नेटवर्क 4G, 5G बदल रहा हैं कैसे ठीक करें ?

नेटवर्क 4G, 5G बदल रहा हैं कैसे ठीक करें ?, अगर आपके 5G फोन के अंदर भी ये समस्या है कि नेटवर्क बार-बार 4G और बार-बार 5G में बदल रहा है इससे एक स्टेबल नेटवर्क कनेक्शन नहीं बन पाता, और साथ ही में एक अच्छी इंटरनेट स्पीड भी नहीं मिल पाती है अगर आप सिर्फ 4G का उपयोग करें तो इंटरनेट स्पीड का स्टेबल हो जाना तय है और अगर सिर्फ 5G हो जाए तो भी इंटरनेट स्पीड स्टेबल हो जाएगी,

तो अगर आपके फोन में 4G 5G नेटवर्क की समस्या है बार-बार यह नेटवर्क आ रहे हैं जा रहे हैं, बार-बार 4G और बार-बार 5G नेटवर्क में बदल रहे हैं तो आपके फोन में कुछ सेटिंग्स करने की जरूरत है जिससे आपकी जो इंटरनेट स्पीड है वह भी स्टेबल हो जाएगी और नेटवर्क भी स्टेबल हो जाएगा,

यह समस्या उनके फोन में आती है उन एरिया के लोगों के फोन में आती है जिन एरिया में 4G 5G इंटरनेट की कनेक्शन की सुविधा ठीक से नहीं होती है, या तो 5G का नेटवर्क दूर होता है और 4G का नेटवर्क पास में होता है तो यह समस्या आती है, क्योंकि अगर आपके पास में 5G फोन है तो आपका फोन 5G नेटवर्क को पकड़ेगा और जैसे ही 5G नेटवर्क कमजोर होगा तो इस दौरान आपका फोन 4G नेटवर्क को पकड़ेगा, इस दौरान आपकी इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क दोनों ही स्टेबल नहीं रह पाते हैं, आइये इसका समाधान जानते हैं,

नेटवर्क 4G, 5G बदल रहा हैं कैसे ठीक करें ?

  1. सबसे पहले आपको Play स्टोर से एक app इनस्टॉल करना होगा,
  2. App को खोले,
  3. 5G/4G Force LTE पर click करें,
  4. Continue पर click करें,
  5. अब आपको अगर 5G चाहिए हैं तो NR को list में सेलेक्ट करना है और अगर सिर्फ 4G चाहिए हैं तो Only LTE को चुने,
  6. जो चुनोगे उसी के सिर्फ नेटवर्क दिखेंगे,
  7. और अगर सेटिंग ज्यो के त्यों करनी हैं तो फ़ोन के सेटिंग में जाकर नेटवर्क में जाकर Auto सेलेक्ट कर दें.

आप जैसे ही इस सेटिंग को चुनोगे तो उसके बाद में आपका नेटवर्क की समस्या, 4G 5G नेटवर्क की समस्या अपने आप समाप्त हो जाएगी और आपके नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड दोनों ही स्टेबल हो जाएंगे, अगर आपके एरिया में सिर्फ 5G का अच्छा नेटवर्क आता है तो only 5G NR को चुने और अगर आपके एरिया में 4G का नेटवर्क अच्छा आता है तो सिर्फ LTE को चुने.

इसे पढ़े – खोया हुआ मोबाइल कैसे मिलेगा सरकार ने निकाला नया तरीका