Gb whatsapp Chat Ko Whatsapp पर Transfer कैसे करें

Emka News
6 Min Read
Gb whatsapp Chat Ko Whatsapp पर Transfer कैसे करें

स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में बात करेंगे Gb whatsapp Chat Ko Whatsapp पर Transfer कैसे करें जैसा कि आप जानते हैं कि व्हाट्सएप आज के तारीख में एक मशहूर सोशल मैसेजिंग एप है इसके माध्यम से आप किसी व्यक्ति से आसानी से ऑनलाइन तरीके से बातचीत कर सकते हैं,

inline single

ऐसे में व्हाट्सएप के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के ऐप्स लोड किए जाते हैं ऐसे में आप लोगों ने Gb whatsapp नाम सुना होगा और अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं और आप इस पर उपलब्ध Chat को व्हाट्सएप पर ट्रांसफर करना चाहते हैं,

लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप कैसे इसे व्हाट्सएप पर ट्रांसफर कर सकते हैं उसकी प्रक्रिया क्या होती है अगर आप किसके बारे में नहीं जानते हैं कुछ भी तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिए चलिए शुरू करते हैं – 

Gb whatsapp क्या है ?

Gb Whatsapp का एक modified वर्जन है लेकिन Gb Whatsapp को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे क्योंकि इसे थर्ड पार्टी के द्वारा डिवेलप किया गया है यही वजह है कि प्ले स्टोर पर इसे उपलब्ध नहीं करवाया गया है ऐसे में अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं,

inline single

आपको थर्ड पार्टी प्लेटफार्म में जाकर डाउनलोड करना होगा इसकी विशेषता यह है कि इसे आप अपने मोबाइल में दो नंबर से चला सकते हैं यानी आप एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप नंबर क्रिएट कर सकते हैं चौकी व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं होता है इसके अलावा ऑफिस के माध्यम से 50 एमबी तक वीडियो और 100 एमबी ऑडियो फाइल शेयर कर सकते हैं I

GB WhatsApp Update कैसे करें | Gb Whatsapp Update v15.0

inline single

GB Whatsapp क्या है ? GB Whatsapp के 12 Hidden Features

आप इसके माध्यम से एक साथ 90 फोटो को किसी भी व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं जबकि व्हाट्सएप में 10 फोटो हुई एक साथ आप किसी को भेज पाएंगे यही वजह है कि युवाओं का रुझान इस एप्स की तरफ सबसे ज्यादा है,

inline single
Gb whatsapp Chat Ko Whatsapp पर Transfer कैसे करें
Gb whatsapp Chat Ko Whatsapp पर Transfer कैसे करें

लेकिन मैं आपको बता दूं कि थर्ड पार्टी एप्स होने की वजह से या काफी जोखिम भरा काम है इसलिए आप अपने विवेक से ही इसका इस्तेमाल करें I आपको समझ में आ गया होगा कि gb whatsapp क्या होता है.

Gb whatsapp Chat को Whatsapp पर Transfer कैसे करें 

इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना होगा तभी जाकर आप जीबी व्हाट्सएप के chat के डाटा व्हाट्सएप पर शेयर कर पाएंगे आइए हम आपको उसके बारे में बताते हैं

inline single
  • अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और उस पर MobileTrans लॉन्च करें। जहां पर आपको, “व्हाट्सएप ट्रांसफर” मॉड्यूल लॉन्च करना पड़ेगा
  • एक बार सिस्टम के द्वारा आपके डिवाइस का पता लग जाएगा तो आपके सामने जीबीव्हाट्सएप ट्रांसफर” अनुभाग पर ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना
  • जिसके बाद gb whatsapp का डाटा आपके व्हाट्सएप में ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा
  • सबसे महत्वपूर्ण बात की डाटा को ट्रांसफर करने से पहले आपको ब्रेकअप के ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए
  • इसके बाद mobile trans इस बात की सूचना देगा कि आपका डाटा सफलतापूर्वक व्हाट्सएप पर ट्रांसफर हो चुका है I
Gb whatsapp Chat Ko Whatsapp पर Transfer कैसे करें
Gb whatsapp Chat Ko Whatsapp पर Transfer कैसे करें

तरीका 2: GBWhatsApp डेटा को WhatsApp में मैन्युअल रूप से ट्रांसफर

  • अपने डिवाइस पर GBWhatsApp को सबसे पहले लांच करेंगे उसके बाद आप सेटिंग का ऑप्शन पर जाएंगे यहां पर आपको शायद बैकअप लेने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • एक बार बैकअप जब पूरा हो जाए तो उसके बाद आपको प्ले स्टोर में जाना है और यहां पर जाकर व्हाट्सएप ऐप को डाउनलोड कर लेना है और फिर आपको व्हाट्सएप की जो सेटिंग उसे शुरू ना करें
  • इसके बाद आप अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे इसके अलावा आपको अपने कंप्यूटर में फाइल मैनेजर एप्स का इस्तेमाल करना है तभी जाकर आप इनके फाइलों का पता लगा पाएंगे
  •  अपने डिवाइस के स्टोरेज > GBWhatsApp > डेटाबेस में ब्राउज़ करें और उपलब्ध बैकअप फाइलों की सूची देखें। बस सबसे हालिया बैकअप का चयन करें और उसके नाम से दिनांक हटाकर उसका नाम बदलकर “msgstore.db” कर दें।
  • इसके बाद आपको यहां से ब्रेकअप फाइल को कॉपी करना है और फाइल को व्हाट्सएप डेटाबेस फोल्डर में जाएंगे 
  • फाइल कॉपी हो जाने के बाद आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का स्टेटस शुरू करना है और वही नंबर दर्ज करना है जो आपके डिवाइस से जुड़ा हुआ है जैसे ही व्हाट्सएप मौजूदा ब्रेकअप का पता लगाएगा बस आपको अपने डेटा को दोबारा से पुनः स्थापित करना होगा
  • इस तरीके से आप आसानी GBWhatsApp डेटा को WhatsApp में मैन्युअल रूप से ट्रांसफर कर सकते हैं I 

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment