी स्क्रीन में “सफलतापूर्वक हरा पिन सेट” संदेश प्राप्त होगा।  इस

 पिन अस्थायी है और किसी भी लेनदेन से पहले किसी भी बैंक के एटीएम का उपयोग करके बदला जा सकता है।

 7) किसी भी बैंक के एटीएम में पूरी की जाने वाली कार्यक्षमता

 a) एटीएम में नया कार्ड डालें-भाषा चुनें

 ख) मेनू से पिन परिवर्तन चुनें-> वर्तमान पिन दर्ज करें-> नया पिन दर्ज करें-> नए की पुष्टि करें

 पिन)

 एक बार पिन परिवर्तन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद कार्ड सक्रिय हो जाएगा और किसी भी लेनदेन के लिए तैयार हो जाएगा।

Axis Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

1- एक्सिस बैंक के एटीएम के माध्यम से अपना एटीएम डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते है 

 2- Axis Mobile Bank App के माध्यम से अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना

3-  internet Banking के माध्यम से अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना

4-  phone Banking के माध्यम से एटीएम डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना

1- एक्सिस बैंक के एटीएम के माध्यम से अपना एटीएम डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना 

Step1: एक्सिस बैंक के किसी भी एटीएम में अपना एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड डालें और स्क्रीन पर “पिन सेट करें” विकल्प चुनें।  इस विकल्प को चुनने पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है।

Step-2: अगली स्क्रीन पर, आपको खाता विवरण * (पंजीकृत मोबाइल नंबर, जन्म तिथि) और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Step-3: उपरोक्त विवरणों की सफल प्रविष्टि पर, आपको अगली स्क्रीन पर अपना वांछित पिन सेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Step-2: अगली स्क्रीन पर, आपको खाता विवरण दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा* (पंजीकृत मोबाइल नंबर, जन्म तिथि) और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त सक्रियण पासकोड.

2- Axis Mobile Bank App के माध्यम से अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना

Step-1: मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें और ऊपरी बाएँ कोने पर “home” बटन पर क्लिक करें।

Step-2: “bank” चुनें, उप मेनू से “सेवाएं” चुनें।

Step-3: “debit card” विकल्प चुनें और “सेट/रीसेट पिन” चुनें।

Step-4: अब अपना डेबिट कार्ड चुनें और 4 अंकों का पिन दर्ज करें, 4 अंकों का पिन फिर से दर्ज करें और एमपिन दर्ज करें।

 आपके डेबिट कार्ड का पिन आपके द्वारा सेट किए गए नए पिन में तुरंत बदल जाएगा।

3-  internet Banking के माध्यम से अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना

Step-1: मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें और ऊपरी बाएँ कोने पर “home” बटन पर क्लिक करें।

Step-2: अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें और “खाता” चुनें और उप-मेनू से “debit card” चुनें

Step-3: नया पिन दर्ज करें, नया पिन और कार्ड समाप्ति तिथि (YYMM) फिर से दर्ज करें, आपको अपने मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा। कृपया कोड दर्ज करें और पुष्टि करें।

4-  phone Banking के माध्यम से एटीएम डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना

Step-1: सक्रियण पासकोड प्राप्त करना

 कृपया बैंक में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से एक्सिस बैंक फोन बैंकिंग को 1860-419-5555/ 1860-500-5555 पर कॉल करें।

 “Option 1” (आपके बैंकिंग खाते की जानकारी के लिए) और उसके बाद “Option 4” (डेबिट कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए) चुनें, इसके बाद पिन जेनरेट करें विकल्प चुनें।

 कृपया विकल्प चुनें – “अपना सक्रियण पासकोड जेनरेट करने के लिए, कृपया 1 डायल करें”

 इसे पोस्ट करें, संकेत मिलने पर आपको अपना कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी

 आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तुरंत एक सक्रियण पासकोड भेजा जाएगा। कृपया ध्यान दें कि सक्रियण पासकोड आपका डेबिट कार्ड पिन नहीं है – यह एक मध्यस्थ संख्या है जो आपके डेबिट कार्ड पिन को उत्पन्न करने के लिए आवश्यक है। नए ATM का Pin कैसे बनाये

 Step-2: पिन सेट करने के लिए एक्टिवेशन पासकोड का उपयोग करें

 सक्रियण पासकोड की प्राप्ति के बाद, आपको बैंक में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से ग्राहक सेवा को फिर से डायल करना होगा।

 “Option1” (आपके बैंकिंग खाते की जानकारी के लिए) और उसके बाद “Option 4” (डेबिट कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए) चुनें, इसके बाद पिन जेनरेट करें विकल्प चुनें।

 इसे पोस्ट करें, संकेत मिलने पर आपको अपना कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी

 कृपया विकल्प “डायल 2 – यदि आप पहले ही अपना सक्रियण पासकोड प्राप्त कर चुके हैं” का चयन करें।

 इसे पोस्ट करें, संकेत मिलने पर आपको अपना कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि, जन्म तिथि और आपके मोबाइल पर प्राप्त पासकोड दर्ज करना होगा।

 आपका नया एटीएम पिन कॉल पर आपको सूचित किया जाएगा और साथ ही आपको एसएमएस के माध्यम से भी भेजा जाएगा।

HDFC bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

Step-1 मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करें और कार्ड पर क्लिक करें

Step-2 डेबिट कार्ड मेनू पर जाएं और “तत्काल पिन जनरेशन*” विकल्प चुनें

 Step-3 डेबिट कार्ड नंबर चुनें और एक नया डेबिट कार्ड पिन सेट करें

 Step-4 अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से प्रमाणित करें

 *यदि आप नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से तुरंत पिन सेट करने में असमर्थ हैं, तो कृपया अपना पिन सेट करने के लिए “पिन रीजनरेशन” विकल्प का उपयोग करें।

 1- नेटबैंकिंग के माध्यम से तुरंत नया पिन सेट करने के चरण

 Step-1,नेटबैंकिंग में लॉग इन करें और कार्ड टैब पर क्लिक करें

 Step-2 डेबिट कार्ड मेनू पर जाएं

 Step-3 अनुरोध टैब के अंतर्गत “तत्काल पिन जनरेशन*” चुनें

 Step-4 डेबिट कार्ड नंबर चुनें और एक नया डेबिट कार्ड पिन सेट करें

 Step-5 अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से प्रमाणित करें

 *यदि आप नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से तुरंत पिन सेट करने में असमर्थ हैं, तो कृपया अपना पिन सेट करने के लिए “पिन रीजनरेशन” विकल्प का उपयोग करें। नए ATM का Pin कैसे बनाये

 2- नेटबैंकिंग के माध्यम से पिन जनरेट करने के चरण

 Step-1 नेटबैंकिंग में लॉग इन करें और कार्ड टैब पर क्लिक करें

 Step-2 डेबिट कार्ड मेनू पर जाएं

 Step-3 अनुरोध टैब के अंतर्गत “पिन रीजनरेशन” चुनें और डेबिट कार्ड नंबर चुनें और जारी रखें

 Step-4 एक ‘कारण’ चुनें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने की पुष्टि करें

 Step-5 आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एक ओटीपी प्राप्त होगा

 Step-6 एचडीएफसी बैंक एटीएम में अपना डेबिट/एटीएम कार्ड डालें

 Step-7 भाषा चयन स्क्रीन के नीचे “वन टाइम पासवर्ड का उपयोग करके एक नया एटीएम पिन बनाएं” चुनें

 Step-8 एसएमएस द्वारा प्राप्त “6-अंकीय ओटीपी” इनपुट करें और ओके दबाएं

 Step-9 अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर टाइप करें और ओके दबाएं

 Step-10 अपनी पसंद का नया 4-अंकीय पिन दर्ज करें और पुष्टि करें

 यदि आप नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पिन सेट/पुन: उत्पन्न करने में असमर्थ हैं, तो कृपया फोनबैंकिंग को कॉल करें और एक नए पिन के लिए अनुरोध करें*

 *फोनबैंकिंग को कॉल करने से पहले कृपया अपना ग्राहक आईडी और टिन तैयार रखें।  यदि आप ‘ओटीपी पिन’ सुविधा के लिए पात्र नहीं हैं, तो आपके पंजीकृत डाक पते पर 4 अंकों का एक नया पिन भेजा जाएगा।

 वैकल्पिक रूप से, आप नए डेबिट कार्ड पिन के लिए अनुरोध करने के लिए पास की एचडीएफसी बैंक शाखा में भी जा सकते हैं।

ICICI bank का एटीएम पिन कैसे बनाए ?

1- imobile app: से

2- Internet Banking: से

3- ATM Machine: से

4- Customer Care: द्वारा

5- अगर ICICI Credit Card के लिए internet banking लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें

1- imobile app से :

 A- imobile app में लॉग इन करें और Services> card services> debit card pin जेनरेट करें पर क्लिक करें

 B- अपना खाता नंबर, डेबिट कार्ड नंबर चुनें और cvv दर्ज करें

 C- अपनी पसंद का 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें।  डेबिट कार्ड पिन की पुष्टि करें और ‘सबमिट’ करें।

2- Internet Banking से :

 अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपने आईसीआईसीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।  यूजर आईडी/पासवर्ड भूल गए? UserID प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें / अभी पासवर्ड जेनरेट करें

1- ‘My Card Pin’पर क्लिक करें

 2- डेबिट कार्ड पिन चुनें और ‘Generate Now” पर क्लिक करें

3- अपने खाते से जुड़े डेबिट कार्ड की सूची से अपना डेबिट कार्ड नंबर चुनें

 4- सिग्नेचर पैनल के पास कार्ड के पिछले हिस्से पर छपा 3 अंकों का CVV नंबर दर्ज करें

 कार्ड के पीछे मुद्रित ग्रिड मान दर्ज करें

 आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा

 पेज पर ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें अपना नया एटीएम पिन बनाएं और पुष्टि करें।

3- ATM: से

 निकटतम एटीएम पर जाएँ

1-  ‘Generate ATM PIN’ विकल्प चुनें और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें

2- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Yes’ चुनें

 3- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और ‘Yes’ चुनें

4-  “Already OTP” विकल्प चुनें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें

 5- अपनी पसंद का 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें और अपने नए एटीएम पिन की पुष्टि करें।

 4- Customer Care से :

 1- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हमारे कस्टमर केयर पर कॉल करें और ‘Bank Account’चुनें

2-  ‘Generate debit card Pin” विकल्प चुनें और अपना 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें

 3- निम्नलिखित विवरण दर्ज करें यानी कार्ड की समाप्ति तिथि, सीवीवी और प्राथमिक खाता धारक की जन्म तिथि

 4- अपनी पसंद का 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें।  डेबिट कार्ड पिन की पुष्टि करें और ‘Submit’ चुनें

 5- ‘Generate Pin” चुनें, विवरण दर्ज करें और पिन जनरेट करें। नए ATM का Pin कैसे बनाये

Union bank of india का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

आप 3 तरिके से UBI ATM का Pin Generate कर सकते है –

1- ATM से, 2- Umobile App 3- Internet Banking

IVR से (डुप्लीकेट एटीएम पिन जनरेशन)

 कृपया सुनिश्चित करें कि आप बैंक में अपने खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर से हमारे टोल फ्री नंबर पर कॉल कर रहे हैं और आपका एटीएम कार्ड सक्रिय होना चाहिए।

 अपनी पसंदीदा भाषा चुनें

 “Self Pin” जनरेशन के लिए “Option 3” चुनें।

 “डुप्लिकेट डेबिट कार्ड पिन जनरेशन” उत्पन्न करने के लिए “Option 2” के बाद

 कृपया अपना 15 अंकों का खाता संख्या दर्ज करें

 Confirm करने के लिए 1 दबाएं।

 पुनः दर्ज करने के लिए 2 दबाएं

 यह दो चरणों वाली प्रक्रिया है

 Step 1 पास कोड के लिए जनरेट करना है।

 Step 2 पासकोड की पुष्टि करना और डुप्लीकेट पिन जनरेट करना है।

 पासकोड के लिए जनरेट करने का विकल्प 1।

 कृपया अपना जन्मतिथि दर्ज करें।(DDMMYYYYY)

 कृपया अपना 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें।

 कृपया अपने डेबिट कार्ड की समाप्ति तिथि दर्ज करें (MMYY)

 प्रवेश मान्य।

 8 अंकों का पासकोड ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।

 नोट (पासकोड केवल 2 घंटे के लिए वैध है)।

 यदि आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अपना पास कोड प्राप्त हो गया है तो नंबर 1 दबाएं और डुप्लिकेट एटीएम पिन बनाने के लिए अपना पासकोड सत्यापित करना जारी रखें।

 कृपया अपना 8 अंकों का पासकोड दर्ज करें।

 कृपया अपने डेबिट कार्ड का 3 अंकों का सीवीवी नंबर दर्ज करें।

 कृपया 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें। (अपनी पसंद के अनुसार)।

 पुष्टि के लिए कृपया अपना नया 4 अंकों का पिन दोबारा दर्ज करें।

 आपका नया एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन गया है।

 यदि आपने पासकोड जनरेट करने के बाद अपना कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया है:

 फिर से टोल फ्री नंबर डायल करें और सेल्फ-पिन जनरेशन के लिए “विकल्प 3” और उसके बाद डुप्लीकेट डेबिट कार्ड पिन जनरेशन के लिए “विकल्प 2” चुनें।

 पासकोड की पुष्टि करने और डुप्लीकेट एटीएम पिन बनाने का विकल्प 2।

 कृपया अपने डेबिट कार्ड नंबर के 16 अंक दर्ज करें।

 कृपया अपना 8 अंकों का पासकोड दर्ज करें।

 कृपया अपने डेबिट कार्ड का 3 अंकों का सीवीवी नंबर दर्ज करें।

 कृपया 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें। (अपनी पसंद के अनुसार)।

 पुष्टि के लिए कृपया अपना नया 4 अंकों का पिन दोबारा दर्ज करें।

 आपका नया एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन गया है।

YES Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

Yes bank डेबिट कार्ड धारकों के लिए पिन जनरेशन एक सरल और परेशानी मुक्त प्रक्रिया है। Yes मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से पिन जनरेट करने के लिए step-by-step निर्देशों का पालन करना आसान है

 1- अपने yes bank मोबाइल ऐप में लॉग इन करें

2-  ऊपरी बाएँ मेनू से card पर टैप करें

 3- debit Card विकल्प चुनें

4-  आगे बढ़ने के लिए “Generate Pin” पर टैप करें

 5- उस कार्ड का चयन करें जिसके लिए आप पिन सेट करना चाहते हैं

 6- नया पिन दर्ज करें और पुष्टि करने के लिए पुनः दर्ज करें

 7- अपना mpin दर्ज करके प्रक्रिया पूरी करें. नए ATM Card का Pin कैसे बनाये

Kotak Mahindra Bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

1- Kotak Mahindra Bank कि Website मे जाये,

2- Card Type Select करें – Debit, Credit or Forex card

3- Debit Card Select करें,

4- Visa, Master, Rupay select करें अगर आपके Visa का card है तो visa Select करें,

5- Card No. डाले, Expiry date डाले, CVV डाले और नया Pin डाले, और Confirm पर Click करें,

6- OTP से Verify करें, आपका Pin Set हो जायेगा.

Read more –

1- Transfer Phonepe Wallet Balance to bank account

2- Flipkart का Refund कैसे ले ?

IDFC first bank का एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

हालांकि आपके ATM के साथ आपका Pin लिफाफा मे साथ मे आता है आप अपने Pin को बदल सकते है,

1- ATM से,

2- internet banking से,

3- Phone banking से,

1- ATM से –

1- बैंक द्वारा भेजे गए लिफाफा को खोले ।

2- आपका चार अंकों का पिन और डेबिट कार्ड होता है।

3- एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड डालें।

4- बैंक द्वारा प्रदान किया गया डेबिट कार्ड नंबर और एटीएम पिन इनपुट करें।

5- नया एटीएम पिन बनाएं।

2- Internet Banking से,

1- अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल में लॉग इन करें।

2-  गेटवे में, “debit card” अनुभाग देखें।

3-  फिर, ड्रॉप-डाउन मेनू से “generate Pin” या “creat Pin” पढ़ने वाले किसी भी विकल्प का चयन करें।

 4- जब आप विकल्प चुनते हैं तो वेबसाइट आपको अपने डेबिट कार्ड को पंजीकृत करने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करेगी।

5- एटीएम स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने डेबिट कार्ड को ऑनलाइन सक्रिय करें।

3- Phone Banking  से,

1- अपने बैंक के फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करें।

 2- अपने बैंक के ग्राहक सेवा कर्मचारी से बात करें।

 एक बार कनेक्ट होने के बाद, अपने डेबिट कार्ड को सक्रिय करने के लिए फोन कॉल के दौरान आपको दिए गए निर्देशों का पालन करें। नए ATM का Pin कैसे बनाये

Share This Article
12 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version