MS DOS क्या है ? MS DOS के Commands

Emka News
11 Min Read

दोस्तों आपने MS DOS का नाम तो सुना ही होगा आइये जानते है कि MS Dos क्या है ? MS DOS के Command कौन कौन से है, MS DOS के बारे मे पूरी जानकारी देने वाला हू, Computer मे MS DOS भी बहुत महत्वपूर्ण है, इसका उपयोग कम है लेकिन important है.

inline single

MS DOS क्या है ?

MS का पूरा नाम क्या है – Microsoft Disk Operating System

MS DOS एक System Software है जो Hardware एवं Application Software के मध्य में interface का कार्य करता है यह एक Single User Operating System है जो कि माइक्रो कंप्यूटर में उपयोग होता है, यह CUI आधारित है

MS DOSMS DOS
1पूरा नामDisk Operating System
2DeveloperMicrosoft
3Os FamilyDOS
4Release Date12 अगस्त 1981
5Final Release15 September 2000 v8.0
6LanguageAssembly
7ArchitectureX86
8UI TypeCommand, Text
9Licence TypeProprietary
10StatusDiscontinued
MS DOS के बारे मे

DOS को Disk Operating System क्यों कहते है ?

MS DOS ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में अधिकतर कमांड Disk के अंदर जैसे कि Floppy और Hard Disk से सम्बंधित होती है इसलिए इस Operating System को डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम DOS कहते हैं

inline single
MS DOS क्या है MS DOS के Commands
MS DOS

Dos कितने प्रकार का होता है ?

DOS के 2 Version है जो कि निम्नलिखित है –

1 – MS DOS (Microsoft Disk Operating System)

inline single

2 – PC DOS (Personal Computer Disk Operating System)

DOS के कितने प्रकार है ?
1MS DOS (Microsoft Disk Operating System)
2PC DOS (Personal Computer Disk Operating System)
DOS के version

1 – MS DOS – एमएस डॉस माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम है जोकि Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर पहले से आता है,

inline single

2 – PC DOS – यह IBM कंपनी द्वारा बनाया गया डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम है इसे पर्सनल कंप्यूटर डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (DOS) कहते हैं अधिकांश MS DOS का ही उपयोग हो रहा है

MS DOS और PC DOS मे अंतर

क्रMSDOSPCDOS
1इसका पूरा नाम Microsoft DOS है,इसका पूरा नाम Personal Computer DOS है,
2इसको Microsoft Company ने बनायाइसको IBM Company ने बनाया
3यह Window के साथ Installed आता हैयह Windows के साथ नहीं आता है
4MS DOS का उपयोग PC DOS कि तुलना मे ज्यादा हैइसका उपयोग कम है
5Yah सभी विंडोस Computer मे हैयह window मे नहीं है
MS DOS और PC DOS मे अंतर

DOS कि मुख्य Files कौन कौन है ?

1 – 10.sys

inline single

2 – MSDOS.sys

3 – Command.com

inline single

MS DOS कि मुख्य Files कौन कौन है ?

Ans – 1 – 10.sys 2 – MSDOS.sys 3 – command.com

DOS मे Command के प्रकार

मुख़्तः DOS में दो प्रकार की कमांड होती है

inline single

1 – आंतरिक Command (internal Command)

2 – बाह्य Command (External DOS Command)

inline single

आंतरिक DOS Command क्या है ?

 यह ऐसे Command होते हैं जब कंप्यूटर चालू होता है तब यह कमांड अपने आप कंप्यूटर में लोड हो जाते हैं और जब तक हमारा कंप्यूटर ऑन रहता है तब तक यह कमांड मेमोरी में रहते हैं,

MS DOS मे कितने Command होते है उनके उपयोग 

MS DOS मे आंतरिक और बाह्य Command मुख्यता 27 होते है आंतरिक DOS Command –

inline single

जैसे – cls, Date, Time, Copy, Del/erase, Type, Dir, Ver, Echo, Md, Cd, Rd, Path, Vol, Prompt, Rename, Pause आदि, यह सभी मुख्य Internal आंतरिक command है. अधिकतर command का का अपने name के जैसे होता है जैसी Time

प्रश्न FAQ – आंतरिक DOS Command कितने होते है ? उत्तर – आंतरिक DOS Command 17 होते है

inline single

MS DOS के Internal Command

क्रCommand का नाम Command का उपयोग Command का Example
1CLSCommand Screen को साफ Clear करने मेCLS (Enter दबाये)
2DateComputer मे Date देखने और बदलने मेDate ⏎
3TimeComputer मे Time देखने और बदलने मेTime ⏎
4VERMs DOS के Version देखने मेVer ⏎
5DirFiles कि List देखने मेDir ⏎
6CopyFiles को एक जगह से दूसरी जगह पर Copy करने मेCopy C:\Mk\Pc\Ram
7Typeकिसी Text File के अंदर Content को दर्शाने मेType [file location] ⏎
8VOLयह Disk का वॉल्यूम लेबल और सीरील No. देखने मेVOL ⏎
9PromptDafault :\C\ administrator जी जगह अपना नाम लिखने या design करने मेPrompt @Emka News ⏎
10Echoसंदेशो को दिखाने मेEcho Welcome ⏎
Echo Off ⏎
11PATH.exe files के Path निर्धारित करने मेPath ⏎
12MKDIR (make directory)/MDनए Files व Folder बनाने मेMKDIR Emka ⏎
13RMDIR/RDSubdirectory को हटाने मेRD Emka ⏎
14CHDIR/CDSubdirectory को बदलने व दिखाने मेCHDIR Emka ⏎
15Del/EraseFiles को हटाने मेDel [drive][file Location] File Name ⏎
16RenameFile का नाम बदलने मेRename Emka Emka2 ⏎
17Pauseबैच files मे हो रही प्रोसेस को रोकने मेPause ⏎
Internal command List

⏎ इस Symbol का मतलब Enter से है

[drive] का मतलब = C, E, D drive आदि,

inline single

[path] का मतलब = file कि Location,

[Source] का मलतब = कि जाने वाले file,

inline single

[/A] का मतलब = ASCII Text File को इंगित करना,

[/B] का मतलब = बाइनरी Files को इंगित कराना,

inline single

[/V] का मतलब = Chack करता है कि नई File सही से लिखी गई है या नहीं

[/Y] File को Overwrite करना चाहते है या नहीं,

inline single

[Subdir Name] का मतलब = Subdirectory का नाम

MS DOS क्या है MS DOS के Commands
MS DOS

ITI के बारे मे पूरी जानकारी

inline single

External Command या बाह्य Command क्या है ?

यह ऐसे कमांड होते हैं जो छोटे-छोटे प्रोग्राम में Store रहते हैं जो कि सेकेंडरी स्टोरेज फ्लॉपी या हार्ड डिस्क में रहते हैं, हर एक कमांड की एक फाइल Floppy या Hard Disk में रहती है,

MS DOS kya hai MS DOS के Commands
MS DOS kya hai

अगर किसी कमांड की फाइल Floppy या Hard Disk में नहीं रहती है तो “Bad Message” या वह कमांड काम नहीं करता है 

अगर मे DOS मे गलत Command Type करू तो क्या होगा ? उत्तर – यदि कोई MS DOS मे गलत Command डालता है तो वह Command काम नहीं करता है DOS, Bad Command Message दर्शाता है

External Command कौन कौन है ?

कुछ मुख्य External Commands निम्नलिखित है-

undelete, format, unformat, xcopy, sys, attrib, tree, fdisk, scandisk, chkdsk, backup, restore, label, diskcopy, diskcomp, print, compare, edit, deltree, More, sort, find आदि

Externel Command के नाम उपयोग और उदाहरण

क्रCommand का नामCommand का उपयोगExample
1Edit
2ATTRIBText File बदलने व नई file बनाने मेEditA:\emka\news ⏎
3TreeFile के Attributes प्रदर्शित करने मेATTRIB+R⏎
ATTRIB-R⏎
4CHKDSKDisk chack करना अजर रिपोर्ट दिखानाCHKDSK ⏎
CHKDSK /C ⏎
5UndeleteDelete कि हुई file को वापिस लाने मेundelete /List ⏎
6LabelDisk के वॉल्यूम Label लिखने, हटाने, बदलने मेLabel ⏎
7DELTREEFiles व directory हटाने मेDeltree Emka ⏎
8FORMATDisk को Format करने मेformat C: ⏎
9SysMS-Dos files को Copy करने मे, disk बूटेबल बनानाSys C: ⏎
10DiskcopyDISK Copy करने मेDiskcopy A: B: ⏎
11Diskcomp2 Floppy Disk के Contents कि तुलना मेDiskcomp A: A: ⏎
12XCOPYFiles और Directory को Copy करने मेXCOPY C:\Emka\E ⏎
13FdiskHard Disk के भाग (Partition) करने मेFdisk
14MOREOutput को एक बार मे एक screen को दिखाने मे, इसके बाद key दबाने पर next screen खुलेगीCommand Name | More
15Sortfiles ki list को क्रम मे जमाने मेSort C:\emka\articles ⏎
16ScandiskDisk कि समस्या को बताना और Repair करनाScandisk ⏎
17UnformatFormat command से हटाए गए content को वापिस लाने मेUnformat C: ⏎
18BackupFiles के Backup लेने मेBackup C: ⏎
19RestoreFiles को disk मे Restore करनाRestore A: C: \emka ⏎
20FindFile मे से Text को ढूंढ़ना Text String करना.Find “Emka” Google
External Command List

Command 2 ATTRIB के बारे मे –

+ का मतलब – Attributes को Set करता है,

का मतलब – Attributes को हटाना,

R का मतलब – Read Only Files,

A का मतलब – Archieve Files,

S का मतलब – System File,

H का मतलब – Hidden Files.

Command 8 – Format के बारे मे

Syntex – Format Drive: [/Q][/1][/4][/8][/8]

/Q – तुरंत फॉर्मेटिंग करना,

/1 – Floppy कि एक साइड कि फॉर्मेटिंग मे,

[sp_easyaccordion id=”5003″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment