Google AdSense kya hai aur ye kaise kam karta hai aur account kaise banaye, गूगल एडसेंस क्या है, Google Adsense earn money
अगर आप एक ब्लॉगर हैं आपको गूगल ऐडसेंस के बारे में जानकारी जरूर होगी गूगल ऐडसेंस एक प्रकार से आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का माध्यम है क्योंकि जो भी पैसा आप अपने ब्लॉग से कमाते हैं तो उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपके पास Google AdSense होना आवश्यक है I
ऐसे में अगर आप new वेबसाइट बना रहे हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस क्या है और कैसे बनाएंगे उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी होनी चाहिए अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-
Google AdSense kya hai
गूगल ऐडसेंस गूगल कंपनी की advertising services है I इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग या युटुब से पैसे कमा सकते हैं आसान शब्दों में समझे तो अगर आपके पास खुद का कोई ब्लॉग है तो उसे पैसे कमाने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट बना होगा,

क्योंकि जब आपकी वेबसाइट पैसे कमाने लायक होगी तो आप जितने भी पैसे अपनी वेबसाइट से कमाएंगे उन पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपके पास गूगल ऐडसेंस का होना आवश्यक है I
Adsense Payment: आखिर क्यों नहीं आ रही है Adsense कि Payment ?
blogger Website पर Google Adsense Approval कैसे ले ?
Google AdSense account काम कैसे करता है?
Google AdSense अकाउंट काम कैसे करता है तो हम आपको बता दें कि जब आप किसी ब्लॉग या यूट्यूब पर काम करते हैं और आपका ब्लॉगर युटुब पैसे कमाने के स्थिति में पहुंच जाता है तो ऐसे में आपके पास गूगल ऐडसेंस अकाउंट का होना आवश्यक है
तभी जाकर आप अपने पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे उदाहरण के लिए आप ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए कि आप की लोन कैटेगरी पर वेबसाइट है तो वहां पर एसबीआई पर्सनल लोन संबंधित विज्ञापन आएंगे क्योंकि जिस niche पर आपकी वेबसाइट होगी,
उस nitch संबंधित ही विज्ञापन गूगल आप के वेबसाइट पर दिखाएगा ऐसे में एसबीआई. advertiser होगा और जो विज्ञापन दिखाएगा उसे publisher कहा जाएगा अब आपको समझ में आ जाएगा कि गूगल ऐडसेंस काम कैसे करता है I

Google AdSense अकाउंट कैसे बनाएंगे
गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल ऐडसेंस लिखना होगा सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- अब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी यहां पर आपको नीचे की तरफ गेट स्टार्ट का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको आपको अपना जीमेल आईडी यहां पर है सिलेक्ट करना होगा जिसके माध्यम से आप गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाएंगे
- नीचे की तरफ ब्लॉग या युटुब चैनल का link का विवरण आपको देना होगा
- अब आपको Country को सेलेक्ट कर लें
- इसके बाद गूगल की Terms And Condition को Accept करके Start Using AdSense के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे I
- इसके बाद आपको यहां पर पर्सनल जानकारी का विवरण देना होगा
- जिसके बाद आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा I
[sp_easyaccordion id=”28496″]