आज मे आपको बताउगा कि Aadhar Card से UPI ID कैसे बनाये या बिना ATM के UPI ID कैसे बनाये, हालाहि मे NPCI ने September 2021 मे बैंको से बोला था या Announcement किया था कि 15 March 2022 तक ग्राहकों को UPI का उपयोग करने के लिए ये सुबिधा देनी होंगी,
लेकिन 15 March 2022 निकाल गया है लेकिन अभी तक कोई ऐसा विकल्प नहीं जोड़ा गया है, कि हम जब UPI ID बनाये तो हम बिना ATM/Debit Card के UPI ID बना पाए,
लेकिन अब 15 March 2022 के बाद ये विकल्प जोड़ दिया जायेगा लेकिन अभी ये विकल्प नहीं जोड़ा गया है, NPCI ने 6 महीने पहले बोला था, अभी अगर आप UPI ID बनाओगे तो आपको Debit Card कि जानकारी ही देनी पड़ेगी आधार Card का कोई विकल्प नहीं है,
लेकिन भबिष्य मे या यूँ कहे कि 15 March 2022 के बाद से ये विकल्प कभी भी Payment Apps के अंदर आ सकता है तो आइये हम जान लेते है कि जब वो विकल्प आये तो हम कैसे आधार Card से UPI ID बनायेगे.
Note – आधार card से UPI ID बनाने के लिए आपके पास एक किसी भी Bank का Account होना चाहिए और उसी Account से आपका आधार Card लिंक होना चाहिए उसके बाद ही आप बिना ATM के UPI ID बना पाएंगे.
Phonepe में आधार कार्ड से Upi Pin कैसे बनाये
Aadhar Card से UPI ID कैसे बनाये
1. Payment Apps जैसी Phonepe, Paytm, Bhim आदि खोले, मे आपको Phonepe मे बता रहा हूँ,
2. Profile पर Click करे,

3 View All Payment Method पर Click करे,

4. Add New पर Click करे,

5. bank चुने जिस भी Bank मे Account है,

6. अभी Debit Card कि Detail डालने को बोल रहा है,

7. जब ये Aadhar Card का विकल्प आएगा तब Debit Card के साथ आधार Card का विकल्प भी जोड़ दिया जाएगा,
8. इसके बाद आप आधार Card Number डालेगे,
9. OTP डालेंगे,
10. नया UPI Pin बनायेगे,
11. Pin दोबारा डालेंगे,
12. आपका UPI Pin बन जायेगा और आपका UPI Id भी.
इस तरिके से जब आधार Card OTP का विकल्प आएगा तब आप इसी तरिके बिना ATM Card के UPI ID और UPI Pin बना सकेंगे,

लेकिन आधार Card का विकल्प नहीं आया है, लेकिन जैसी आप अभी Debit Card के विकल्प से UPI ID और Pin बना पा रहे है वैसे ही आप आधार Card OTP डालके भी UPI ID और Pin बना सकेगे,
Aadhar Card से UPI ID बनाने के लिए क्या जरूरी है ?
दोस्तों जब भी आप अपने Aadhar Card से UPI ID और Pin बनाएंगे तो आपको यह बात ध्यान में रखनी है कि आपका जो बैंक अकाउंट है वह आपके Aadhar Card से लिंक होना बहुत ज्यादा जरूरी है उसके बाद ही आप Aadhar Card से UPI ID और Pin बना पाएंगे,
अगर आपका Aadhar Card आपके Bank Account से लिंक नहीं है तो आप Aadhar Card से UPI ID व UPI Pin नहीं बना पाएंगे, इसलिए अभी Aadhar Card को Bank Account से लिंक करवाए.
Aadhar Card UPI ID बनाने का विकल्प कब आएगा ?
दोस्तों पहला सामान्य कारण यह है कि Aadhar Card से UPI ID बनाने का विकल्प Payment apps और बैंको ने नहीं दिया है, यह विकल्प क्यों नहीं दिया ? हो सकता है इस पर Bank की Developer Team इस पर काम कर रही हो,
दूसरा कारण क्योंकि किसी भी नए फीचर को लाने मे या develope करने मे समय लगता है एक कारण यह भी हो सकता है,
तीसरा कारण ये भी हो सकता है कि bank जान बूझकर ये विकल्प नहीं दे रहा हो क्योंकि अगर UPI ID, Aadhar Card से बन जाएगी फिर तो ATM कि जरूरत बहुत कम होंगी तो इसमें Bank का नुक्सान है क्योकि Bank, Debit Card उपयोग करने का पैसा लेता है,
Bank हर वर्ष ATM उपयोग करने का पैसा काटता है, इसलिए भी ऐसा हो सकता है.
लेकिन अगर NPCI ने बोला है कि Customer को बिना ATM के भी अगर UPI ID बनानी है तो Customer, Aadhar Card से UPI ID बना पाए
जैसी ही Aadhar Card से UPI ID बनाने व Pin बनाने का विकल्प आएगा वैसे ही मे जानकारी Update कर दूंगा.
बिना ATM की UPI ID कैसे बनाये ?
हालांकि NPCI ने 2021 में ही बोला था बैंकों से कि इस विकल्प को जल्द से जल्द जोड़ा जाए लेकिन चीजों मे अधिक बदलाव की कारण बैंको को 15 March 2022 तक का समय डिगा था, अब यह विकल्प धीरे धीरे सभी Bank देना शुरू कर देंगें,
बिना ATM के UPI ID आप बहुत आसान तरीके से बना सकते हैं चाहे Google Pay, Phonepe, Paytm, Bhim आदि Payment Apps मे आपको उसके अंदर एक विकल्प दिख जाएगा Aadhar Authentication नाम से, हालांकि अभी यह विकल्प नहीं है,

लेकिन भविष्य में बहुत जल्द इस ऑप्शन को जोड़ दिया जाएगा इसके बाद आपके Aadhar Card से जो मोबाइल नंबर जुड़ा है उस पर OTP जाएगा और आप आसानी से अपना UPI ID बिना ATM के बना पाएंगे और उसका Pin भी.
बिना ATM की Google Pay, Phonepe कैसे चलाये ?
दोस्तों आप बिना ATM की Google Pay, Phonepe, Paytm, Bhim UPI, आदि Payment Apps को आसानी से चला सकते है क्योंकि अब UPI ID बनाने की लिए Debit Card/ATM कि जरुरत नहीं पड़ेगी,
आपको अब Debit Card कि जानकारी देने कि जरूरत नहीं है बिना Debit Card/ATM की आप UPI ID और Pin बना सकेगे Aadhar Card के जरिये.
निष्कर्ष
आज हमने जाना कि Aadhar Card से UPI ID कैसे बनाते है, NPCI के नये Update से बहुत सारे Customer को जो ATM ना होने के कारण UPI या Payment नहीं कर पा रहे the अब वो भी Online Payment कर सकेंगे,
NPCI के इस निर्णय से आप क्या सोचते है Comment मे जरूर बताना, और हाँ इस जानकारी को लोगो के साथ साझा जरूर करना ताकि लोग Online Payment बिना ATM/Debit Card के कर पाए.
Aadhar Card से UPI ID कैसे बनाये Faqs
Phonepe मे aadhar card से upi Pin कैसे बनाये
- अपने फ़ोन पर PhonePe डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जा सकते हैं
- यहां पर आपको अपना आप फोन नंबर डालना होगा उसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा इसे खाली बॉक्स में भरकर आपको लॉगइन करना होगा
- इसके बाद आपको My Money का विकल्प चुनें।
- अब आपके सामने Payments Method ऑप्शन चुनें।
- जहां पर आपको अपने बैंक का चयन करना जिसके बाद Add New Bank Account पर क्लिक करें।
- सबसे महत्वपूर्ण बातें क्या आप यहां पर जिस बैंक का डिटेल देंगे वह बैंक आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए तभी जाकर आप इस प्रक्रिया को पूरी कर पाएंगे
- इसके बाद PhonePe अपने आप आपके बैंक डिटेल फेच कर लेगा।
- अब आपको एक UPI Pin सेट करना होगा
- अब आपके सामने डेबिट कार्ड और आधार कार्ड के साथ यूपीआई सेट करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- इसमें Adhaar Card चुनें और अपने आधार के आखिरी 6 अंक भरें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको खाली बॉक्स में भरना है इसके बाद ही आपका UPI एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
बिना ATM की UPI ID कैसे बनाये ?
बिना ATM के UPI ID आप बहुत आसान तरीके से बना सकते हैं चाहे Google Pay, Phonepe, Paytm, Bhim आदि Payment Apps मे आपको उसके अंदर एक विकल्प दिख जाएगा Aadhar Authentication नाम से, हालांकि अभी यह विकल्प नहीं है,
Aadhar Card से UPI ID बनाने के लिए क्या जरूरी है ?
अगर आपका Aadhar Card आपके Bank Account से लिंक नहीं है तो आप Aadhar Card से UPI ID व UPI Pin नहीं बना पाएंगे, इसलिए अभी Aadhar Card को Bank Account से लिंक करवाए.
Aadhar Card से UPI ID बनाने का विकल्प कब आएगा ?
लेकिन अगर NPCI ने बोला है कि Customer को बिना ATM के भी अगर UPI ID बनानी है तो Customer, Aadhar Card से UPI ID बना पाए
जैसी ही Aadhar Card से UPI ID बनाने व Pin बनाने का विकल्प आएगा वैसे ही मे जानकारी Update कर दूंगा.
बिना ATM की Google Pay, Phonepe कैसे चलाये ?
ATM की Google Pay, Phonepe, Paytm, Bhim UPI, आदि Payment Apps को आसानी से चला सकते है क्योंकि अब UPI ID बनाने की लिए Debit Card/ATM कि जरुरत नहीं पड़ेगी,
आपको अब Debit Card कि जानकारी देने कि जरूरत नहीं है बिना Debit Card/ATM की आप UPI ID और Pin बना सकेगे Aadhar Card के जरिये.
Mera bank account Nahin Hai
State bank of india me kab tak ayega sir
sbi की तरफ से अभी अपडेट नहीं आया हहि लेकिन sbi काम कर रहा है बहुत जल्द आ जायेगा।