Phone को Computer कैसे बनाये

Emka News
15 Min Read

Phone Ko computer kaise banaye, Android Mobile ko computer kaise banaye, Phone को Computer कैसे बनाये.

inline single

Phone को Computer kaise banaye ?

 दोस्तों ! क्या आप भी अपने फोन को कंप्यूटर बनाना चाहते हैं अगर आपके पास एक मोबाइल फोन है तो उसको आप पूर्ण तरीके से कंप्यूटर बना सकते हैं लेकिन कैसे ? कंप्यूटर के जैसे हम सभी Websites को चला सकते है और उसको मैनेज कर सकते हैं

हम कई सारे काम जो हम अपने कंप्यूटर में करते हैं वह सभी काम हम अपने फोन में भी कर सकते हैं आइए देखते हैं कि हम कैसे अपने फोन को कंप्यूटर बना सकते हैं और कौन कौन से साधनों कि जरूरत पड़ेगी आइये जानते है पूरी जानकारी.Phone को Computer कैसे बनाये

Phone को Computer क्यों बनाना चाहिए

हम अपने फोन को कंप्यूटर क्यों बनाएं ? अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या यूट्यूब पर काम करना चाहते हैं या फिर कोई और ऐसा काम करना चाहते हैं जो सिर्फ कंप्यूटर में होता है तभी आपको अपने फोन को कंप्यूटर बनाना चाहिए और कई सारे काम ऐसे हैं,

inline single

जो हम अपने नॉर्मल फोन से नहीं कर पाते हैं लेकिन हम अगर उसी फोन को कंप्यूटर बना लें तो हम उस काम को आसानी से कर सकते हैं और अपने टाइम को भी बचा सकते हैं, हालांकि हम पूर्ण तरिके से Computer को ही नहीं बना सकते है लेकिन 65% तक Computer बना सकते है.

Phone को Computer बनाने के फायदे

अगर आप अपने फोन को कंप्यूटर बना लेते हैं तो आप कई सारे काम कर सकते हैं और उससे आपको कई सारे फायदे होते है जो कि निम्नलिखित है –

inline single
  1. Time की बचत होती है,
  2. पैसा बचता है, (साइबर कैफ़े पर जाने से,)
  3. Blogging भी कर सकते है,
  4. Inspection Tool उपयोग कर सकते है,
  5. Dev tool use कर सकते है,
  6. Ethical Haacking* सीख सकते है,
  7. Programming Language सीख सकते है,
  8. Printing कर सकते है प्रिंटर को जोड़कर,
  9. Online Form Filling कर सकते है,
  10. और भी कई सारी Computer के कार्य कर सकते है phone मे,
  • पैसा बचता है, (साइबर कैफ़े पर जाने से,)
  • Time की बचत होती है,
  • Programming Language सीख सकते है,
  • Blogging भी कर सकते है,
  • Online Form Filling कर सकते है,
  • Inspection Tool उपयोग कर सकते है
  • Phone को Computer बनाने के फायदे
    Phone को Computer कैसे बनाये
    Phone को Computer kaise banaye

    Phone को Computer कैसे बनाये ?

     फोन को कंप्यूटर बनाने के लिए आपको कुछ Devices की जरूरत पड़ने वाली है और आपके Phone के अंदर कुछ Specification होना अनिवार्य है –

    मेरे Phone मे कौन-कौन जरुरी Specification होनी चाहिए है ?

    1. आपका Phone Android होना चाहिए ✓
    2. आपके Phone मे उच्च लेवल का प्रोसेसर होना चाहिए जैसे की Snapdragon 632 से 855+ तक का कोई भी प्रोसेसर ✓
    3. आपके Phone मे कम से कम 3Gb Ram और 32GB Rom होनी चाहिए ✓
    4. आपके Phone मे OTG का Support होना चाहिए ✓
    5. Aapke Phone मे Android Version Minimum Android 9 होना चाहिए ✓
    6. आपके Phone का internal Storage minimum 20GB खाली होना चाहिए.
  • आपका Phone Android होना चाहिए ✓
  • आपके Phone मे उच्च लेवल का प्रोसेसर होना चाहिए जैसे की Snapdragon 632 से 855+ तक का कोई भी प्रोसेसर ✓
  • आपके Phone मे OTG का Support होना चाहिए ✓
  • आपके Phone मे कम से कम 3Gb Ram और 32GB Rom होनी चाहिए ✓
  • आपके Phone का internal Storage minimum 20GB खाली होना चाहिए.
  • Aapke Phone मे Android Version Minimum Android 9 होना चाहिए ✓
  • मेरे Phone मे कौन-कौन जरुरी Specification होनी चाहिए है ?बनाने के फायदेPhone को Computer क्यों बनानेकेलिए

    अगर ये सब आपके Phone मे है तो ही आगे बढ़े, इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण डिवाइसेज का होना बहुत ज्यादा आवश्यक है अगर आप पूर्ण तरीके से कंप्यूटर अपने फोन में बनाना चाहते हैं तो हालांकि बिना Devices के भी आप अपने फोन को कंप्यूटर बना सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास थोड़ा सा बजट है तो आप उन डिवाइसेज को खरीद सकते हैं और अपने फोन को कंप्यूटर बना सकते हैं.Phone को Computer कैसे बनाये

    inline single

    Phone को Computer बनाने के लिए Important Devices

    अब आपको कुछ इंपोर्टेंट डिवाइस को खरीदना है अगर आप खरीद सकते हैं तो ठीक है वरना कोई समस्या नहीं है फिर भी मैं आपको यही बोलूंगा कि आप उन डिवाइस को जरूर खरीद लें और वह अनिवार्य हैं उसी तरीके से अपने फोन को कंप्यूटर बना सकते है.Phone को Computer कैसे बनाये

    Important Devices –

    inline single
    1. USB Hub (सस्ते दाम मे 200₹ मे चाहिए है तो Instagram पर MESSAGE करें)
    2. Keyboard (Normal Computer Keyboard)
    3. Mouse (150₹ वाला चल जायेगा)
    4. OTG (आपके Phone जो भी Charging पोर्ट है उसी के लिए)

    लगभग 650₹ से 700₹ तक आपका Setup तैयार हो जायेगा, इन सभी डिवाइसेज को लाना बहुत ज्यादा जरूरी है तभी आपका फोन एक कंप्यूटर बन पाएगा पूर्ण तरीके से,

    अभी तक हमने लगभग 50% Computer बना लिया है, जो भी इंपोर्टेंट डिवाइस है और जो आपके फोन को जरूरत है उन चीजों की, उन सभी को अगर आप खरीद लेते हो क्योंकि ज्यादा कॉस्टली भी नहीं है यह device 500- 600₹ के आसपास आपको यह चीजें मिल जाएंगी,

    inline single

    और इसके बाद आता है मेन काम जो भी आपको अपने फोन में करना है, ध्यान रहे कि आपके फोन की Perfermance थोड़ी अच्छी होनी चाहिए आपके फोन का Processar अच्छा होना चाहिए और Ram, Rom, (Storage) Free होनी चाहिए तभी आपका फोन एक कंप्यूटर बन सकता हैPhone को Computer कैसे बनाये

    Devices को खरीदना क्यों जरूरी है ? Keyboard, Mouse etc.

    Devices को खरीदना इसलिए जरूरी है कि आप अपने phone मे जो भी ऑपरेटिंग सिस्टम को install करने वाले हैं और phone को आप हाथों से नहीं जला सकते हैं,

    inline single

    उसको कंप्यूटर बनाने के लिए और अच्छे से चलाने के लिए Copy-Paste का काम करने के लिए आपको Keyboard और Mouse को कनेक्ट करना होगा अपने फोन से और Keyboard और Mouse एक साथ तभी कनेक्ट होंगे जब आपके पास USB Hub अब होगा,

     USB Hub भी अपने फोन से आप कभी कनेक्ट कर सकेंगे जब आपके पास OTG होगा तो इसीलिए डिवाइस भी आपको खरीद लेना है.Phone को Computer कैसे बनाये

    inline single

    Phone को Computer कैसे बनाये आसानी से 

    Step – आसानी से समझे –

    1. सबसे पहले आपको अपने Phone को तैयार करना है जैसे की Phone के Storage को खाली करना है,
    2. Termux App से Kali-Linux को Phone मे Install करना है, और VNC Viewer App को Install करें (kali linux क्या है और कैसे install करें नीचे पड़े)
    3. अब Keyboard और Mouse को USB Hub मे लगाए,
    4. USB Hub को OTG मे लगाए
    5. Setting मे जाए और OTG setting है तो Enable करें अगर नहीं है तो ना करें,
    6. OTG को Phone के Charging पोर्ट मे लगाए,
    7. अब आप Keyboard और Mouse को phone मे उपयोग कर सकते है,
    8. Phone का Landscape Mode चालू करें,
    9. Termux मे से कमांड के द्वारा VNC Server को चालू करें,
    10. VNC viewer को Open करें, और जो पोर्ट चालू है उसी पर click करके Kali को Open करें,
    11. अब आपका Phone 60% Computer बन गया है,
    12. Kali मे Command Promt के जरिये Chrome (या Chromium) को Install करें (वैसे एक Firefox Browser kali के अंदर installed आता है)
    13. अगर प्रिंटर का उपयोग करना है तो प्रिंटर को Usb के जरिये उसी USB hub मे connect करें,
    14. अब आपका Phone पूरा Computer बन चुका है, अब आपका Keyboard और Mouse को उपयोग कर सकते है जैसे हम Computer मे उपयोग करते है.
    15. अब आपका Phone Computer है.
  • सबसे पहले आपको अपने Phone को तैयार करना है जैसे की Phone के Storage को खाली करना है,
  • Termux App से Kali-Linux को Phone मे Install करना है, और VNC Viewer App को Install करें (kali linux क्या है और कैसे install करें नीचे पड़े)
  • अब Keyboard और Mouse को USB Hub मे लगाए
  • USB Hub को OTG मे लगाए
  • Setting मे जाए और OTG setting है तो Enable करें अगर नहीं है तो ना करें,
  • OTG को Phone के Charging पोर्ट मे लगाए,
  • अब आप Keyboard और Mouse को phone मे उपयोग कर सकते है
  • Phone का Landscape Mode चालू करें
  • Termux मे से कमांड के द्वारा VNC Server को चालू करें,
  • VNC viewer को Open करें, और जो पोर्ट चालू है उसी पर click करके Kali को Open करें
  • अब आपका Phone 60% Computer बन गया है,
  • Kali मे Command Promt के जरिये Chrome (या Chromium) को Install करें (वैसे एक Firefox Browser kali के अंदर installed आता है)
  • अगर प्रिंटर का उपयोग करना है तो प्रिंटर को Usb के जरिये उसी USB hub मे connect करें,
  • अब आपका Phone पूरा Computer बन चुका है, अब आपका Keyboard और Mouse को उपयोग कर सकते है जैसे हम Computer मे उपयोग करते है.
  • अब आपका Phone Computer है.
  • Phone को Computer कैसे बनाये आसानी से Tableसेसमझे
    Phone को Computer कैसे बनाये
    Phone को Computer कैसे बनाये

    Kali Linux क्या है ? Short मे install कैसे करें

     Kali Linux एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है जैसे कि कंप्यूटर के लिए window आता है उसी प्रकार Kali Linux एक वर्चुअल मशीन है जो की कंप्यूटर में भी आप Kali Linux को इंस्टॉल कर सकते हैं,

    inline single

    और उपयोग कर सकते हैं लेकिन अब हम अपने Smartphone में भी Kali Linux को install करके उपयोग कर सकते हैं कंप्यूटर की तरह, जैसा कि हमारा कंप्यूटर रहता है,

    कंप्यूटर में window रहती है जो कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम है उसी प्रकार हम अपने Android फोन के अंदर भी Window जैसी Kali Linux को इंस्टॉल कर सकते हैं,

    inline single

    और उपयोग कर सकते हैं और उसमें डाटा का Loss नहीं होता है जैसे हम नॉर्मल App को इंस्टॉल करते हैं उसी प्रकार हम Kali Linux को भी अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं 

     अगर आप अपने फोन में Kali Linux को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप इंस्टॉल कर सकते हैं आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं कि Kali Linux को हम कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं यहां क्लिक करें.Phone को Computer कैसे बनाये

    inline single

    Phone को Computer बनाने के बाद 

     दोस्तों अब आपका Phone पूरा Computer बन चुका है आप Printing कर सकते हैं जैसे हम Keyboard और Mouse को Computer में कनेक्ट करके चलाते हैं उसी प्रकार हम keyboard और Mouse को अपने फोन में चला सकते हैं CTRL+C CTRL+V कॉपी-पेस्ट के सारे शॉर्टकट Key को आप अपने फोन में उपयोग कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के,

     आप इसका उपयोग ब्लॉगिंग में कर सकते हैं यूट्यूब के लिए कर सकते हैं और भी कई सारे काम जैसे कि डाटा एंट्री का काम हो आप कर सकते हैं बड़े ही Smooth तरीके से, आपका फोन का Storage खाली होना चाहिए और आपके फोन की Performance या Processar अच्छा होना चाहिए तो आप और ढंग से काम कर सकते हैं. Phone को Computer कैसे बनाये

    inline single

    Mobile को Computer बनाने वाला Launcher

     अगर आप Launcher को इंस्टॉल करना चाहते हैं अपने फोन में और आप सोच रहे हैं कि आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर बना लेंगे तो ऐसा नहीं होगा Launcher आपके Home Setting को या Layout को परिवर्तित करता है,

    कंप्यूटर के जो फीचर रहते हैं वह आपके फोन में install नहीं होते हैं जैसे कि अगर आपको Google Chrome को उपयोग करना है या फिर Command Promt का उपयोग करना है तो आप Launcher के सहारे नहीं कर सकते हैं,

    inline single

    आपको जरूरत होगी एक के ऑपरेटिंग सिस्टम की एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) जो कंप्यूटर के जैसा हो जैसे कि Window या Kali Linux जो कि हम अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं,
    तो Launcher से आपका फोन कंप्यूटर नहीं बनता है, अगर आप लॉन्ग टाइम के लिए कंप्यूटर बनाना चाहते हैं तो आपको Kali Linux की को install करना होगा और कीबोर्ड माउस को भी खरीदना होगा तो ही आप फोन उड़ता कंप्यूटर बन सकते है.Phone को Computer कैसे बनाये

    इसे भी पड़े –

    inline single

    Phone के software को कैसे बदले ?

    Sbi ATM Pin कैसे बनाएं

    inline single

    Pnb bank का ATM पिन कैसे बनाएं

    Bank Of India का ATM पिन कैसे बनाएं

    नए ATM का Pin कैसे बनाये

    ATM क्या है, ATM कैसे बनवाए, ATM चालू कैसे करें ?

    Canara bank aTM pin kaise banaye

    Share This Article
    Follow:
    Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
    1 Comment