Google Passkey Kya hai, Kaise Activate kare
Google समय समय पर सिक्योरिटी को लेकर नये नये अपडेट लेकर आते रहता है, सबसे पहले google पासवर्ड को लाया उसके बाद 2 स्टेप verification को उसके बाद Google Passkey Features को लाया जोकि Advanced है आइये हम इस Passkey फीचर के बारे जानेगे,
Google Passkey फीचर google कि तरफ से आने वाला एक बहुत ही सुरक्षित और advance फीचर हैं, जिससे कोई गलत इंसान आपके Google Account पर पहुंच तक नहीं सकता हैं,
Google के 2 Step वेरिफिकेशन के बाद भी लोग दूसरों के account तक पहुंच जाते थे लेकिन अब इस passkey फीचर द्वारा आपके account तक पहुंच भी नहीं पायेगा,
Google Discover क्या है | Google Discover मे Article कैसे लायें ? Hindi
Contents
Google Passkey क्या है ?
Google Passkey, Google Account की Security के लिए Advance फीचर है जोकि सिस्टम से Connect होकर आपके device को पहचानेगा और आपके Google Account को हैक होने से बचाएगा,
Google passkey आपके Mobile, लैपटॉप, Ios, डेस्कटॉप आदि पर बन सकता हैं, जहाँ पर आप passkey को लगाओगे वही पर आपका account Use होगा,
- इसके लिए आपके Phone मे ब्लूटूथ और स्क्रीनलॉक होना चाहिए,
- आपका सिस्टम Upgraded होना चाहिए,
- आपका Phone का Android 9 से ऊपर होना चाहिए,
- Browser Updated होना चाहिए,
आपका अगर Password भी किसी को मालूम जो जायेगा तो भी लॉगिन नहीं कर पायेगा आपका Google Account,
Google Topics क्या है कैसे काम करता है Privacy Sandbox
Passkey कैसे बनाये ?
- Google Account मे लॉगिन करें,
- manage पर click करें,
- Security पर Click करें,.
- स्क्रॉल करें,
- दूसरे Number पर आपको Passkey का विकल्प मिलेगा उस पर click करें,
- Continue पर click करें,
- Passkey Activate करें,

अब अगर आप कहीं और इसी Id को लॉगिन करेंगे तो आपके phone पर स्क्रीनलॉक, fingerprint, या फेसलॉक पूछेगा, Passkey Google का सबसे latest फीचर है Security के लिए,
अब आपका Account और ज्यादा Secure है , जैसे ही आप लैपटॉप या दुसरे devices मे लॉगिन करोगे तो phone मे fingerprint मांगेगा और Access देने के बाद ही आपका दुसरे device मे लॉगिन होगा इसके बाद आप उस नये device को भी passkey बना सकते हो,

Passkey के अंदर आपके सारे devices देखेंगे, आप set कर सकते हैं Passkey को नये Device के लिए, अगर आपका phone गुम जाता हैं तो आपको Backup codes को चालू कर लेना, print कर लें,
Backup code को Phone गुम जाने के बाद आप Codes को उपयोग कर सकते हो.
People Always Ask Faq
Google Passkey क्या है ?
Google Passkey, Google का Security के लिए Advance फीचर है जोकि सिस्टम के Connect होकर आपके device को पहचानेगा और आपके Google Account को हैक होने से बचाएगा
Passkey कैसे बनाये ?
Google Account मे लॉगिन करें,
manage पर click करें,
Security पर Click करें,.
स्क्रॉल करें,
दूसरे Number पर आपको Passkey का विकल्प मिलेगा उस पर click करें,
Continue पर click करें,
Passkey Activate करें,