एक हफ्ते के बाद भी ग़दर 2 का कहर नहीं हो रहा ख़त्म, KGF-2 के रिकॉर्ड को भी छोड़ा पीछे

एक हफ्ते के बाद भी ग़दर 2 का कहर नहीं हो रहा ख़त्म, KGF-2 के रिकॉर्ड को भी छोड़ा पीछे 

गदर-2 को रिलीज हुए अब लगभग एक सप्ताह हो चुका है लेकिन इस फिल्म का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ग़दर – 2 का आय मा आय दिन कोई ना कोई कीर्तिमान रचती ही जा रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म अब पिछले साल रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 से भी आगे निकल गई है। अब वह एक हफ्ते में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर आ चुकी है।

300 करोड़ी बनने से रह गयी थोड़ी दूर

ग़दर-2 एक हफ्ते में तीन सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म बनते बनते थोड़ी सी चूक गयी, गदर2 एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है ग़दर 2 ने इस हफ्ते वीकेंड पूरा होने 7 दिनों में 283 करोड़ों रूपये की भारी भरकम कमाई की। इस तरह से वह वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म के नाम में शामिल हो गई है, पहले नंबर पर शाहरुख खान की पठान जो कि इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी 378 करोड की कमाई के साथ पहले पायदान पर अभी भी बरकरार है।

KGF-2 के रिकॉर्ड की उड़ाई धज्जियां 

ग़दर- 2 इस हफ्ते में कमाई करने के मामले में जो कीर्तिमान स्थापित किया है इससे केजीएफ चैप्टर 2 रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ गई है क्योंकि केजीएफ चैप्टर 2 इससे एक हफ्ते में कमाई करने के मामले में बॉलीवुड की दूसरी बड़ी फिल्म थी। जो की केजीएफ चैप्टर 2 ने अपने पहले वीकेंड में 268 करोड़ की कमाई की लेकिन ग़दर 2 ने एक हफ्ते में 283 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम कमा करके केजीएफ चैप्टर 2 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

एक हफ्ते के बाद भी ग़दर 2 का कहर नहीं हो रहा ख़त्म

ग़दर-2 की एक हफ्ते की कमाई प्रति दिन के हिसाब से

गदर-2 ने रिलीज डे से लेकर सातवें दिन तक कुल कितने रूपये की कमाई, देखिए इसका विवरण प्रत्येक दिन के हिसाब से।

  1. गदर-2 ने पहले दिन यानी कि रिलीज डे पर 4.10 करोड़ की कमाई की थी
  2. ग़दर-2 ने अपने दूसरे दिन मे 43.08 करोड़ रूपये की कमाई की थी।
  3. तीसरे दिन सुपर सन्डे पर गदर-2 ने 51.70 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया।
  4. चौथे दिन एन्ड वीकेंड पर 38.70 करोड़ रूपये की कमाई की।
  5. पांचवे दिन सभी दिन का रिकॉर्ड तोड़ कर 55.40 करोड़ कमाये।
  6. छटवे दिन गदर-2 की कमाई मे थोड़ी गिरावट देखें को मिली लेकिन फिर भी 32.37 करोड़ की कमाई कर ली।
  7. वीकेंड ख़त्म होने के सांतवे दिन गदर-2 का कलेक्शन 23.28 करोड़ रूपये का हुआ।

इस तरह से सातों दिन की कमाई को जोड़ कर गदर-2 ने इस वीकेंड पर 284.63 करोड़ रूपये की बम्फर कमाई कर डाली और एक हफ्ते मे कमाई के करने की लिस्ट मे दूसरे नम्बर की फ़िल्म बन गयी।

क्या मणिपुर की हिंसा बनेगी पीएम मोदी इस साल 2024 में हार का कारण, हर जगह हो रहा हैइसको लेकर बीजेपी का विरोध

15 अगस्त 🇮🇳 के मौके पर एक्टर अक्षय कुमार को मिल गया खुशियों का खजाना, मिल गयी यें खास चीज