दोस्तों blogger Website पर Google Adsense Approval कैसे ले आज हम आपको बतायेगे बिल्कुल Free बिना Custom Domain के भी App Adsense Approval कैसे ले सकते है, मैं अपने अनुभव के अनुसार आपको बताऊंगा कि Blogger या blogsport.com पर Adsense Approval कैसे लिया जाता है, Blogger की वेबसाइट पर आप Adsense Approval कैसे ले सकते हैं आइए जानते हैं एक-एक करके आपको Step By Step बतायेगे.
दोस्तों .blogspot.com पर भी आप आसानी से Adsense Approval ले सकेगे, कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर आपको ध्यान देने कि जरूरत है, आप Free .blogspot.com आसानी से Adsense Approval ले सकते है, मेने स्वयं Free Blogger पर Adsense Approval लिया है.
अगर बिना 1₹ भी लगाए Free Blogger पर काम करना चाहते है, और अगर आप मेहनत कर सकते है तो ही पूरी जानकरी पड़े, कोई पैसा डबल वाली स्कीम नहीं है, लेकिन आप Free Blogger पर आसानी से Adsense Approval ले सकते हो.

Contents
- 1 blogger Website पर Google Adsense Approval कैसे ले ?
- 2 Blogger पर Adsense Approval कैसे ले New Update
- 3 blogspot.com पर Adsense Approval 2022 ?
- 4 Blogger पर Adsense Approval के लिए कितना Traffic होना चाहिए
- 5 blogger पर Adsense Approval लेने कि कुछ Tips
- 6 blogger Website पर Google Adsense Approval कैसे ले Faqs
blogger Website पर Google Adsense Approval कैसे ले ?
दोस्तों मे आपको Step by Step बताउगा उसके बाद उनका वर्णन करुँगा, आइये Steps जानते है
- आपके पास एक Active Adsense होना चाहिए या बनाये जो पूर्ण तरह Active हो,
- उसके बाद आप free Blogger पर एक Blog बनाये,
- उस Blog को Customize करे,
- उस Blog पर Medium UI Theme लगाए,
- उस Blog पर 30 Post Original होनी चाहिए,
- हर एक Post मे 1500 Word होने चाहिए,
- उस Blog मे Privacy Policy, Terms and Conditions आदि जैसी Pages बनाये,
- उस Blog को Search Console मे Add करे,
- वह Blog 2 महीने पुराना होना चाहिए,
- अब Active Adsense मे उस Blog को लगाए,
- उसका Adsense Code Blog मे लगाए,
- आपको Adsense Approval 48 घंटो मे मिल जायेगा.
दोस्तों अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते हो तो आपको Adsense Approval मिल जाएगा आपके Free Blogger Blog के ऊपर मैं आपको गारंटी दे सकता हूं इस बात की, आइये अब मे इन सभी Points को विस्तारपूर्वक बताता हूँ.

1 आपके पास एक Active Adsense होना चाहिए
मैं बात कर रहा हूं एक ऐसे Adsense की जो पूरी तरह से Activate हो, चल रहा हो, हो सकता है कि आपके पास में कोई दूसरी वेबसाइट है उस पर अप्रूवल है, उसी के Adsense मे आप अपने ब्लॉग को उसी Adsense में लगा सकते हैं आपको 100%* मिल जाएगा, अगर वाकि के Points Follow हो रहे है तो.

या फिर अगर आपका कोई YouTube का Channel है और उस Channel के Adsense मे आप अपने Blogger के Website को लगा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि आपकी ब्लॉगर के वेबसाइट के अंदर 30 पोस्ट होने चाहिए और वाकि के पॉइंट भी Follow होने चाहिए.
2 Free Blogger पर Blog कैसे बनाये
A – दोस्तों अब आपको Free Blogger पर .blogspot.com पर एक Blog बनाना और उस पर Medium ui Theme को लगाना है, उसके बाद आपको उस Theme को Customisation करना होंगा,

B – Theme को Customize करते वक्त आपको अपने ब्लॉक के अंदर जरूरी pages को भी डालना है जैसे कि Primacy Policy Terms And Conditions, Disclaimer, Contact Us और भी.
C – Blogger मे Setting मे जाकर Sitemap, Robot.txt, Custom Robot Header Tags, आदि चीज़ो को डाले,
D – Propper तरिके से Menus बनाये,
E – ध्यान रहे कि Blog मे कोई भी ऐसा लिंक नहीं होना चाहिए जो खाली हो, मतलब कि कोई भी लिंक टूटा नहीं हो,
F – आपके Blog पर कम से कम 30 Post होनी चाहिए, उन सभी Article मे 1500 शब्द होने चाहिए, हर एक Article मे Images, और वो इमेज 30 kb होनी चाहिए और Images Original होनी चाहिए,
3 Blog को Search Console मे कैसे लगाए
A – दोस्तों सबसे पहले आपको Search Console कि Site पर जाना है, Verify करे, और Sitemap को डाले

Verification के लिए आप HTML Code को डालोगे अपनी Site मे तो आपका Verification हो जायेगा, उसके बाद आप Sitemap को Update करोगे.
4 – Blogger blog कितना पुराना होना चाहिए
दोस्तों आपका ब्लॉग 2 महीने पुराना होना चाहिए जब तक आप यह पूरा काम करोगे तब तक आपके 2 महीने भी पूरे हो जाएंगे, उसके बाद आप Adsense को Apply करोगे तो आपको Adsense Approval मिल जाएगा.

Google एक ब्लॉग को 2 महीने पुराना इसलिए बोलता है क्योंकि जब आप अपनी Post को Publish करते हो अपने Blog के ऊपर तो उसको Index होने में या Rank होने मे समय लगता है तो Google आपकी क्वालिटी को देखता है,
आपके Content को देखता है उसके बाद ही आपको Adsense Approval देता है गूगल देखता है कि आपकी पोस्ट जो लिखे हुए है, या फिर आपके Blog पर डाले हुए हैं तो वह Index है या नहीं है वह google देखता है, इसके बाद ही आपके Blog पर Google Adsense Approval देता है.
Website को पुराने Adsense मे क्यों लगाए
दोस्तों एक नए Blogger Blog को हमें एक पुराने Adsense में ही लगाना चाहिए क्योंकि Free Blogger के ऊपर Adsense कम मिलता है अगर आपका Content सही है तो ही मिल पाता है,
अगर आप जल्द से जल्द Adsense लेना चाहते हैं तो अपने Free Blogger Blog पर तो आपको पुराने Active Adsense में जो पूरी तरीके से Active है, चल रहा है उसी Adsense में आपको लगाना है,

या फिर आप पहले अपने Adsense Account को Activate कर ले उसके बाद ही आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को ऐडसेंस में लगाएं और ध्यान रहे हैं कि अगर आप Adsense बना रहे हैं तो एक ऐसा Adsense बनाएं जो कि एकदम Fresh हो आप नए नाम से, नये Phone No. से Adsense को बनाएं.
Blogger पर Adsense Approval कैसे ले New Update
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि Google Adsense और Blogger दोनों ही Google के ही Product हैं और Blogger, Free है, आपको Hosting का और Domain का पैसा देने की जरूरत नहीं है अगर आप .blogspot.com उपयोग कर रहे हैं तो,
लेकिन Blogger के अंदर हमें कम Features देखने को मिलते हैं जो कि बिल्कुल फ्री है गूगल की तरफ से आपको ₹1 भी देने की जरूरत नहीं है लेकिन मैं बात करूं Adsense Approval कि,

लोग क्या करते हैं कि Blogger website Free होने के कारण उस पर लोग काम नहीं करते हैं लोग सोचते कि Free है जब मन चाहे जब तक करेंगे तो लोग Regular काम नहीं करते हैं इस कारण से Adsense Approval नहीं ले पाते हैं,
और Google कि Adsense Team भी Approval नहीं देती है लोग सोचते होंगे कि Blogger और Adsense एक ही कंपनी गूगल का है तो फिर क्यों Adsense नहीं मिलता है ? एक ही कारण है कि Google के नियम एवं शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है इसलिए blogger Website पर Google Adsense Approval नहीं मिलता है.
blogspot.com पर Adsense Approval 2022 ?
Google Adsense के एकदम Latest Update के अनुसार blogspot.com भी Adsense Approval मिलता है 100% मुझे भी मिला है और कई सारे लोगों को मिला है, Google ने खुद कहा है कि हम सभी Domains पर ऐडसेंस अप्रूवल देते हैं,

चाहे वह blogspot.com ही क्यों ना हो लेकिन हमारी नियम एवं शर्तों का पालन भी होना चाहिए और आपका Content भी Quality वाला होना चाहिए तो ही आपको blogger Website पर Google Adsense Approval मिलता है.
Blogger पर Adsense Approval के लिए कितना Traffic होना चाहिए
दोस्तों Google Adsense के Terms मे कही पर भी Traffic का जिक्र नहीं किया गया है, Adsense Approval लेने के लिए Traffic कि जरूरत नहीं है , 0 traffic मे Adsense का Approval मिल जाता है, बस आपकी Post Google मे Index होनी चाहिए,

blogspot.com पर भी Adsense Approval लेने के लिए 0 Traffic मे आप Approval ले सकते है, Traffic को Set नहीं किया गया है Adsense Approval लेने के लिए.
Blogger Blog पर Adsense Approval लेने कि Tips & Trick
हालांकि Blogger पर Adsense Approval या किसी भी वो Website पर Adsense Approval लेने के लिए कोई Tips Ticks काम नहीं करती है, हां Tips तो काम करती है
लेकिन Trick काम नहीं करती है क्योंकि गूगल है और यहाँ Tips को समझता है तो मैं कुछ आपको tips दूंगा site मे Implement करोगे तो आपको Adsense Approval मिल जाएगा.
blogger पर Adsense Approval लेने कि कुछ Tips
- Blogger Blog पर 30-40 Post डाले जिनमे 1500 शब्द हो,
- Active Adsense मे Blogger Site को लगाए,
- हर एक Article को Index करवाए,
- Pages कि Speed ठीक करे,
- अच्छी Theme का उपयोग करे,
- Daily एक Post डाले.
- Google News का Approval ले.
अगर आप इन सभी तरीको को अपनाते हो तो आपको 48 घंटो मे blogger Website पर Google Adsense Approval मिल जायेगा.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने विस्तार से जाना कि कैसे blogger Website पर Google Adsense Approval कैसे ले, अगर आप ये सभी Tips अपनी site मे Implement करते हो तो आपको Adsense का Approval मिल जायेगा अगर आपको कोई Error आता है तो आप हमें नीचे Comment कर सकते हो, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे, लोगो के साथ साथ भी कर देना, और Comment जरूर करे.
blogger Website पर Google Adsense Approval कैसे ले Faqs
blogger पर Adsense Approval लेने कि कुछ Tips
- Blogger Blog पर 30-40 Post डाले जिनमे 1500 शब्द हो,
- Active Adsense मे Blogger Site को लगाए,
- हर एक Article को Index करवाए,
- Pages कि Speed ठीक करे,
- अच्छी Theme का उपयोग करे,
- Daily एक Post डाले.
Blogger blog कितना पुराना होना चाहिए
आपका ब्लॉग 2 महीने पुराना होना चाहिए जब तक आप यह पूरा काम करोगे तब तक आपके 2 महीने भी पूरे हो जाएंगे, उसके बाद आप Adsense को Apply करोगे तो आपको Adsense Approval मिल जाएगा.
blogspot.com पर Adsense Approval
Google Adsense के एकदम Latest Update के अनुसार blogspot.com भी Adsense Approval मिलता है 100% मुझे भी मिला है और कई सारे लोगों को मिला है, Google ने खुद कहा है कि हम सभी Domains पर ऐडसेंस अप्रूवल देते हैं,
Blogger site पर Approval क्यों नहीं मिला मुझे ?
Blogger website Free होने के कारण उस पर लोग काम नहीं करते हैं लोग सोचते कि Free है जब मन चाहे जब तक करेंगे तो लोग Regular काम नहीं करते हैं इस कारण से Adsense Approval नहीं ले पाते हैं
Whenever I read your articles, I like it very much, you keep writing articles like this.
Thank You
Wow your article is very nice and your Google Adsense Approve Kaise Kare information is very helpful i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much
Contact our platform ns article to know about blogging and how to earn money.