Teachers Day Quotes in Hindi | हैप्पी टीचर्स डे कोट्स (2023)

Teachers Day quotes in Hindi : नमस्कार दोस्तों हम आज इस आर्टिकल में शिक्षक दिवस संबंधित कुछ कोटेशन आप लोगों के साथ साझा करेंगे जैसे कि हम लोगों को पता है हमारे जीवन में मां बाप के बाद शिक्षक यह कैसा गुरु होता है जो हमें सही और गलत की पहचान कराता है और साथ ही साथ हमें ज्ञान भी प्रदान करता है हमारे कामयाबी में शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है

इसी कारण शिक्षक को गुरु कहते हैं इसलिए शिक्षक दिवस के दिन हैं हम उनको संदेश देते हैं हमारे जीवन में शिक्षकों का बहुत उपकार होता है इसलिए इनके याद के रूप में इनको हम कुछशिक्षक पर कोट्स, आपके साथ साझा कर रहे हैं जो निम्नलिखित है इसलिए आप लोग हमारे साथी कल के अंतिम शब्द तक बने रहे

Teachers Day quotes 2023 

बच्चों के भविष्य निर्माण में जो कर देते हैं

अपना जीवन अर्पण ऐसे हर उस शिक्षक में

बसते हैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन..!!

अज्ञान का अंधेरा मिटाकर शिष्यों के अंदर

ज्ञान की रौशनी को जगाया है

तभी तो गुरु का दर्जा

भगवान से पहले आया है..!!

गुरु ज्ञान का वह सागर है जो ज्ञान से

हमारी जिंदगी को करता उजागर है..!!

शिक्षक हमें उस आसमान की सीढ़ी देते हैं

अगर हम चाहें तो वहां पहुंचकर

सितारों की तरह चमक सकते हैं..!!

शिक्षक हमारी जिंदगी के अहम किरदार होते हैं

जो हमें अच्छी शिक्षा के साथ सभी दिशा भी दिखाते हैं..!!

डांटा मारा हमें मगर सहलाकर

शिक्षक थे आप हमारे ज्ञान बांटा

आपने हाथों को फैलाकर..!

जानवर है वो रूह जो

गुरु से कभी रूबरू नहीं

अगर परखा जाए तो

अक्सर जिंदगी का मतलब

उसमें अभी शुरू नहीं..!

अज्ञानता से ज्ञान प्राप्ति तक का

सफर तय करने में

गुरु का सानिध्य राह

को आसान बनाता है..!

प्रसन्नता की रेख आपके चेहरे पर

सदा रहे विराजमान

नव वर्ष कि इस नवीन बेला पर

गुरुजी को मेरा शत-शत प्रणाम..!

जीवन जीने का जो तरीका बताते हैं

लाखों बच्चों का भविष्य बनाते हैं

वो कोई और नहीं टीचर कहलाते हैं..!

मां सरस्वती का आशीर्वाद

हम तक पहुंचाने में गुरु का

बहुत बड़ा सहयोग रहता है..!

सर में नहीं कोई एटीट्यूड है

आपने हमें अच्छा और बुरा समझाया

उसके लिए हमारी तरफ से सैल्यूट है..!

गुरु की शिक्षा और किसी

जरूरतमंद को दी गई भिक्षा

कभी खाली नहीं जाती..!

Teachers day best Quation 2023 

मोम की तरह खुद को मिटाया
दिए की तरह खुद को जलाया
बनना तुम एक नेक इंसान
गुरु ने हमें यह पाठ पढ़ाया..!

किस्सा कभी जिंदगी का
शुरू ही ना हुआ होता
गर जिंदगी को जिंदगी
बनाने वाला गुरु ही ना मिला होता!
हैप्पी टीचर डे

गुरु बिना शिक्षा का ज्ञान नहीं
मां बिना प्रेम का ज्ञान नहीं
पिता बिना बच्चे का सम्मान नहीं
भाई बिना कंधे को सहारा नहीं
बहन से ज्यादा कुछ प्यारा नहीं..!

बनी रहे हमेशा हम पर
उनके आशीर्वादो की छत्रछाया
जिनकी ध्वजा तले हमने
ज्ञान प्रकाश को पाया!

माँ-बाप की मूरत है गुरू  इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू.||

यदि आप गुरु से अधिक ज्ञान अर्जित करना चाहते है तो उसके लिए पात्रता आवश्यक है और पात्रता समर्पण से प्राप्त होती है।

एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,

तो कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता।

जो बनाए हमें इंसान,

दे सही-गलत की पहचान,

उन शिक्षकों को प्रणाम।

सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना

आप ही को हमने गुरु हैं माना,

सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे हैं जाना

HAPPY TEACHER DAY

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया,

दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया,

उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरू ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया.|

मैं एक बिना पढ़े-लिखे परिवार का वंचित बच्चा था,

फिर भी मेरे पास महान शिक्षकों के सानिध्य में रहने का फायदा था।

एक अच्छा शिक्षक आपको आपके प्रश्नों के उत्तर नहीं देता बल्कि वो सिर्फ आपको रास्ता दिखाता है और आपको आपका चुनाव खुद करने देता है ताकि आप वो सब खुशियाँ प्राप्त कर सकें जिनके आप योग्य हैं।

शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है

और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन में एक स्थाई प्रभाव बनाते हैं।

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार

गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…||

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा

पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

एक शिक्षक जो शिक्षण से प्यार करता है

वो अपने छात्रों को ज्ञान से प्यार करना सिखाता है।

एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है,

कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है,

और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है।

नहीं हैं शब्द कैसे करुं शुक्रिया,

बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद,

हूं जहां आज मैं उसमें हैं बड़ा योगदान,

आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,

कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते

हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे .

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे

नमन चरणों में गुरु तुम्हारे

बिना शिक्षा सूना जीवन है

शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा

पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा

बिना शिक्षा के इंसान भी पशु समान है

बच्चों में पढ़ाई की भूख जगाना भी एक शिक्षक का ही कर्तव्य होता है

“गुरु हैं वो धरती पर उगे गुलाब, जो न फूलते हैं अपने लिए, बल्कि हमेशा हमें खिलाने के लिए।”

Teachers day Best Quation 2023 

गुरूदेव के श्रीचरणों में

श्रद्धा सुमन संग वंदन

जिनके कृपा नीर से

जीवन हुआ चंदन

धरती कहती,अंबर कहते

कहती यही तराना.

गुरू आप ही पावन नूर हैं

जिनसे रौशन हुआ जमाना…

मेरा नमन हर शिक्षक को !

डियर मैम,

आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है,

आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…

मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….

और वो व्यक्ति आप हैं.

आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…

हमारा ध्यान रखते हैं…

हमें प्यार करते हैं…

वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.

हैप्पी टीचर्स डे

मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड,

फिलॉसफर और गाइड हैं.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

जीवन में कभी हार न मानना

संघर्षों से कभी न भागना

मुसीबतों का करना डट कर सामना

हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना

ये आप ही तो हमें सिखाते हैं

इसलिए शिक्षक कहलाते हैं

ये खूबसूरत कार्ड उन सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं के लिए हैं जिन्होंने ने हमें सालों तक पढ़ाया. उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज इस स्कूल के स्टूडेंट्स पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. आज टीचर्स डे के अवसर पर मैं सभी टीचर्स को दिल से धन्यवाद देता हूँ.

Happy Teachers Day

हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से यह छोटा सा उपहार स्वीकार करिए.

हम आशा करते हैं ये आपको याद दिलाएगा कि आप कितने महान टीचर थे.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरी प्यारी रिटायर्ड टीचर के लिए… आपने सालों तक हजारों बच्चों का करियर बनाने में अपना एफर्ट लगाया और उनकी ज़िन्दगी संवार दी. मैं दिल से आपको धन्यवाद देता हूँ और आपके स्वस्थ और लम्बे जीवन की कामना करता हूँ. अगर आज भी कोई मुझसे पूछे कि मेरी फेवरेट टीचर का क्या नाम है तो मैं आप ही का नाम लूँगा.

मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

Teachers Day Quotes

Happy Teachers Day

शिक्षक दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपका जीवन खुशियों से भर दें,

आप सचमुच एक अदभुत टीचर हैं,

और आप सिर्फ बेस्ट डिजर्व करते हैं.

Happy Teachers Day

किताबें, खेल, होमवर्क और ज्ञान,

आप हमारी सफलता के स्तम्भ हैं और कक्षा में आप सर्वश्रेष्ठ हैं.

प्रशंसा, भक्ति, शिक्षा, प्रेरणा और करुणा आप में ये सब विद्यमान हैं.

आप मेरे जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण लोगों में से एक हैं.

आप जैसा अध्यापक देने के लिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूँ.

मेरे गणित के सवाल, मेरे दिल की उलझन और

मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.

आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था

आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था

आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं

मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ—

दुनिया के बेस्ट टीचर का अवार्ड डिक्लेअर हो गया है…

और ये अवार्ड जाता है आपको…

आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,

आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।

ज्ञान का दीप जला मन में,

मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया

शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं,

जो अपने आप को जला कर हम सभी छात्रो के

जीवन में रोशनी भर देते हैं.

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,

तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,

तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,

शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से।

शिक्षक दिवस की शुभकामनायें!

गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूँ पाँय,

बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।

शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!

गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर।

गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है,

आँखें रहते सूर।। हैप्पी टीचर्स डे।

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा,

गुरु साक्षात पारब्रह्म,

तस्मे श्री गुरु देव नमः। हैप्पी टीचर्स डे।

गुरुवर पर श्रद्धा रखें, रखें हृदय में विश्वास.

तब निर्मल-शीतल होगी बुद्धि, जैसे रुई-कपास.

एक बेहतरीन टीचर के साथ गुज़रा हुआ एक

दिन दिल लगा के पढ़े हुए 1000

दिनों से बेहतर है। हैप्पी शिक्षक दिवस।

पढ़ाने का उद्देश्य बच्चे को बिना अपने गुरु

के आगे बढ़ने के काबिल बनाना है।

हैप्पी टीचर्स डे।

गुरु ही सींचे बुद्धि को, उत्तम करे विचार.

जिससे जीवन शिष्य का, बने स्वयं उपहार.

मेरे जैसे ‘शून्य’ को ‘शून्य’ का ज्ञान बताया, हर अंक के साथ ‘शून्य’ जुड़ने का महत्व बताया।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो, गुरु के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कोई भी शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं।”

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है, तो मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं- पिता, माता और गुरु।”

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है। कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।”

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा देने वालों को अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने तो बस जन्म दिया है, पर उन्होंने जीना सीखाया है।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“सहिष्णुता के अभ्यास में, किसी का दुश्मन ही उसका सबसे अच्छा शिक्षक होता है।”

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“अनुभव एक कठोर शिक्षक है, क्योंकि वो परीक्षा पहले लेता है और पाठ बाद में सीखता है।”

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“आपकी आखिरी गलती आपकी सबसे अच्छी शिक्षक है।”

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Poem on Teacher in Hindi | Teachers Day Poem in Hindi | शिक्षक पर कविता

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) 2023 रजिस्ट्रेशन, लाभ | Rashtriya Krishi Vikas Yojana Apply Online

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *