Aadhar Update: आधार पहचान का प्रमाण है, नागरिकता या जन्मतिथि का नहीं

Aadhar Update : आधार पहचान का प्रमाण है, नागरिकता या जन्मतिथि का नहीं, सरकार ने आधार card में नया update किया जिसमे में कुछ टेक्स्ट को जोड़ा गया है, सरकार कि तरफ से आधार में कुछ और जानकारी को जोड़ा गया है

Aadhar Upate आधार आपकी सिर्फ पहचान है

सरकार ने आधार कार्ड के अंदर अगर आप अभी लेटेस्ट आधार कार्ड डाउनलोड करोगे तो कुछ नया टेक्स्ट ऐड किया है जिसमें लिखा गया है कि आधार कार्ड सिर्फ आपकी पहचान है आपकी नागरिकता का कोई प्रमाण नहीं है और आपके जन्म तिथि का भी कोई प्रमाण नहीं है,

नागरिकता सिद्ध करने के लिए आधार कार्ड का उपयोग नहीं किया जाएगा नागरिकता को सिद्ध करने के लिए आपको अपना निवास प्रमाण पत्र ही देना पड़ेगा, और जन्म तिथि के लिए आपको कोई और दस्तावेज देना पड़ेगा, आधार कार्ड जन्म तिथि के लिए भी मान्य नहीं है आधार कार्ड सिर्फ आपकी पहचान का प्रमाण है.

इसे पढ़े – bob aadhar seeding: बैंक ऑफ बड़ोदा में आधार सीडिंग कैसे करें 2024