Google Web Story Me Music Kaise Lagaye

Google Web Story Me Music Kaise Lagaye, Google Web Story में Music लगाना बहुत ही आसान है, आप अपनी Google Web Story मे Music को लगाकर Web Story को एक नया रूप दे सकते है.

Google Web Story Me Music Kaise Lagaye

अगर आप Google Web Story में Music को लगाना चाहते हैं तो आप 2 तरीकों से Google Web Story में Music लगा सकते हैं, एक तो आप Single Slide के लिए Music लगा सकते हैं, अगर आप नहीं जानते है कि Web Story क्या है ? और Web Story कैसे बनाते है ? तो यहाँ Click करके जान सकते है, Read in English

आप अलग-अलग Slides के लिए अलग-अलग Music लगा सकते हैं या फिर आप सभी slides पर एक ही Music को लगा सकते हैं तो इन 2 तरीकों से आप पर Music लगा सकते हैं, आइये विस्तार से समझते है.

How to Add Music On Google Web Story

हम Web Story मे Music को 2 जगह पर लगाएगे और अपनी Web Story को और भी User-Friendly बनायेगे, ताकि हमारी Web Story को Google अधिक से अधिक लोगो को दिखाए,

01 – Web Story कि एक Slide मे Music लगाना,

01 – Web Story कि सभी Slides मे Music लगाना.

Google Web Story Ki Kisi Ek Slide पर Music Kaise Lagaye

1 – Google Web Story के Dashboard मे जाए,

2 – जिस Web Story मे Music लगाना चाहते है उस पर click करें,

3 – Editor पर Background Image पर Click करें,

4 – Right साइड मे नीचे Scroll करें,

5 – Upload an Music file का Option मिलेगा उस पर Click करें, Aur Add करें, (*ध्यान दे कि Audio File ठीक होनी चाहिए .mp3 फॉर्मेट मे)

6 – Done आपकी एक Slide मे Music लग चुका है.

अगर आप चाहते है कि सभी Slides के लिए एक ही Music लग जाए तब आपको नीचे पड़ना होगा.

Google Web Story Ki Sabhi Slides Me Music Kaise Lagaye

अगर आप एक पूरी Web Story पर या सभी Slides पर एक ही Music लगाना चाहते है तो आप लगा सकते है नीचे दीं गई Process के माध्यम से,

1 – Google Web Story के Dashboard मे जाए,

2 – जिस Web Story पर Music लगाना चाहते है उस पर Click करें, Editor खुल जायेगा,

3 – Right Side मे Document का Option होगा उस पर Click करें,

Google Web Story Me Music Kaise Lagaye
Google Web Story Me Music Kaise Lagaye

4 – नीचे Scroll करें, Background Music के Option पर Click करें,

5 – अगर Audio File Uploaded है तो Media Library मे से Select करें, अगर Audio File नहीं है तो Upload Media पर Click करके Upload करें, और Insert कर दे. (*ध्यान दे कि Audio File ठीक होनी चाहिए .mp3 फॉर्मेट मे)

Google Web Story Me Music Kaise Lagaye
Google Web Story Me Music Kaise Lagaye

6 – अब आपकी Web Story कि सभी Slides पर एक ही Music लग चुका है.

अब आ इसको Publish कर सकते है और Test करके देख सकते है कि Music लगा है या नहीं, अगर Music ना सुनाई दे तो ऊपर Sound के Option पर Click कर दे या Unmute कर दे.

Conclusion

हमने सीखा कि कैसे हम Google Web Story मे Music लगा सकते है दोनों जगह पर, Single Slide परऔर सभी Slides पर, अगर आपको अभी भी कुछ समस्या है तो आप Comment कर सकते है हमारी Team आपकी पूरी Help करेंगी, धन्यवाद.