Personal Loan Fraud: पर्सनल लोन के नाम पर हो रहे है फ़्रॉड, जाने असल में कैसे लोन मिलता है ताकि कोई फ़्रॉड ना हो

Personal Loan Fraud: पर्सनल लोन के नाम पर हो रहे है फ़्रॉड जाने असल में कैसे लोन मिलता है ताकि कोई फ़्रॉड ना हो, अगर आप भी कोई पर्सनल लोन का आर्टिकल या फिर वीडियो देखकर लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो या फिर कोई लोन के लिए अप्लाई आपने किया है तो कृपया सावधान हो जाएं, कोई भी वीडियो या फिर कोई भी आर्टिकल आपको लोन लाकर नहीं देगा सिर्फ वहां पर कोई प्रक्रिया बताई जाती है,

और वहां पर App का प्रमोशन किया जाता है कई बार देखा गया है कि App के प्रमोशन करने का पैसा मिलता है लेकिन वहां पर दिखाया जाता है कि लोन भी दिया जा रहा है, तो असल में जो सच्चाई है लोन देने वालों की चाहे वह बैंक हो, एनएफसी हो या फिर कोई भी पार्टनर एप, लोन कैसे मिलेगा ये आपको हमारे द्वारा बताया जायेगा.

Personal Loan Fraud: आखिर 100% कैसे Loan मिलेगा बिना धोकाधड़ी के?

अगर आप किसी Bank से Loan लें रहे हैं तो फिर भी सही है, लेकिन अगर आप किसी app से loan लेने का सोच रहे हैं, आपने किसी का video या Article देखकर loan लें रहे हैं तो कृपया बचें, क्योंकि Loan कई बार मिल भी जाता है, लेकिन ब्याज बहुत ज्यादा होता है और सिबिल को गिराने कि धमकी भी दीं जाती है,

कई बार धमकियाँ आती है, कि आपकी Report कर देंगे, सिबिल गिरा देंगे या डरावने कॉल्स और मैसेज आते है, इसलिए Loan चाहिए है तो सही जगह से loan लें ताकि आपको कोई समस्या ना हो.

Loan कैसे मिलेगा सही तरीका क्या है?

Loan लेने के लिए सबसे पहले आपका जिस bank में खाता है उसमे देखे, जैसे Sbi, Axis, Hdfc, आदि bank भी लोन देते है, अगर आपके पास कोई Credit Card है तो उसके ऊपर भी loan मिल जाता है, या जिस भी bank में आपका खाता उस bank के app में जाइये वहाँ पर आपको Pre-Approved Loan ऑफर मिल जायेगा, जैसे अभी Axis Bank में अगर आपका खाता है तो वहाँ से आपको Pre Approved Loan दिया जा रहा है,

आपको Bank के app से Loan लेना चाहिए, वहाँ आप ब्याज को देख सकते है, सारी Process ऑनलाइन ही रहती है, कृपया Third पार्टी से loan ना लें क्योंकि यहाँ से Loan लेना खतरा मोल लेना है.

इसे पढ़े – मेरे Bank खाते में कौन सा Mobile नंबर लिंक है कैसे पता करें ?

मेरा आधार कार्ड किस bank से DBT लिंक है कैसे देखे?