इस शानदार ट्रिक से बिना किसी अतिरिक्त एप्प के व्हाट्सप्प स्टेटस को गैलरी मे सेव करना सीखे

इस शानदार ट्रिक से बिना किसी अतिरिक्त एप्प के व्हाट्सप्प स्टेटस को गैलरी मे सेव करना सीखे

व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं और हमें कई बार दूसरों के व्हाट्सएप स्टेटस पसंद आ जाते हैं और उसको डाउनलोड करने के लिए हम कई बार प्ले स्टोर से अलग से ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो जो आप एप्प इंस्टॉल कर रहे हैं वह कई बार हमारी जरूरत से ज्यादा Permission को लेता हैं, तो हम आपको रूबरू कराएंगे की व्हाट्सएप का जो स्टेटस है किसी का भी स्टेटस आप 2 मिनट के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिना किसी अतिरिक्त एप्प के,

किसी का भी व्हाट्सप्प स्टेटस गैलरी मे सेव करें बिना किसी एप्प के

व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए कमाल की ट्रिक से आप किसी का भी स्टेटस डाउनलोड कर पाएंगे अपने फ़ोन की गैलरी मे, सबसे पहले आप फ़ाइल मैनेजर की Setting मे जाकर Show hidden files को चालू (on) करें, उसके बाद,

android>media>com.whatsapp>whatsapp>media>.statuses

मे जाए,

व्हाट्सप्प स्टेटस डाउनलोड करने के लिए चरणों को फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के File Manager मे जाए,
  • फ़ाइल मैनेजर की Settings मे जाए,
  • Show hidden फाइल्स को चालू करें,
  • पीछे आये और,
  • Android फोल्डर पर Click करें,
  • Media फोल्डर पर click करें,
  • com.whatsapp पर click करें,
  • whatsapp पर click करें,
  • Media पर click करें,
  • .statuses पर click करें,
  • अब सारे स्टेटस आपको दिखेंगे, आप इन्हे देख भी सकते हैं और Copy करके डाउनलोड फोल्डर मे भेज सकते हैं
  • स्टेटस पर जोर से click किये रहें,
  • कुछ विकल्प दिखेंगे copy, Move, डिलीट आदि,
  • आपको Copy पर click करना हैं,
  • डाउनलोड के फोल्डर नें उस स्टेटस को पेस्ट कर दे,
  • अब आपका स्टेटस जो भी आपको पसंद आया हैं वो आपके गैलरी मे सेव हो गया हैं.

तो ये रही पूरी प्रक्रिया जिसकी बदौलत आप आसानी से बिना किसी ऐप के द्वारा आप किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस को आप अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं, अगर आपका फोन कोई दूसरी कंपनी का है तो उस फोन के अंदर दूसरे प्रकार का फाइल मैनेजर हो सकता है लेकिन

android>media>com.whatsapp>whatsapp>media>.statuses

वालो प्रोसेस सभी मे एक जैसी होंगी, या फिर डायरेक्ट फ़ाइल मैनेजर मे जाते ही आपको whatsapp का फोल्डर मिलेगा उसके अंदर भी आपको .statuses का फोल्डर मिलेगा, लेकिन सबसे पहले आपको Show hidden files सेटिंग को चालू करें,

 जो भी स्टेटस आपके व्हाट्सएप में दिख रहा है हालांकि वो आपकी फोन में ही सेव हो जाते हैं लेकिन कुछ फाइल्स और फोल्डर ऐसे होते हैं जो आपका फाइल मैनेजर है डिफॉल्ट सेटिंग उसकी चिपकर रखने की रहती है, मतलब कि कुछ फ़ाइल और फोल्डर hidden रहते हैं बाई डिफॉल्ट तो उसकी आपको सेटिंग को चालू करना है, उसके बाद आपको .statuses नाम का फोल्डर मिलेगा, उसके अंदर सारे स्टेटस आपको दिख जाएंगे तो उन स्टेटस मे से आप जिसको भी लेना चाहते हैं उसको कॉपी दूसरे फोल्डर में कर सकते हैं वह अपने आप ही आप की गैलरी में सेव हो जाएगा और दिखेगा.

घर बैठे Yono Sbi को चालू करने के 3 सबसे आसान तरीके

Conclusion

इस आसान सी प्रक्रिया से आप व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं अपनी गैलरी में वह भी बिना किसी अतिरिक्त ऐप की मदद से तो अगर आप को यह जानकारी पसंद आई है तो अब लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, अगर आपको कोई समस्या है अगर आप इस प्रक्रिया को प्रोसेस नहीं कर पा रहे हैं अपने फोन में तो, आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हमारी टीम आपकी पूरी सहायता करेगी.

Google Passkey Kya hai, Kaise Activate kare