पीएम मोदी ने लाल किले पर लगतार 10वी बार फहराया तिरंगा

पीएम मोदी ने लाल किले पर लगतार 10वी बार फहराया तिरंगा

इस बात की खबर तो आप सभी को होंगी की आज भारत मे 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है क्योंकि आज के ही दिन हमारा भारत देश ब्रिटिश की गुलामी से मुक्त हुआ था। इसलिए आज के दिन को हम स्वतंत्रता दिवस के रूप मे मनाते है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरे भारत मे स्कूल से लेकर सभी सरकार संस्थाओ और प्रशनिक भवनो मे संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से पहले हर जगा तिरंगा भी फहराया जाता है जिसे उस क्षेत्रका मुखिया फहराता है।

इसी तरह से हमारे देश के मुखिया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज लगातार 10वी बार लाल किले पर तिरंगा को फहराया और ध्वजारोहण भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अब तक के इतिहास मे भारत के चौथे ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने लगातार 10 साल तक अपने देश के तिरंगे का ध्वजारोहण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने  सुबह कारी 7:30 मिनिट पर देश को सम्भोधित करते हुए तिरंगा फहराया और वहाँ पर मौजूद सभी मेहमानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें भी दीं।

77वां स्वतंत्रता दिवस को मना रहा भारत

आज 15 अगस्त 2023 को भारत का यह 77वा स्वतंत्रता दिवस है यानि आज के दिन भारत को स्वतंत्र हुए पुरे 77 साल हो गए है। इस 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरे देशवासियो को ट्विटर पर ट्वीट कर के इसकी शुभकामनायें भी उन्होंने ट्वीट कहते हुए कहा की आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकोनेक शुभकामनायें. आइये इस इतिहासिक अवसर पर अमृतकाल मे विकसित भारत के संकल्प को और अधिक सशक्त बनाये. जय हिन्द।”

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आअज पुरे देश को सम्भोधित करते हुए कहा अपने भाषण मे निम्न लिखित मुख्य बातें कही।

  • प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं आपके बीच से निकला हूं, आपके लिए जीता हूं… पसीना भी आता है तो आपके लिए। सपना भी देखता हूं तो आपके लिए।
  • मोदी जी ने कहा की बॉर्डर पर स्थित देश हमारे लिए वाइब्रेट गाँव हमारे लिए आख़री गाँव नहीं बल्कि देश का पहला गाँव है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की भारत आंगे कुछ ही समय बाद दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था मे से एक होगा।
  • इस विश्वकर्मा जयंती पर देश भारत मे लागू होंगी विश्वकर्मा योजना की शुरुआत।
  • मणिपुर को लेकर कहा की शांति से ही समस्या का समाधान निकलेगा, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार पुरी मदद करेंगी।
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनाई कविता

आज देश को 10वी बार सम्भोधित करते हुए नरेंद्र मोदी जी ने एक कविता भी सुनाई जो इस प्रकार से है।

चलता चलाता कालचक्र, अमृत काल का भालचक्र

सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे

धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे

नीति सही, रीति नई, गति सही राह नई

चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम।

15 August 2023 (स्वतंत्रता दिवस) के लिए भाषण वादन

एमपी बोर्ड 10वी और 12वी 2023 का सप्पलीमेंटी रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, इस तरह करें रिजल्ट चेक 

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *