UIDAI से ऑनलाइन PVC (पीवीसी) आधार कार्ड बनवाये अब सिर्फ 50 रूपये की फीस मे

UIDAI से ऑनलाइन PVC (पीवीसी) आधार कार्ड बनवाये अब सिर्फ 50 रूपये की फीस मे 

देखिये दोस्तों आधार कार्ड के समय मे कही पर भी लगने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है, देश के प्रत्येक नागरिक के पासवर्ड आधार कार्ड का होना आवश्यक है, आधार कार्ड के बिना भारत मे किसी की भी भारतीय होने की कोई पहचान नहीं है निश्चित रूप से आधार कार्ड अब भारत का प्रथम सबसे अधिक उपयोग होने वाला दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड को सरकार ने अब हमारी आय से जोड़ दिया है जैसे की अब सभी सरकारी पेमेंट जो है वह आधार के माध्यम से ही होने लगी है इसके लिए आधार कार्ड को बैंक खाते और पेन कार्ड के साथ भी जोड़ दिया गया है।

और जब पेन कार्ड हमारे लियें इतना ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज है तो इसकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी भी हमारी बहुत अधिक हो जाती है। इसके लिए आपको सुरक्षित रखने की अनेक प्रकार के प्रबंध भी करने पड़ते है। लेकिन हमारे पासवर्ड अभी जो आधार कार्ड है वह सिर्फ कड़क कागज से बना हुआ ही एक कार्ड है जो पानी मे और जेब या पर्स मे ही रखा-रखा ख़राब हो जाता है। इसके ख़राब होने की समस्या का निपटारा करने के लिए ही UIDAI ने लोगों के लगे हमें एक नया विकल्प देदिया है जिसमे हमें सिर्फ पचास रूपये की पेमेंट करने पर ही खुदका बना बनाया आधार कार्ड ही वो भी प्लास्टिक वाले पीवीसी कार्ड का आधार कार्ड हमें प्राप्त हो जाता है।

तो दोस्तों आज के इस लेख मे हम आपको यही बताने वाले है की UIDAI से खुदका प्लास्टिक का पीवीसी कार्ड वाला आधार कार्ड कैसे बुक करें।  तो दोस्तों अगर आप भी अपना पीवीसी का आधार कार्ड सिर्फ पचास रूपये की पेमेंट से बनवाना चाहते है तो हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहे।

ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड के लिए कैसे करें एप्लाई

अगर आप भी अपने आधार कार्ड को पीवीसी आधार कार्ड मे बदलना चाहते है तो आप नीचे दिए गये स्टेप्स को पूरा करें।

  • सबसे पहले जो यूआइडीएआइ (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन ंव ओपन कर ले।
  • इसके बाद होम स्क्रीन पर विकल्प दिखेगा My Aadhar का उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको इसी के अंदर एक और विकल्प मिलेगा Order Aadhar PVC Card इस विकल्प पर आपको क्लिक कर के आंगे बढ़ जाना है।
  • अब नेक्स्ट पेज पर आपसे आपका आधार कार्ड नम्बर पूछा और और कैप्चा कोड को भर कर सेंड OTP पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके आधार नम्बर पर रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा। जिसे आपको भर कर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपसे आवेदन करने का शुल्क 50 रूपये लिया जायेगा।
  • यह पेमेंट आप केवल ऑनलाइन नेट बैंकिंग फ़ोन-पे, गूगल पे और पेटीएम के माध्यम से ही कर सकते है।
  • अब इसके बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड आपके पता पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पहुंच जायेगा।

इस तरह से आप इमरान सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आसानी से ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते है।

uidai pvc 50rs aadhar card

पीवीसी आधार कार्ड के फायदे

अगर आप के पास अपना पीवीसी वाला आधार कार्ड है तो आपको इसके साथ बहुत सारे फायदे होंगे।

  • पीवीसी आधार कार्ड को आप अपने पर्स मे आसानी से रख सकते है।
  • पीवीसी आधार कार्ड कभी पानी मे ख़राब नहीं होता है।
  • पीवीसी आधार कार्ड फटता या कटता नहीं है क्योंकि यह प्लास्टिक से बना होता है।
  • UIDAI से बनवाया हुआ आधार कार्ड शुद्ध ओरिजिनल प्लास्टिक का बना होता ह।
  • यह बाजार मे बनने वाले पीवीसी आधार कार्ड से सस्ता भी है।
  • यह लम्बे समय तक ख़राब नहीं होता है जिससे आपके हर साल कागज के आधार कार्ड बनवाने के पैसे बच जाते है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना ऑनलाइन पीवीसी वाला आधार कार्ड UIDAI से कैसे आर्डर करें और इसके हमें क्या फायदे होते है।

आशा करता हू की आपको यह आर्टिकल काफ़ी पसंद आया होगा, आपको हमारा यह लेख कैसे लगा कमेंट कर के इसकी जानकारी हमें अवश्य दें साथ ही इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें।

चंद्रयान-3 मिशन मून के इस लक्ष्य मे आज फिर अपनी कक्षा मे परिवर्तन करेंगा चंद्रयान-3, जानिए पूरी न्यूज़ को

पीएम मोदी ने लाल किले पर लगतार 10वी बार फहराया तिरंगा

रिलीज के इतने दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है सनी देओल के ग़दर-2, अब तक कलेक्शन जानकर हो जायेंगे हैरान

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *