Medhavi Scheme Renew Application: मुख्यमंत्री मेधावी योजना के फॉर्म Renew होने शुरू

Medhavi Scheme Renew Application: मुख्यमंत्री मेधावी योजना के फॉर्म Renew होने शुरू

मुख्यमंत्री मेधावी एवं जन कल्याण योजना के तहत मध्य प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को फीस नहीं लगती है किसी भी कॉलेज के अंदर, इस योजना के तहत आपकी जो एडमिशन फीस रहती है वह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भरी जाती है मेधावी कल्याण पोर्टल के जरिए अब इसके फॉर्म रिन्यू होना शुरू हो चुके हैं,

अगर आप छात्र हैं या छात्र हैं तो अपने कॉलेज की फीस का रिन्यू कर सकते हैं मेधावी एवं जनकल्याण योजना की पोर्टल की द्वारा, मेधावी पोर्टल के ऊपर रिन्यू करने का विकल्प आ चुका है,

 मेधावी पोर्टल के ऊपर लोगिन करने के बाद आपको विकल्प में रिन्यू का विकल्प मिल जाएगा और साथ में डॉक्यूमेंट अपलोड करने का विकल्प भी आ चुका है तो जल्दी से जल्दी अपना एप्लीकेशन रिन्यू कारण,

PNB Waitlisted Candidate List 2024

मुख्यमंत्री मेधावी योजना के फॉर्म Renew कैसे करें ?

Step 01 – सबसे पहले यहाँ क्लिक करें और Portal पर जाये,

Step 02 – अपना Username डाले और पासवर्ड और कैप्चा डाले और लॉगिन करें,

Step 03 – लॉगिन होते ही एक पॉप आएगा उसमे continue पर क्लिक करें,

Step 04 – अब आपको नीचे Renew Application का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें,

Medhavi Scheme Renew Application: मुख्यमंत्री मेधावी योजना के फॉर्म Renew होने शुरू

05 – पूरी जा करी सही से भरे, जैसे fees की जानकारी, पिछली परीक्षा की जानकारी आदि,

06 – नीचे submit करना होगा और आपका Application Renew हो जायेगा,

07 – उसके बाद आपको Upload Required Document पर क्लिक करना होगा,

08 – जो भी Document आपसे मांगा जाये उसको Upload करें JPG फॉर्मेट में

तो इस आठ चरणों को फॉलो करके आप आसानी से अपना एप्लीकेशन न्यू कर सकते हैं