दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है कि Recycle Bin से File Delete होने के बाद कहाँ जाती है, क्योंकि हम अक्सर अपने Computer के Recycle Bin से Files delete करते रहते है, तो वो files Permanently delete होने के बाद कहाँ जाती है ?
दोस्तों आपके दिमाग में भी यह सवाल आता होगा कि अगर हम Computer के Recycle Bin से भी अगर Files को Permanent delete कर दें तो वह कहां जाएगी? आज हम इस सवाल को समझते है और जानते हैं इसके उत्तर के बारे में,
और हम इसके बारे में भी बात करेंगे कि क्या Recycle Bin से Permanently Files जब Delete हो जाती है तो क्या उनको Recover किया जा सकता है? और सारे सवालों के जवाब आपको आज मिलने वाले हैं आइए जानते हैं,
Contents
Recycle Bin से File Delete होने के बाद कहाँ जाती है ?
जब आप कोई File Computer से Delete करते हो तो सबसे पहले वो File Recycle bin मे जाती है और जब आप Recycle bin से Permanently Delete कर देते हो वो file Delete नहीं होती है, वह file उसी Location पर होती है जहाँ वो पहले थी, लेकिन Computer उस File का Address या पता भूल जाता है और दूसरी File का data उस File कि जगह Overwrite हो जाता है,
लेकिन कुछ ऐसे भी Software होते है जो Files Recycle bin से भी delete हो गई हो, ये software तब तक कार्य करते है जब तक उस Location पर दूसरी File नहीं डाली गई हो, अगर एक बार उसी location पर दूसरी file आ जाती है तो Permanent delete कि हुई files को Recover नहीं किया जा सकता है,
क्योंकि वो File Binary Digit (बाइनरी डिजिट) मे बदल जाती है, लेकिन अगर हम चाहे तो बाइनरी से भी कुछ data या Files को recover कर सकते है, जितना ज्यादा समय और files उस Location मे आती जाती है, वैसे वैसे Permanent delete हुई files नष्ट होती जाती है,
उदाहरण – जैसे जैसे इंसानो कि आयु बढ़ती है वैसे वैसे वो मरते जाते है और एक दिन वो मर जाते है, वैसे ही जितनी ज्यादा files उसी location पर आती है Delete हुई file नष्ट होती जाती है.

अन्य पड़े – Algorithm क्या है
क्या हम Recycle bin से File Delete हुई File को Recover कर सकते है ?
जब एक File Permanent delete हो जाती है और उसी Location पर दूसरी नई files अगर आ जाए तो हम Permanent files जो delete हुई है उसको recover नहीं कर सकते है, हां अगर उस Location पर दूसरी files Overwrite नहीं हुई है तो हम Files को Recover कर सकते है,

ज़ब ज्यादा files उसी Location पर Overwrite हो जाती है तब Delete हुई file कई हिस्सों मे टूट जाती है और अधिक files के आ जाने से Deleted file नष्ट हो जाती है,
Permanent Delete हुई File को Recover कैसे करें
जो File Recycle Bin से Delete हो गई है और उस Location पर नई File नहीं आई है तो Deleted files को recover किया जा सकता है,
Android के लिए अलग Softwares है Files को Recover करने के लिए और PC के लिए अलग Softwares है, मेने पहले ही बताया है कि अगर उस location पर नई files आ गई है तो Delete हुई files वापिस नहीं होंगी लेकिन अगर नई files नहीं आई है तो आप Recover कर सकते है.

निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस समस्या को समझा और जाना कि हम Recycle Bin से File Delete कर देते हैं तो वह File कहां जाती है और हम उस File को कैसे Recover कर सकते हैं या फिर हम उसको रिकवर कर सकते हैं या नहीं यह सभी जाना,
और हमारा मकसद है कि अच्छी से अच्छी जानकारी आपको प्रदान करें, अगर यह जानकारी अच्छी लगी है तो एक कमेंट करें और लोगों के साथ share कर दीजिए क्योंकि अक्सर ऐसी खूफिया सवाल लोगो के दिमाग़ मे आते रहते हैं, धन्यवाद.
Computer मे Recycle Bin से File Delete होने के बाद कहाँ जाती है ? Faq
क्या मे Permanent Delete हुई File को Recover कर सकते है ?
जब एक File Permanent delete हो जाती है और उसी Location पर दूसरी नई files अगर आ जाए तो हम Permanent files जो delete हुई है उसको recover नहीं कर सकते है, हां अगर उस Location पर दूसरी files Overwrite नहीं हुई है तो हम Files को Recover कर सकते है,
Computer मे Permanent Delete हुई File को Recover कैसे करूँ
जो File Recycle Bin से Delete हो गई है और उस Location पर नई File नहीं आई है तो Deleted files को recover किया जा सकता है,
Android के लिए अलग Softwares है Files को Recover करने के लिए और PC के लिए अलग Softwares है, मेने पहले ही बताया है कि अगर उस location पर नई files आ गई है तो Delete हुई files वापिस नहीं होंगी लेकिन अगर नई files नहीं आई है तो आप Recover कर सकते है.