बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये Aadhar से Central Bank Of India

Emka News
5 Min Read
emka news whatsapp group

बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये Central Bank Of India, दोस्तों आज हम जानेंगे कि Central Bank Of India का अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप बिना डेबिट कार्ड के लेनदेन कैसे कर सकते हैं या फिर आप UPI Transaction कैसे कर सकते हैं,

inline single

बिना डेबिट कार्ड के Transaction करने से पहले आपको पहले डेबिट कार्ड की पहले जरूरत होती थी लेकिन अब UPI Pin सेट करना होता है UPI Pin Set करने के लिए आप आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं और आप आसानी से लेनदेन कर सकते हैं UPI के माध्यम से बिना डेबिट कार्ड के.

इसको पड़े – बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले ?

बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये Aadhar से Central Bank Of India

  • Bhim App Download करे या Update करे v2.9.6 मे,
  • Open करे, और Mobile Number चुने,
  • उस Number को चुने जो Aadhar कार्ड से और Bank खाते से जुडा है, Central bank
  • Sim का चुनाव करे Sim 1 या Sim 2,
  • Verification होने का इंतज़ार करे,
  • Create UPI Pin या Forget UPI Pin पर Click करे, Central bank
  • इसके बाद आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे, Debit Card का और Aadhar Card का.
बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये Aadhar से Central Bank Of India
बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये Aadhar से Central Bank Of India
  • आप Aadhar Card पर Click करेंगे, Central Bank
  • थोड़ा इंतज़ार करे,
  • Aadhar Card के आखिरी के 4 अंक डाले,
बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये Aadhar से Central Bank Of India
बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये Aadhar से Central Bank Of India
  • OTP आएगा, OTP डाले,
  • 6 अंको का UPI Pin Create करे, डाले,
  • फिरसे Pin डाले,
  • Submit करे,

तो इस तरीके से आप Central Bank Of India में आप आसानी से UPI Pin बना सकते हैं बिना डेबिट कार्ड के अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है और आप चाहते हैं कि आप ट्रांजैक्शन कर पाए बिना डेबिट कार्ड के,

inline single
बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये Aadhar से Central Bank Of India
बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये Aadhar से Central Bank Of India

Canara Bank वाले – Central Bank Of India Debit card पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चालू कैसे करें

तो आपको उससे पहले UPI Pin सेट करने की जरूरत होगी तो आप Central Bank Of India में यह फीचर उपलब्ध है कि आप बिना डेबिट कार्ड की भी UPI Pin सेट कर सकते हैं और लेन-देन कर सकते हैं Central Bank Of India में,

inline single

Aadhar कार्ड से UPI Pin बनाने से पहले ध्यान देने योग्य बातें Central Bank

 दोस्तों जब आप बिना डेबिट कार्ड के Central Bank Of India में अगर आप UPI Pin पिन बनाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जिनमें से यह बातें निम्नानुसार है,

  • आपका aadhar कार्ड और Bank खाता दोनों लिंक होने चाहिए,
  • आपका Mobile Number आपकी aadhar कार्ड से लिंक होना चाहिए,
  • आपकी Mobile Number पर रिचार्ज होना चाहिए,
  • आपका Mobile Number Bank खाते से लिंक होना चाहिए, आदि.

तो इस तरीके की बातों को आप को ध्यान में रखना पड़ेगा और आप अपने मोबाइल नंबर को विशेष ध्यान में रखें कि आपका जो मोबाइल नंबर है वह बैंक खाता, आधार कार्ड सभी जगह पर एक ही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए,

inline single

अन्य पड़े – Aadhar Card से UPI ID कैसे बनाये | बिना ATM के UPI ID कैसे बनाये

Central Bank of India ka ATM Pin Kaise banaye

inline single

और उसी मोबाइल नंबर पर आपका रिचार्ज भी होना चाहिए यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है तभी आप पर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी अगर आप यह काम करोगे तो.

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने आज जाना कि बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin कैसे बनाये सकते हो आधार कार्ड से Central Bank Of India मे,

inline single

दोस्तों NPCI के इस बड़े अपडेट से कि अब हमें किसी भी बैंक में जब आप UPI Pin सेट करोगे तो आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी इस अपडेट से आप कितने खुश हैं आप कमेंट में जरूर बताएं

Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment