Algorithm क्या है ? Algorithm कैसे काम करती है

 दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि Algorithm क्या है और कैसे काम करती है और Google के बारे के बारे मे आज आपको मैं पूरी जानकारी देने वाला हूं,

Algorithm के बारे में आपने कभी न कभी सुना ही होगा या फिर अभी तक नहीं सुना है तो आज मैं आपको Algorithm के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं आइए जानते हैं कि Algorithm क्या होती है ? और कैसे काम करती है ? और यह क्यों बनाई जाती है.

Algorithm क्या है

 Algorithm एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो समस्याओं के समाधान के लिए बनाया जाता है, Programming Language में प्रोग्राम लिखने से पहले बनाया जाता है,

सरल भाषा मे कहे Algorithm एक ऐसा सॉफ्टवेयर है या Programming है जो लाखों करोड़ों लोगों की समस्या को एक साथ सुलझाता है और इसको बनाया ही इसी के लिए जाता है कि लोगों की समस्या का समाधान हो सके

Algorithm का उदाहरण 1

 मान लीजिये कि आपको किसी और व्यक्ति के लिए पैसे भेजने हैं तो आप अगर ऑनलाइन पेमेंट करोगे तो आप सबसे पहले internet banking या

  • Phonpe, Googlepe, UPI आदि मे से किसी एक app को Open करोगे,
  • उसके बाद उस व्यक्ति की UPI ID या फिर मोबाइल नंबर डालोगे जिसको पैसे भेजने हैं,
  • उसके बाद आप Amount डालोगे उसके बाद
  • आप UPI पिन डालोगे और पेमेंट कर दोगे.

तो यह आपने Step By Step प्रोसेस करी है तो इसी सारी प्रोसेस को एक एल्गोरिथ्म में बनाया जाता है इससे समस्या का समाधान होता है, एक Algorithm इसीलिए बनाया जाता है कि लोगों की समस्या का समाधान हो सके,

Algorithm का उदाहरण 2 – एक और आसान से उदाहरण से समझते है,

Google पर करोड़ो लोग daily कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं तो जो व्यक्ति सर्च कर रहा है तो गूगल एक आउटपुट देता है,

जैसी कि मेने search किया “खाना कैसे बनाये” तो Google आउटपुट निकालकर देता है या कुछ ना कुछ result देता है, क्योंकि Google पर करोड़ो अरबो लोग daily search करते है, और Google मे Algorithm काम करती है

MS DOS क्या है commands जाने

और वह भी एक करोड़ में से एक करोड़ लोगों के लिए Output देना है तो यह सारा काम एक व्यक्ति नहीं कर सकता है इसलिए ऐसे सॉफ्टवेयर को, एल्गोरिथ्म को बनाया जाता है कि लाखों करोड़ों लोगों के काम को एक साथ कर सकें.

Algorithm kya hai
Algorithm क्या है

Algorithm काम कैसे करती है ?

Algorithm में हमेशा स्टेप्स रहते हैं, एक के बाद एक स्टेप को आपको फॉलो करना पड़ता है उसके बाद ही आपका काम हो पाता है,

Algorithm में जितने कम स्टेप्स होते हैं वह इतने अच्छे से काम करती है और उतने ही कम समय में काम कर देती है

Algorithm लाखों लोगों का काम कर देती है, एक ब्यक्ति को अगर एक Customer के लिए काम के लिए लगाया जायेगा तो समस्या हो जाएगी जैसे कि,

उदाहरण के लिए, अगर Google एक सर्च रिक्वेस्ट के लिए एक व्यक्ति को बैठा देगा तो Google परेशान हो जाएगा क्योंकि करोड़ों अरबों लोग Google पर सर्च करते हैं तो यह जो सर्च का कांसेप्ट है वह भी Algorithm ही संभालती है,

 लाखों लोगों को संभालना एक इंसान की बात नहीं है एक इंसान लाखों-करोड़ों लोगों की रिक्वेस्ट को Accept नहीं कर सकता,

लेकिन अगर एक ऐसा सॉफ्टवेयर बना दिया जाए जो लाखों करोड़ों लोगों की Search Query को हल करके एक आउटपुट दे सके या समस्या का समाधान हो सके उसी को हम Algorithm कहते हैं

Algorithm के लक्षण

1 – Finiteness – एक एल्गोरिथ्म अच्छी तभी मानी जाती है जब वह कम स्टेप्स में जल्दी काम करके देती है,

2 – Precisely Defined – एल्गोरिथ्म का हर एक स्टेप Defined या परिभाषित होती है अगर आप उस स्टेप से कुछ अलग करते हो तो आपको error दिया जाता है,

या फिर आप जो भी आप सोच सकते हैं (किसी Particular काम मे) वह सभी एक एल्गोरिथ्म में डाल दिया जाता है तो आप एल्गोरिथ्म से बाहर नहीं जा सकते हो, क्योंकि एक एल्गोरिथ्म में सभी चीज है डिफाइंड होती हैं.

3 – Input Output – एक अच्छी एल्गोरिथ्म हमेशा एक अच्छा इनपुट लेती है और हमेशा एक अच्छा आउटपुट देती है,

4 – Effectiveness – एक अच्छी एल्गोरिथ्म हमेशा प्रॉब्लम को सॉल्व करती है,

5 – Unambiguous – एक एल्गोरिथ्म में हमेशा सही और स्पष्ट होती है ताकि लोगों की समस्या को जल्दी सुलझाया जा सके, Algorithm क्या है

Algorithm का उपयोग कहाँ होता है

 एल्गोरिथ्म का उपयोग बहुतायत हो रहा है जैसे कि industry में, कंपनी में और भी कई जगह पर, हम बात करने वाले है गूगल की एल्गोरिथ्म के बारे में, क्योंकि गूगल के अंदर भी सारा काम Algorithm के माध्यम से ही हो रहा है,

क्रAlgorithm के उपयोग
1Social Media मे
2Google मे
3Mathematical मे
4सभी Search Engines मे
5Google Map मे
6Robot मे
7Space Research मे
8Scientist के उपयोग
9Software Engineer के उपयोग मे
Algorithm के उपयोग

1 – Social Media मे Algorithm

चाहे Facebook हो instagram हो या Twitter सभी जगह पर Algorithm से ही काम हो रहा है, आपने कभी सोचा है कि किसी की Video Viral क्यों होती है

वहां पर भी Algorithm ही काम करती है कंपनी अपनी Algorithm बनाता है और उसके अंदर कई सारी चीजें को इंप्लीमेंट किया जाता है उसके बाद ही वह Algorithm डिसाइड करती है कि इसकी वीडियो को

2 – Google मे Algorithm

 गूगल कंपनी के अंदर सभी जगह पर हर प्लेटफार्म में ही वहां पर भी Algorithm ही काम करती है किस आर्टिकल को कहां पर Rank करना है, उस आर्टिकल में क्या-क्या अच्छाइयां है क्या क्या बुराई है वह सभी जानकारी Algorithm के पास होती है,

उसके बाद Algorithm डिसाइड करता है कि उस आर्टिकल को पहले नंबर पर दूसरे नंबर पर या फिर 10वें नंबर पर कहां पर दिखाना है यह सारी चीजें डिसाइड करता है एक Algorithm,  आर्टिकल को कहां पर किन लोगों को दिखाना है किन लोगो को नहीं

3 – Mathematical मे

 Algorithm का उपयोग गणितीय गणना को हल करने के लिए भी किया जाता है

4 – Search Engine मे

 सर्च इंजन में भी Algorithm का उपयोग ही किया जाता है काफी सारे लोग सर्च करते हैं जैसे कि ऊपर मैंने आपको बताया है कि Search Engine में कैसे एल्गोरिथ्म का उपयोग किया जा रहा है,

5 – Google Map मे

 गूगल मैप के अंदर भी Algorithm का उपयोग हो रहा है कहां जाना है कहां पर ट्रैफिक है कहां पर नहीं है यह सारी जानकारी एल्गोरिथ्म लोगों के डाटा से निकालता है और लोगों को दिखाता है और भी कई सारे काम एल्गोरिथ्म से होता है गूगल मैप के अंदर,

6 – Computer Scientist Software Engineer

 Algorithm का उपयोग साइंटिस्ट, डॉक्टर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी करते हैं क्योंकि एल्गोरिथ्म का उपयोग करने से उनके काम में सरलता होती है उनका काम भी जल्दी से हो जाता है.

7 – Space Research

दोस्तों स्पेस रिसर्च के अंदर भी एल्गोरिथम्स का उपयोग किया जाता है उनकी कंप्यूटर सिस्टम्स के अंदर Algorithm रहती हैं और उन्हीं की बदौलत स्पेस में जाने के लिए और तरह-तरह के यान बनाने के लिए Algorithm का काम लेते हैं, नासा और इसरो यह सभी Algorithm का उपयोग करते हैं 

8 – Robot

 दोस्तों आपने कभी सोचा है कि Robot एक इंसान की तरह कैसे बोलता है, कैसे काम करता है तो उसके अंदर भी एक उपरोक्त Algorithm ही होती है,

जिसके अंदर प्रोग्रामिंग करी जाती है और इस तरीके से उस Algorithm को बनाया जाता है कि वह Exact मनुष्य के जैसे बोले और सारे काम भी करें लेकिन सिर्फ एक चीज नहीं होती है उसके अंदर Feelings को नहीं डाला जा जा सकता है.

Algorithm क्या है
Algorithm क्या है कैसे काम करती है

Algorithm के फायदे कौन कौन से है

वैसे तो Algorithm से फायदे कई सारे है जो निम्नलिखित है

1 – समस्याओ का समाधान करता है,

2 – हमेशा एक Algorithm एक Process पर बनाया जाता है,

3 – Algorithm किसी Programming language पर निर्भर नहीं,

4 – कुछ ऐसी भी Algorithm है जो कि User के डाटा से बनाई जाती है

5 – बिना किसी Programming ज्ञान के इसको समझना आसान है,

6 – Algorithm को हम Programming मे बदल सकते है,

7 – Algorithm मे Machine Learning और Artificial Intelligence शामिल है,

8 – एक Algorithm बहुत Powerful होती है,

9 – Virtual Assistance आदि मे Algorithm का उपयोग होता है. Algorithm क्या है

दोस्तों कई जगह पर एल्गोरिथ्म का उपयोग किया जा रहा है एक सॉफ्टवेयर सिस्टम के रूप में लेकिन दिन प्रतिदिन Algorithm का उपयोग बढ़ता जा रहा है जैसे जैसे मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बढ़ती जा रही है,

पूरा काम Robots के द्वारा होता जा रहा है वैसे-वैसे एल्गोरिथम्स का उपयोग और बढ़ता जा रहा है और बढ़ने वाला है क्योंकि फ्यूचर में और भी ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग होने वाला है,

क्योंकि यह जो समय चल रहा है वह कंप्यूटर, मशीन लर्निंग आदि का समय चल रहा है और इसका उपयोग भबिष्य और भी बढ़ने वाला है

Android 13 के बारे मे

निष्कर्ष

 दोस्तों आज हमने जाना कि Algorithm क्या है और कैसे काम करती है, उपयोग कौन कौन से है आदि इनका उपयोग सोशल मीडिया,

गूगल और सभी प्लेटफार्म Algorithm का उपयोग करते हैं इन सभी के बारे में आपने जानकारी प्राप्त की और Algorithm का उपयोग और भी आगे बढ़ने वाला है,

और इसका उपयोग करना हमें भी सीखना पड़ेगा और आपकी कोई और Query सवाल, क्वेश्चन, हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं और यह जानकारी अच्छी लगी है तो लोगों के साथ शेयर करना बिलकुल भी मत भूलना धन्यवाद. Algorithm क्या है