किसी भी bank का Credit Card Apply कैसे करें: Axis Bank, ICICI, State Bank, Kotak

Emka News
14 Min Read

दोस्तों आज हम बात करेंगे कि किसी भी bank का Credit Card Apply कैसे करें, आप घर बैठे Credit Card के लिए apply कर सकते है, कोई भी bank हो आप सभी bank के लिए Credit Card के लिए Apply कर सकते हो,

inline single

थोड़ी सी बात की जाए कि आखिर Credit Card क्या है, Credit Card बिल्कुल Debit Card के जैसा ही होता है लेकिन Debit Card से हम Bank Account मे जो पैसे है उनको निकाल सकते है,

लेकिन Credit Card स्वयं एक प्रकार का Bank खाता है जिसमे हमें कुछ limit दीं जाती है, जैसे वह Limit 50 हज़ार या 1 लाख भी हो सकती है, मतलब दीं गई limit तक ही आप उस पैसे को खर्च कर सकती है उससे ज्यादा नहीं,

Credit Card कि Limit को खर्च करने के बाद उसको चुकाना भी पड़ता है 45 दिनों का कोई ब्याज नहीं लगता है लेकिन 45 दिनों के बाद तक अगर पैसा नहीं चुकाया गया तो ब्याज लगना शुरू हो जाता है, अलग अलग बैंको के अलग अलग नियम है, अब बात करें कि Credit Card Apply कैसे करें,

inline single

किसी भी bank का Credit Card Apply कैसे करें

दोस्तों मे सभी Bank कि Process बताने वाला हूँ, एक एक करके कि कैसे हम अगर किसी भी Bank का Credit Card नहीं मिल रहा है तो आसानी से दूसरी bank का Credit Card ले लें,

लेकिन कुछ bank मे Annual Charges, Joining Fees लगती है लेकिन कुछ मे कोई भी Fees नहीं लगती है, मे सभी प्रकार के Credit Card को Apply करके बताउगा,

inline single

दोस्तों मे आपको Axis Bank, State Bank, IDFC Bank, HDFC Bank, Kotak Bank, Indusind Bank, ICICI Bank आदि बैंको के Credit Card को Apply करना बताऊंगा.

Axis Bank Credit Card Apply कैसे करें ?

Axis Bank मे कई सारे Credit Card आते है, जैसे Flipkart Axis Bank Credit Card, Freecharge Axis Bank Credit Card आदि.

inline single
Axis bank Credit Card Apply
Axis Bank Credit Card Apply

1 – Axis Bank कि Official Website पर जाए,

2 – Axis Bank me कुल 26 प्रकार के Credit Card है, अपने Credit Card को चुने, अगर आपको Shopping के लिए चाहिए तो Flipkart चुने या oil के oil चुने,

inline single

3 – Apply पर Click करें, या फिर आप बाद मे भी Card का चुनाव कर सकती है,

4 – Mobile Number, Pan Card, Pin Code, Annual Income डाले,

inline single

5 – Next पर Click करे,

6 – Mobile Number पर भेजा गया One Time Password डाले,

inline single

7 – Terms के Box पर Click करके Accept करें, और Next पर Click करे,

8 – इसके बाद Information डाले,

inline single
  • नाम डाले (जैसा आधार card मे है)
  • जन्मतिथि डाले,
  • Mother का नाम डाले,
  • Gender Select करे,
  • address, Pin Code, City, State,
  • education select करे,
  • email id डाले,

9 – Next पर Click करें,

10 – Employment Select करे, Salaried है या Self Employed, और उसकी जानकारी देंगे, और Next करेंगे,

inline single

11 – अब Credit card Select करने को बोलेगा तो Flipkart Axis Bank Credit Card select करेंगे,

12 – Submit पर Click करेंगे,

inline single

13 – आपकी Application Submit हो जाएगी,

14 – आपको एक Sms भी आ जायेगा और आपको Application Number भी मिल जायेगा.

inline single
Axis bank Credit Card Apply
Axis bank Credit Card Apply

State Bank Of India Credit Card Apply कैसे करें ?

आप Sbi Credit card को 3 जगह से apply कर सकते हो, Yono Sbi से, Internet Banking से, Sbi Card Site से.

State bank Credit Card Apply
State bank Credit Card Apply

1 – State Bank या Sbi Card Website पर जाए,

inline single

2 – जानकारी डाले, नाम, Email, मोबाइल आदि,

3 – OTP डाले,

inline single

4 – Apply पर Click करें,

5 – Professional Detail डाले,

inline single
  • Income
  • Pan card,
  • mobile no.
  • Email etc.

6 – Address डाले,

7 – आपका फॉर्म Successfully Submit हो जायेगा और आपको Application number दे दिया जायेगा,

inline single
Sbi Credit Card Apply
Sbi Credit Card Apply

IDFC Bank Credit Card Apply कैसे करें ?

IDFC Credit Card Apply
IDFC Credit Card Apply

1 – IDFC कि official website पर जाए,

2 – Name, DOB, Mobile Number डाले,

3 – OTP डाले,

4 – bank के द्वारा आपको Credit Card दिखा दिया जायेगा,

5 – उसके बाद Get your Card पर click करें,

6 – card पर जो नाम चाहते है उसको डाले,

7 – Mother का नाम डाले,

8 – email id डाले,

9 – Address डाले,

10 – Next पर Click करें,

11 – Address Select करें जहाँ पर card को डिलीवर करना चाहते है,

12 – Statement को आप किस mail पर पाना चाहते है उसको Select करें, और Process पर Click करें,

13 – Aadhar Number डाले,

14 – OTP डाले,

15 – Submit करें,

16 – Terms and Conditions को Tick करें, Submit करें,

17 – Application Submit हो जायेगा,

18 – उसके बाद Kyc कर सकते हो, Connect Now पर Click करके,

19 – आपको Application Number भी मिल जायेगा.

आप 3 दिनों के अंदर KYC कर लें.

HDFC Bank Credit Card Apply कैसे करें ?

HDFC Credit Card Apply
HDFC Credit Card Apply

1 – HDFC कि Website पर जाए,

2 – अगर आप hdfc के customer है तो नीचे click करें,

3 – अब Customer ID, Mobile Number, Captcha डाले,

4 – Login पर Click करें,

5 – Netbabking कि जानकारी डाले,

6 – Login पर Click करें,

7 – Employed Type & Business Type चुने, Show Credit Card पर क्लिक करेंगे,

8 – अब Credit Card को चुने, और Apply Now पर Click करें,

9 – अब OTP डाले जो Mobile पर भेजा गया है,

10 – Card जिस Address पर पाना चाहते है उस पर Click करेंगे, Continue पर Click करें,

11 – जो भी Name Credit Card पर चाहते है उसको डाले,

12 – उसके बाद Smartpay पर tick करें, और आपका Card Free हो जायेगा,

13 – और Continue पर click करें, उसके बाद Continue पर Click करें,

14 – अब Document को Upload करें, और Continue पर Click करें,

15 – Terms and Consitions को Accept के ✔️ box पर Tick करें, और Submit पर Click करें,

16 – आपकी Application, Submit हो जाएगी,

17 – आपको Application Number भी मिल जायेगा.

आपका Credit Card को Approve होने मे 15 दिन लग सकते है और उसके बाद Mail के ऊपर Digital Credit Card आ जायेगा और by पोस्ट Physical Credit card भी आ जायेगा.

Kotak Mahindra Bank Credit Card Apply कैसे करें ?

Kotak mahindra bank Credit Card Apply
Kotak bank Credit Card Apply

1 – kotak Bank Credit card apply के लिए Kotak Bank App Download करें, Kotak bank Account होना जरूरी है,

2 – Login करें,

3 – Credit Card पर Click करें,

4 – Credit Card Service Request पर Click करें,

5 – Apply Now पर Click करें,

6 – ये प्रक्रिया 3 चरणों मे पूर्ण होंगी,

7 – अगर आप Customer है तो Yes पर Click करें,

8 – Customer Id, Mobile No डाले,

9 – Terms को Accept करें, Proceed पर Click करें,

10 – OTP डाले,

11 – आपकी जानकरी खुल जाएगी, Residential City डाले, और Proceed करें,

12 – Card पर जो नाम चाहते है उसको डाले, और अपनी सामान्य जानकरी Update करें, educational, address डाले,

13 –  Company select करें,

14 – City select करें, Residancial पर click करें,

15 – Terms को Accept करें,

16 – Auto Debit – No रखे,

17 – Terms ko Read करें,

18 – Submit करें,

19 – Credit Card ko चुने,

20 – Get This Card पर Click करें,

21 – आपका Card Apply हो गया है आपको Application Number भी दिया जायेगा.

कुछ समय wait करने के बाद आपको आपका Credit Card Approve हो जायेगा और मिल जायेगा.

Indusind Bank Credit Card Apply कैसे करें ?

Indusind Credit Card Apply
Indusind Credit Card Apply

1 – Indusind Bank के Credit Card की Website पर जाए,

2 – यहाँ पर कुछ जानकरी मांगी जाएगी,

जैसे

  • Pan Card,
  • Email id,
  • mobile number,
  • Pin code

3 – दो Chack box पर tick करें,

4 – Verify Mobile Number पर Click करें,

5 – OTP डाले, और Next करें,

6 – Pan Card कि जानकारी दे,

7 – DOB डाले,

8 – Employment Type चुने,

9 – Monthly Income डाले और Next करें,

10 – Aadhar Card id को डाले और OTP डाले,

11 – Address Confirm करें,

12 – Next करें,

13 – work Details डाले, या Company कि जानकारी,

14 – Next करें,

15 – Credit Card चुने,

16 – Get Now पर Click करें (आप Credit Card Limit देख सकते है),

17 – Ambossing Name डाले, जो नाम आप Credit Card मे चाहते है,

18 – Mother/Father Name डाले,

19 – जिन सेवाओं को चालू करना चाहते है उनको Enable करें,

20 – Get OTP पर click करें OTP डाले,

21 Video Kyc करें,

22 – आपको Credit Card मिल जायेगा,

Card Approve होने के बाद आपको आपका Card कुछ दिनों मे प्राप्त हो जायेगा.

ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें ?

ICICI Credit Card Apply
ICICI Credit Card Apply

दोस्तों आप 3 तरीको से Icici bank Credit Card Apply कर सकती हो,

  1. Internet banking,
  2. Imobile app,
  3. Icici web site से,

मे आपको icici website से Credit Card को Apply कैसे करेंगें इसके बारे मे बताउगा, दोस्तों एक बात और मे आपको बता दू कि Amazone Pay Icici को अगर आप Apply करोगे तो जल्दी आपको Video Kyc के माध्यम से तुरंत Credit Card मिल जायगा.

1 – icici bank credit card site पर जाए,

2 – Apply Now पर Click करें,

3 – आप अपनी जानकारी डाले,

जैसे –

  • नाम,
  • Mobile,
  • Email,
  • Dob,
  • Employment चुने,
  • Icici bank account है यही नहीं चुने,
  • पहले से credit card है तो Yes करें,

4 – Get Offers पर click करें,

5 – Card को चुने,

6 – Employment जानकारी डाले,

7 – Aadhar Card और Pan Card से जानकारी verify करें,

8 – Video KYC करें,

9 – Kyc के बाद आपको Credit card मिल जायेगा,

दोस्तों आप Amazon Pay ICICI Credit Card को APPLY करें, आपको तुरंत Card issue हो जायेगा.

 तो दोस्तों इस तरीके से आप पर सभी बैंक के Credit Card को Online ही Apply कर सकते हैं और बिना किसी प्रॉब्लम के आपको एक ना एक बैंक का Credit Card तो मिल ही जाएगा,

तो एक बात आप ध्यान में रखना कि जब भी आप किसी Credit Card Apply करें किसी भी बैंक का, तो उसमें जो Monthly/Annually income अगर पूछे तो थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर के जरूर डालें,

क्योंकि कई बैंक बहुत ज्यादा इनकम को लेती हैं उनके बैंक सिस्टम से ऐसे बने हुए हैं कि आप अगर कम सैलरी डालोगे तो वहां पर प्रॉब्लम हो जाती है वहां पर आप का क्रेडिट कार्ड अप्रूव नहीं होता है,

 इसलिए Monthly Annually इनकम को ज्यादा से ज्यादा डालें, और मैं आपको amazon pay का ICICI Bank Credit Card को मे Recommend करूंगा क्योंकि उस credit Card को लेने के लिए आपको कोई ज्यादा मुश्किल नहीं होगी,

कौन सा Credit Card Best है ?

आप तुरंत apply करोगे और आपका जब तुरंत video Kyc होगा तो आपको तुरंत ही instant जैसे ही video KYC होता है तो आपको एक credit Card Allot कर दिया जाता है,

तो amazon pay के साथ में मेरा सबसे अच्छा Experience रहा है तो मैं आपको amazon pay Icici का क्रेडिट कार्ड recommend करता हूं.

[sp_easyaccordion id=”8017″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
1 Comment