Whatsapp ने chat Lock का नया फीचर लॉन्च किया है जिससे आप अब Whatsapp पर किसी कि भी chat को lock कर सकेगे,
whatsapp ने privacy को नजर करते हुए इस बड़े फीचर को लॉन्च किया है जिससे अब आपकी गर्लफ्रेंड कि chat को कोई नहीं पड़ पायेगा,
whatsapp पर Chat को Lock करने का नया तरीका Chat Lock के नाम से नया फीचर दिया है, आइये देखते हैं अब कैसे हम Chat को Lock कर सकेगे.

ऐसे करें Whatsapp कि chat को Lock
- सबसे पहले अपने whatsapp को प्ले स्टोर से अपडेट करें, अगर फीचर ना मिले तो Play Store पर Whatsapp Beta join करें
- सबसे पहले अपने Whatsapp को खोले,
- जिसकी chat को lock करना उसकी प्रोफाइल पर click करें,
- नीचे स्क्रॉल करें,
- आपको chat lock का फीचर मिलेगा उस पर click करें,
- अपना fingerprint लगाए,
- आपका ये chat lock हो चुका हैं,

ऐसे करें Whatsapp कि chat को अनलॉक
- Lock chats पर click करें,
- Unlock का विकल्प मिलेगा,
- click करें,
- chat unlock हो जायेगा
Whatsapp Beta join कैसे करें
- प्ले स्टोर मे जाए,
- Whatsapp Search करें
- नीचे beta का विकल्प दिखेगा Join beta पर click करें,
- कुछ देर बाद आप beta मे join हो जायेगे,
- play store बंद करके दोबारा खोले,
- अब whatsapp download करें,
- अब जो whatsapp download होगा वो Beta Whatsapp download होगा.
एक Whatsapp को 4 फ़ोन मे कैसे चलाये ?
Gb whatsapp Chat Ko Whatsapp पर Transfer कैसे करें