Bageshwar Dham: आदिपुरुष फ़िल्म पर ये क्या बोल दिया बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी नें
फ़िल्म आदिपुरुष जोकि पहले से ही विवादों मे चल रही थी, लगभग हर व्यक्ति नें जिसने भी ये फ़िल्म देखि होंगी उसने निंदा की है, क्योंकि ये रामायण का अपमान है, फ़िल्म के डायलॉग के साथ, फ़िल्म को कार्टून बना दिया है,
सब जगह पर आदिपुरुष फ़िल्म की निंदा की जा रही हैं, और ये फ़िल्म निंदनीय भी है, क्योंकि रामायण पर बिना पूर्णतः रिसर्च किये फ़िल्म को धर्म के नाम पर पैसा छापने की ये ट्रिक जनता नें फ़ैल कर दी है, और यही नहीं ये फ़िल्म कई दिनों से विवादों मे चल रही है,
और मामला रुका नहीं, कोर्ट नें भी फटकार लगाई हैं, कोर्ट नें कहा हैं की क्रिएटिविटी के नाम पर कुछ भी ना बनाये, धर्म का मजाक ना बनाये, कोर्ट नें फ़िल्म के डायलॉग लिखने वाले से जबाब मांगा हैं,
धीरेंद्र शास्त्री का बयान आदिपुरुष फ़िल्म पर
आदिपुरुष फ़िल्म पर बागेश्वर बाबा उर्फ़ श्री धीरेंद्र शास्त्री जी नें भी बयान दिया हैं, आदिपुरुष के कुछ पार्ट धीरेंद्र शास्त्री जी नें देखे हैं, और शास्त्री जी कहते हैं की फ़िल्म के ऐसे डायलॉग लिखने वाले की जय जय सीताराम होंगी,
हनुमान जी को ऐसा बनाया हैं, अगर हनुमान जी फ़िल्म को बनाने वाले को मिल जाए तो बजरंगवली ही बचाये,
शास्त्री जी नें ज्यादा नहीं कहा, वे बोले की अगर हम ज्यादा बोलेगे तो लोग कहेगे की हम भड़काऊ भाषण देते हैं, लेकिन शब्दो मे बहुत कुछ बोले धीरेंद्र शास्त्री जी.

Bageshwar Dham: आखिर क्या है बाबा बागेश्वर का Wifi (वाइफ़ाई)
bageshwar dham Posts:
- Bageshwar Dham: शाम के समय नहीं करने चाहिए आज चार काम, अंत वाले नियम को जानना है बहुत जरुरी
- क्रिकेटर कुलदीप यादव फिर पहुंचे बागेश्वर सरकार के चरणों मे, वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाउड का है हिस्सा
- Bageshwar Dham: प्रशासन ने किया बागेश्वर सरकार का गया का कार्यक्रम रद्द, यें बड़ी वजह आयी सामने
- पंडित धीरेन्द्र कृष्ण की इस फेमस ऑडियो चश्मा लगाओ ना सर, क्या नाम है आपका, लगाओ ना चश्मा, Insta Reel बना कर आप भी हो जाये पॉपुलर, जानिए कैसे बनाये पूरी रील्स
- Bageshwar Dham: विवादों के दायरे मे एक बार फिर फंसे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, जयपुर के युवक से बहस के दौरान किया था बसोर शब्द का प्रयोग
- तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदय स्टालीन को बागेश्वर सरकार ने दिया करारा जवाब, सोशल मीडिया खूब हो वायरल हो रहा यह मामला