Baba Bageshwar Marriage: कलश लेकर बागेश्वर बाबा से शादी के लिए निकली, क्या हो जाएगी शादी?
दरअसल ज़ब से बागेश्वर के गुरूजी नें एक बार कहा की शूट सिलवा लो शादी करने वाला हूँ, जैसे ही ये बात बागेश्वर के गुरूजी नें बोली वैसे ही बाबा से शादी करने के लिए शिवरंजीनी कलश लेकर निकल चुकी है अपने घर से,
तो क्या बाबा बागेश्वर बाबा शादी करेंगे? हालांकि शिवरंजिनी नें MBBS की है जोकि डॉक्टर बनने वाली है,
बाबा बागेश्वर नें शादी की थोड़ी की बात कही की बहुत जल्द शादी करने वाले हैं, तो वैसे ही News मे छा गया की शिवरंजिनी से शादी होने वाली है, शिवरंजिनी भी अपने घर से कलश लेकर निकल चुकी है, 16 जून तक शिवरंजिनी पहुंचेगी बागेश्वर धाम.
Baba Bageshwar Marriage: कलश लेकर बागेश्वर बाबा से शादी के लिए निकली, क्या हो जाएगी शादी?
गुरु बागेश्वर जी उर्फ़ पं. धीरेंद्र शास्त्री जी नें बोला की बहुत जल्द शादी होने वाली है, शूट शिलवा लो, घोड़ी पर चड़ेगे, वहीँ शिवरंजिनी नें गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक पड़ यात्रा निकाली,
गंगोत्री से बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा 1000 किलोमीटर की, 16 जून तक पूरी होंगी, बागेश्वर बाबा को शिवरंजनी 2021 से फॉलो कर रही हैं,

अब देखना ये है की क्या सच मे शादी होंगी ? अब 13, 14 को गुरूजी बैंगलुरु मे रहेंगे, क्योंकि वहाँ पर दरवार लगेगा, उसके बाद बागेश्वर गुरूजी सीधे धाम पर जायेगे, तो वहीँ पर शिव रंजिनी की मुलाक़ात होंगी और बाबा बागेश्वर, शिवरंजनी की मन की बात बतायेगे.
अब 16 जून को देखेंगे की क्या होता हैं.
- Bageshwar Dham: शाम के समय नहीं करने चाहिए आज चार काम, अंत वाले नियम को जानना है बहुत जरुरी
- क्रिकेटर कुलदीप यादव फिर पहुंचे बागेश्वर सरकार के चरणों मे, वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाउड का है हिस्सा
- Bageshwar Dham: प्रशासन ने किया बागेश्वर सरकार का गया का कार्यक्रम रद्द, यें बड़ी वजह आयी सामने
- पंडित धीरेन्द्र कृष्ण की इस फेमस ऑडियो चश्मा लगाओ ना सर, क्या नाम है आपका, लगाओ ना चश्मा, Insta Reel बना कर आप भी हो जाये पॉपुलर, जानिए कैसे बनाये पूरी रील्स
- Bageshwar Dham: विवादों के दायरे मे एक बार फिर फंसे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, जयपुर के युवक से बहस के दौरान किया था बसोर शब्द का प्रयोग
- तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदय स्टालीन को बागेश्वर सरकार ने दिया करारा जवाब, सोशल मीडिया खूब हो वायरल हो रहा यह मामला