Bageshwar Dham: आखिर क्या है बाबा बागेश्वर का Wifi
धीरेंद्र शास्त्री जी के मुख से आपने Wifi का नाम तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर यह वाईफाई है क्या, क्या ऐसे वाईफाई के द्वारा ही बागेश्वर धाम के शास्त्री जी दूसरों की मन की बातें को बता पाते हैं?
आइये हम आज इसी के ऊपर चर्चा करने वाले हैं, क्या है ये Wifi?, श्री धीरेंद्र शास्त्री जी नें कई बारिश इस वाईफाई की चर्चा करी है, तो आइये जानते हैं वाई-फाई के बारे में कि यह वाईफाई कैसा है जो दूसरों के लोगों की मन की बात बता देता है,
आखिर कैसा है ये धीरेंद्र शास्त्री जी का Wifi
श्री धीरेद्र शास्त्री जी का wifi कुछ और नहीं बल्कि हनुमान जी का मुस्टिका (गदा) हैं जोकि छोटे रूप मे है, उसी छोटी सी गदा को धीरेंद्र शास्त्री जी Wifi कहते हैं, लेकिन ये गदा कोई आम बाजार मे बिकने वाली गदा नहीं हैं, बल्कि शास्त्री जी कि अनुसार इसी गदा मे/wifi मे सिग्नल आते हैं धाम सी,

ये बातें आपको किस्से और कहानी से कम नहीं लग रही होंगी, लेकिन आध्यात्मिकता मे यही सच हैं,
ये छोटा सा wifi को टेक्निकल नहीं है, बल्कि दिव्य गदा हैं, जिससे शास्त्री जी कि सन्यासी बाबा जो कहते हैं उसका आभास होता हैं,
धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं ये wifi सीधे बागेश्वर धाम से Connected है, जोकि उनको सारी मन कि बातें बताता हैं, और सन्यासी बाबा कि बांतो का अनुभव शास्त्री जी को होता हैं.
शास्त्री जी इसी wifi कि बात करते हैं हवा, कृपा, आत्मा ये दिखाई नहीं देते लेकिन होते हैं,
शास्त्री जी को प्रेरणा श्री सन्यासी बाबा कि लगती हैं, और जो सन्यासी बाबा कहते हैं वही शास्त्री जी बोल देते हैं, और वो बात सच निकल आती हैं.
Bageshwar Dham: राजगढ़ मे धीरेंद्र शास्त्री जी की कथा आज और दरबार भी