Google Mera Naam Kya Hai? | गूगल मेरा नाम क्या है ?

गूगल मेरा नाम क्या है? | Google Mera Naam Kya Hai?, google mera name, गूगल मेरा नाम.

अगर आप भी इंटरनेट पर Google Mera name kya Hai आज करते हैं तो आप को मैं आज इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दूंगा इसलिए आप आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी

Google Mera Naam Kya Hai? 

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन है और इसके द्वारा आप किसी भी चीज के बारे में जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में गूगल के द्वारा google Assistant आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से अगर आप अपना नाम पूछेंगे तो आसानी से वह आपका नाम बता देगा  ऐसे में आपने कभी इसके माध्यम से अपना नाम या अपने भाई का नाम पूछने के आप कोशिश किए हैं अगर आप नहीं किए हैं तो आज ही ट्राई करें आपको इसका सटीक और फास्ट जवाब मिलेगा पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़ी है

Google Assistant क्या है?

Google Assistant प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से अगर आप कोई भी सवाल पूछते हैं तो उसका बिल्कुल सही जवाब मिलता है यही वजह है कि आज अधिकांश लोग इसका इस्तेमाल सवाल जवाब पूछने के लिए कर रहे हैं क्योंकि इसमें आपको कोई भी चीज लिखने की जरूरत नहीं है बल्कि आप केवल मुंह से ही कोई भी सवाल पूछेंगे तो उसका आंसर आपके सामने आ जाएगा

Google Assistant विशेषताएं क्या है?

Set a Reminder :-

इसके माध्यम से आप कोई भी काम करने का एक अपना निश्चित समय अपने मुताबिक यहां पर सेट कर सकते हैं उदाहरण के लिए मान लीजिए कि अगर आपको कहीं पर जरूरी मीटिंग या स्कूल जाना है तो आप इसके माध्यम से एक समय निश्चित कर लेंगे और जैसे समय आएगा आपके बाहर जाने का आपको यह याद दिलाएगा कि आपको आज कितने बजे जाना है यह काफी कमाल features है

Google Mera Naam Kya Hai
Google Mera Naam Kya Hai

Set a Alarm :-

इसके माध्यम से आप अलार्म सेट कर सकते हैं यानी अगर आपको आज 6:00 बजे कहीं पर जाना है तो आप यहां पर 6:00 बजे का टाइम सेट करेंगे जैसे ही 6:00 बजेंगे अलार्म बजना शुरू हो जाएगा जिससे आपकी नींद खुल जाएगी और आप जहां भी जाना चाहते हैं वहां पर पहुंचने में आपको लेट नहीं होगी I 

Message और Call करें :- 

आप इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को कॉल या मैसेज कर सकते हैं उसके लिए आपके मोबाइल में कांटेक्ट लिस्ट को इस एप्स के साथ जोड़ना होगा तभी जाकर आप किसी व्यक्ति को इस के माध्यम से मैसेज या कॉलिंग कर पाएंगे

नोटिफिकेशन्स को पढ़ना या न्यूज़ पढ़ना :- 

मोबाइल में अगर कोई भी नोटिफिकेशन को पढ़ना है तो इसके लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को ऑन करना होगा तभी जाकर आप पर नोटिफिकेशन या कोई भी न्यूज़ में मोबाइल में पढ़ पाएंगे

ओपन एप्प :

इसके माध्यम से अपने मोबाइल के सभी एप्स को ओपन कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल इसके माध्यम से उस एप्स का नाम बोलना है फिर आपके सामने उस एप्स का विवरण आ जाएगा और आप उसे आसानी से ओपन कर लेंगे I 

प्ले म्यूजिक :-

 आप म्यूजिक सुनने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं तो आप इसके द्वारा आप अपना कोई भी फेवरेट म्यूजिक इसके लिए सुन सकते हैं इसके लिए आपको उस गाने को केवल बोलना होगा फिर आपके सामने गाना अपने आप आ जाएगा और आप उसे आप Play कर आसानी से सुन पाएंगे I 

Weather :- 

मौसम संबंधित अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल इसके सेटिंग्स ऑप्शन में जाना है और वहां पर आपको वेदर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप अपना लोकेशन चुने गए जिसके बाद आपके इलाके का मौसम का पूरा विवरण आप घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे

OTP क्या है? – जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
OTP क्या है? – जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

गूगल असिस्टेंट से पूछें की “मेरा नाम क्या है” ?

अगर आप इसके माध्यम से मेरा नाम क्या है पूछना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण कर कर आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं

  • सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट एप्प को ओपन करें।
  • जिसके बाद प्रश्न पूछने का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • अपने यहां पर बोलकर और लिखकर दोनों से पूछ सकते हैं आपके ऊपर निर्भर करता है
  • उदाहरण के लिए अगर आपका नाम विनोद है तो आप गूगल से पूछेंगे कि मेरा नाम क्या है
  • इसके बाद आपका नाम यहां पर स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा I 

Google Assistant के द्वारा नाम कैसे बदलेंगे

गूगल असिस्टेंट की सहयता से आप अपना नाम भी बदल सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट से आपको बोलना होगा कि मेरा नाम बदल दे इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको दे

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल असिस्टेंट को करेंगे
  • के बाद आपको यहां पर बोलना होगा कि नाम बदल दीजिए
  • के बाद गूगल अस्सिटेंट आप से पूछेगा ओके आपको क्या कह कर बुलाऊं तब आपको वह नाम बताना है जिस नाम को आप यहां पर सेट करना चाहते हैं
  • इसके बाद  गूगल असिस्टेंट की तरफ से “You’d like me to call you by the name suresh Shah. is that right ?” का रिप्लाई आएगा।
  • जिसके बाद आपको हां कहना है
  • आपके हाँ कहने पर गूगल असिस्टेंट के द्वारा आपका नाम बदल दिया जायेगा।
  • इस तरह से आप अपना नाम गूगल अस्सिटेंट से बदलवा सकते हैं I 

गूगल असिस्टेंट और कौन-कौन से सवाल पूछे जा सकते हैं

  • गूगल मेरी डेट ऑफ़ बर्थ क्या है ?
  • गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है ?
  • गूगल मेरे पिता/माता जी नाम क्या है ?
  • गूगल मेरा पता क्या है ?
  • गूगल मैं कौन हूँ मेरे बारे में बताओ ?
  • गूगल मेरे भाई/बहन का नाम क्या है ?
  • गूगल मेरे पति/पत्नी का नाम क्या है ?
  • गूगल बताओं आज के मौसम का हाल ?
  • गूगल बताओ मेरा जन्म स्थान क्या है ?
  • राजस्थान के मौसम के बारे में बताओ ?

स्वदेश स्किल कार्ड योजना क्या है 2023

Tall Win Life से पैसे कैसे कमाए ? 2023

[sp_easyaccordion id=”32901″]