UP Bhu-Naksha online search & dowload। यूपी भू-नक्शा ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड कैसे करें।

UP Bhu-Naksha online search & dowload। यूपी भू-नक्शा ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड कैसे करें।

भू-नक्शा का लेखा जोखा होना किसी भी व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि जमीन एक ऐसी सम्पदा है जिसकी मांग दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। भू-नक्शा देखने की जरूरत हर किसी को पडती है खास कर के किसानो को अक्सर भू-नक्शा की जरुरत पडती है। किसानो के लिए कही भी अपने अपने खेती स्वागत सम्बंधित कार्य को करवाने मे लिए सबसे पहले भू-नक्शा की ही जरुरत पडती है, फिर चाहे वह कोई योजना का लाभ लेना हो या फिर किसी सरकारी परियोजना का कार्य अपनी जमीन पर करवाना हो हर जगह पहले भू-नक्शा की ही जरुरत पडती है।

पहले उत्तर प्रदेश मे भू-नक्शा को निकलवाने के लिए सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता पडती थी और बहुत अधिक समस्या का सामना लोगों को करना पड़ती थी। इसी वजह से अब सरकार ने अब भू-नक्शा के सारे विवरण को ऑनलाइन एक पोर्टल पर डाल दिया है। दोस्तों आज के इस लेख मे हम यही जानेगे की यूपी भू-नक्शा को ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड कैसे करें। यूपी भू-नक्शा से सम्बंधित पूरी जानकारी जानने के लिए इस लेख पर अंत तक जरूर बने रहे।

उत्तरप्रदेश भू-नक्शा

पूरे भारत के डिजिटलाइज युग में उत्तर प्रदेश को भी डिजिटल माध्यम से जोड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ के द्वारा पूरे यूपी के भू-नक्शा कोऑनलाइन कर दिया गया है। इस पोर्टल के लांच होने के बाद से उत्तर प्रदेश की किसी भी जमीन का बुरा आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से देख सकते हैं और उसका डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं। इसमें आपको उत्तर प्रदेश का पूरा मैप प्रदर्शित रूप से दिखाई देगा,जहां पर हर किसी की जमीन से संबंधित जानकारी का पूरा व्योरा होगा।

यूपी भू-नक्शा का उद्देश्य

यूपी भू-नक्शा को शुरुआत करने की योगी आदित्यनाथ के विभिन्न प्रकार के उद्देश्य रहे थे।

  • यूपी भू-नक्शा के माध्यम से यूपी के सभी जमीनी विवरण को ऑनलाइन कर दिया गया।
  • यूपी भू-नक्शा का उद्देश्य गरीबो को कार्यालय के मे लगने वाले अतिरिक्त खर्चे को कम करना है।
  • यूपी भू-नक्शा की शुरुआत यूपी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश को डिजिटल करना है।
  • यूपी भू-नक्शा के माध्यम से लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने से बचाया जा रहा है।
  • इस पोर्टल के ऑनलाइन होने की वजह से आपका बहुत सारा समय इसको निकलवाने की अपेक्षा बचता है।

यूपी भू-नक्शा ऑनलाइन सर्च

अगर आप भी यूपी भी नक़्शा को ऑनलाइन सर्च करना चाहते है, आ जाइये हमारे नीचे गये इन स्टेप्स के साथ ताकि आप आसानी से यूपी भू-नक्शा को ऑनलाइन आसानी से सर्च कर सके।

  • यूपी भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले तो आपको यूपी भू-नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको यहाँ अपने राज्य का नाम, जिला का नाम तहसील का नाम और गाँव के नाम को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद अपने खतौनी संख्या या खसरा नम्बर को दर्ज करें।
  • दर्ज करने के बाद आंगे बढ़े और शो रिपोर्ट पर क्लिक करें।
  • शो रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जमीनी जानकारी खुल कर आ जायेगी।
  • अब आपको आंगे दिया गया कैप्चा कोड भर कर शो रिपोर्ट पीडीएफ पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने जमीन या प्लाट से सम्बंधित जमीनी जानकारी खुल कर आ जायेगी।
  • इस तरह से आप यूपी भू नक्शा को देख सकते है।
यूपी भू-नक्शा ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड कैसे करें।

डाउनलोड कैसे करें

अगर आप यूपी भू-नक्शा की डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर मे डाउनलोड भी कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गये निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  • पूरी जानकारी को भरने के बाद शो रिपोर्ट पीडीएफ पर क्लिक कर दे।
  • आंगे रिपोर्ट खुलने के बाद ऊपर डाउनलोड के निशान पर क्लिक कर के पीडीएफ मे डाउनलोड कर ले।
  • यही पर आपको प्रिंट का ऑप्शन भी मिलेगा, जहाँ  से अगर आपके पास प्रिंटर है तो प्रिंट आउट को निकाल ले।

यूपी भू-नक्शा मे रजिस्टर जिले 

जिलाजिला
अमेठीकुशीनगर
आगरालखनऊ
झाँसीललितपुर
अमरोहबलरामपुर
अयोध्याबाराबंकी
औरैयामहराजगंज
कन्नौजबाँदा
आजमगढ़बागपत
कानपुर नगरबलिया
कासगंजमैनपुरी
खेरीमऊ
महोबामथुरा
कौशाम्बीमेरठ
कानपुर देहातबस्ती
बिजनौरमुरादाबाद
प्रतापगढ़बुलंदशहर
बदायूँमिर्ज़ापुर
पीलीभीतचित्रकूट
चंदौलीप्रयागराज
इटावादेवरिया
राय बरेलीसम्भल
फतेहपुरफर्रुखाबाद
रामपुरएटा
फिरोजाबादकबीरनगर
सहारनपुरगाजियाबाद
गौतम बुद्ध नगररविदास नगर
शाहजहाँपुरशामली
गोंडासुल्तानपुर
सीतापुरहापुड़
श्रावस्तीगरदोई
सिद्धार्थनगरसोनभद्र
हमीरपुरगोरखपुर
वाराणसीजौनपुर
हाथरसउन्नाव

भूमी के प्रकार

यूपी भू-नक्शा के अंतर्गत उत्तरप्रदेश मे निम्न प्रकार की जमीने पायी जाती है।

  • कृषि के लायक भूमि
  • बंजर भूमि
  • जल भूमि
  • सार्वजनिक भूमि – सडक, रोड, मैदान सरकारी भवन

संपर्क विवरण

अगर आपको यूपी भू नक्शा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या जा रही है और कार्यालय जाने के बाद भी आपकी समस्याओ का समाधान नहीं हो रहा है, तो हम आपको नीचे कांटेक्ट इनफार्मेशन को बता देते है।

  • हेल्पलाइन नम्बर – 0522-2217145
  • ईमेल रिपोर्ट आईडी – bhulekh-up@gov.in

लाभ

यूपी भू-नक्शा पोर्टल के शुरू होने से यूपी के लोगों और सरकार दोनों को बहुत सारे लाभ प्राप्त हुए है। जैसे….

  • इससे सम्पूर्ण जमीनी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर पहुंच गयी।
  • यूपी भू-नक्शा की सहायता से लोगों को तहसील कार्यालय जैसे दफ़्फ़ारो के चक्कर लगाने से मदद मिल गयी।
  • यूपी भू-नक्शा की सहायता से इस बात की सटीक जानकारी मिलती है की असल मे इस जमीन का मालिक कौन है।
  • यूपी भू-नक्शा पोर्टल के लॉन्च होने की वजह से सरकार और लोगों के बहुमूल्य समय की बचत हो रही है।

मोबाइल एप्प डाउनलोड

लोगों के लिए पूर्ण सुविधा का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य स्वागत उत्तरप्रदेश सरकार ने यूपी भू-नक्शा का एक मोबाइल एप्प भी बनाया हुआ है, जिसके माध्यम se लोग कही भी घर बैठे अपना जमीनी व्योरा निकाल सकते है। नीचे देखिये यूपी भू नक्शा का मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर एप्प पर जाये अगर आप आईफोन यूजर है तो एप्पल स्टोर पर जाये।
  • उसके बाद आप ऊपर दिए गये सर्च बॉक्स के अंदर जाये।
  • वहाँ पर यूपी भू-नक्शा लिख कर सर्च करें।
  • इसके बाद आप एप्प आइकॉन पर क्लिक करें और एप्प इनस्टॉल करें।
  • इस तरह से अब आपके मोबाइल फोन मे यूपी भू-नक्शा का मोबाइल एप्प डाउनलोड हो जायेगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज किस लेख में हमने जाना यूपी भू-नक्शा को ऑनलाइन सर्च कैसे करें और डाउनलोड कैसे करें की पूरी जानकारी को विस्तार से साथ में इससे संबंधित और अन्य जानकारी का भी विवरण प्राप्त किया।

आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी, कमेंट करके इसकी जानकारी हमें अवश्य दें साथ में इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर जरूर करें।

UP Bhulekh 2023: उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन देखें @ upbhulekh.gov.in

EWS कार्ड कैसे बनबाये?