SAMSUNG ने भारत मे लॉन्च किया 5G स्मार्ट फ़ोन GALAXY F14,6000mAh की बैटरी के साथ ये होंगे फीचर्स

Emka News
4 Min Read
emka news whatsapp group

SAMSUNG ने भारत मे लॉन्च किया 5G स्मार्ट फ़ोन GALAXY F14,6000mAh की बैटरी के साथ ये होंगे फीचर्स 

inline single

SAMSUNG ने लॉन्च किया 5G स्मार्ट फ़ोन GALAXY F14 बहुत जल्द ही होगा मार्केट मे रिलीज़। Samsung F14 की लुक आपको बहुत ही पसंद आने बाला है।इसकी बैटरी एवं कैमरा होगा शानदार। कैमरा फ़ोन ग्राहकों के लिए होगा खास।

Samsung Galaxy F14 की फीचर की बात की जाय तो इसके फीचर बहुत ही शानदार होने बाले है। Samsung Galaxy F14 यह 5G लॉन्च होगा। यह इंडिया मे सपोर्ट  करेगा। Samsung F14 के प्रोसेसर की बात करें तो यह samsung exynos 1330का है। साथ मे यह ओक्टकोर 2.4GHz का होगा।इसकी स्टोरेज 4GB रेम एवं 128GB रोम होगी।

Samsung F14मे कैमरा बहुत ही अच्छा होने बाला है। जो की ड्यूल सेंटप का होगा इसमें रियर कैमरा 50MPका होगा वही सेल्फी कैमरा 13MP का होगा।

inline single

इसकी खास बात यह है की इसमें  जिसमे की LED फ़्लैश होगी। Samsung F14मे बैटरी बैकअप बहुत ही शानदार होगा। इसकी बैटरी 6000mAh की होंगी। इसमें 25W का फ़ास्ट मूविंग चार्जर होगा। इसकी चार्जर पिन टाइप सी होने वाली है। Samsung F14 की डिस्प्ले li-ion टाइप की होंगी। इसकी लम्बाई 6.6इंच की होगी। वही इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होने बाला है। इसकी नेटवर्क कनेक्ट विटी की बात करे तो यह ड्यूल सिम कार्ड मे होगा इसमें आप दोनों सिम को 5G.मे उसे कर सकते है वही यह 4G सपोर्ट भी करेगा।

SAMSUNG F14 के फीचर्स

परफॉरमेंस एवं प्रोसेसर: Samsung F14के परफॉरमेंस की बात करें तो इसकी स्टोरेज बहुत ही अच्छी होगी इसमें प्रोसेसर exynos 1330 का होगा। इसके साथ मे ही इसमें ओक्टकोर 2.2 Gz का भी शामिल होगा।

inline single

डिस्प्ले: Samsung F14की डिस्प्ले बहुत ही स्मूथ होंगी जो की li-ion टाइप की होंगी। इसकी लम्बाई 6.6 इंच की होंगी वही इसका रिफ्रेश रेट 90Gz का होने बाला है

लुक: Samsung F14 का लुक बहुत ही शानदार होगा इसका ड्यूल कैमरा सेंटप इसमें चार चाँद लगाने बाला है। इसकी हाईट 166.8mm होंगी वही इसकी विदत्त 77. 2mm है इसका वेट 205 ग्राम है इसमें दो कलर होंगे। पहला कलर  ग्रीन होगा वही दूसरा कलर omg ब्लैक होने बक है।

inline single

बैटरी: Samsung F14 की बैटरी 6000mAh की होंगी। जिसमे आपको 25W का फ़ास्ट मूविंग चार्जर होगा जिसकी पिन टाइप सी होंगी।

कैमरा: Samsung F14 का कैमरा ड्यूल सेंटप का होगा। जिसमे 2कैमरा होंगे । इसका मैन कैमरा 50MP का होगा, वही सेल्फी कैमरा 13MP का है। इसमें LED फ़्लैश भी होंगी।

inline single

नेटवर्क कनेक्टविटी: Samsung F14भारत मे 5G होने बाला है। Samsung A34 भारत मे 4G,5G, सपोर्ट करेगा।

Samsung F14 भारत मे 30 मार्च 2023 को लॉन्च हो चुका है, लेकिन यह भारतीय बाजार मे 25 अप्रैल 2023 से सेलिंग के लिए उपलब्ध होगा। Samsung F14 की क़ीमत 14 हजार 990 रूपये है।

inline single
Galaxy f14
samsung f14

डिटेल्स इन शॉर्ट 

प्रोसेसर

  • Samsung exynos 1330
  • Octacore 2. 2Gz

डिस्प्ले

inline single
  • Li-ion सुपर टाइप स्क्रीन 
  • 6.6 इंच
  • 90 रिफ्रेश रेट

कैमरा

  • ड्यूल कैमरा सेंटप
  • LED फ़्लैश
  • 54MP कैमरा रियल
  • 13MP सेल्फी कैमरा

बैटरी

inline single
  • 6000mAh बैटरी
  • 25W चार्जर
  • टाइप सी पिन 

नेटवर्क एवं कनेक्टविटी

  • 5G सपोर्ट
  • 4G एवं 3G सपोर्ट

VIVO ने लॉन्च किया 20000 से कम प्राइस पर 5G स्मार्टफोन VIVO T2 कैमरा एवं बैटरी के साथ ऐसे है फीचर्स

inline single

VIVO X 90 की भारत मे धमाकेदार एंट्री शानदार प्रोसेसर एवं कैमरा के साथ 59999 की क़ीमत से शुरु

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment