Restaurants मे GST Scam को कैसे रोके, GST के नाम पर लोगो से लिए जा रहे पैसे
दोस्तों हम सभी लोग रेस्टोरेंट तो जानते ही हैं रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए, लेकिन जब खाना खाने के बाद जब बात आती है बिल pay करने की तो हम कई बार साथ-साथ में जीएसटी भी pay कर देते हैं, कई restaurants मे GST pay करनी पड़ती हैं, लेकिन कई बार फेक GST नंबर दिखाकर पैसे लिए जाते हैं, तो ऐसे में कई बार लोग फेक जीएसटी नंबर रिसीप्ट में डाल कर के जीएसटी के नाम पर पैसा लूट लेते हैं तो इससे पहले आप को ध्यान में देनी होगी कुछ बातों को जिससे आप फालतू का पैसा ना दे,
Local Restaurants मे कई बार फेक GST नंबर दिखाकर पैसे लुटे जाते हैं, आइये जाते हैं कैसे हम देख सकते हैं किसी भी GST नंबर को कि वो फेक है या सही हैं, आइये जानते हैं,
ऐसे बचें फेक GST स्कैम से
फेक GST नंबर से बचने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर search करना GST Search, और आपको GST का सबसे ऊपर वेबसाइट दिखेगा, आपको वहाँ पर जो ये GST नंबर रिसीप्ट मे लिखा हैं उसको डालना पड़ेगा, और Search करना होगा, उसके बाद आपको उस GST नंबर कि सारी जानकारी मिलेगी,

अगर आपको कोई जानकारी ना मिले तो आप इसके लिए पैसे pay ना करें, अगर पूरी जानकारी मिले और GST नंबर Active है तो ही आप पैसे pay करें, वरना अगर Deactivate मिले तो पैसे pay ना करें,
- गूगल पर search करें GST Search,
- पहले वेबसाइट पर click करें,
- GST नंबर डाले,
- Search करें,
- GST Status देखे, Active हैं suspended,
- अब अगर जानकारी मिले तो GST pay करें वरना ना करें,
- अगर Taxpayer Type – Regular या Composition लिखा हैं, Regular हैं तो Pay करें वरना Pay ना करें.
तो इस तरिके से आप Fake GST को पहचान सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं,
Regular | Pay | No Pay > | Composition |
Right GST Number | Pay | No Pay > | Wrong No. |
Active | Pay | No Pay > | Suspended |