Credit Card बंद करने से पहले बरतें ये सावधानी वरना ख़राब हो जायेगा सिबिल स्कोर

Credit Card बंद करने से पहले बरतें ये सावधानी वरना ख़राब हो जायेगा सिबिल स्कोर

दोस्तों हम सभी credit कार्ड का उपयोग करते ही है, सभी के पास कोई ना कोई credit कार्ड जरूर होगा, लेकिन अगर आप कोई बैंक का Credit कार्ड बंद कर रहे है तो ध्यान देने योग्य कुछ बातें साझा करने वाला जिससे आप अपना सिबिल स्कोर को बर्बाद होने से बचा सकते है,

कई बार आप अपना Credit कार्ड का बिल पूरा भर देते है और credit कार्ड बंद कर देते है तो लेकिन फिर भी आपके सिबिल स्कोर को ख़राब कर दिया जाता हैं और बिल भरने के बाद भी आपको बिल आता रहता हैं और यहीं नहीं आपको dafault मे डाल दिया जाता हैं,

तो Credit कार्ड बंद करने से पहले आपको कुछ सावधानीयों को ध्यान मे रखना होगा, उसके बाद ही आप अपना credit कार्ड बंद करवाए,

Credit card बंद करने से पहले जरूर बरतें ये सावधानी

  • सबसे पहले ज़ब आप credit कार्ड बंद करें तो बैंक से या company से NOC Certificate जरूर लें,

NOC क्या है ?

Noc का पूरा नाम Non Objection Certificate, इसका मतलब ये हैं credit कार्ड बंद करने के बाद आपको बैंक या company को कोई objection नहीं आपके सब बिल पूरा कर दिया है इसका एक प्रमाण पत्र मिलता हैं

इसलिए Credit कार्ड बंद करवाने के बाद NOC जरूर लें, एक बार एक महिला कि छोटी सी गलती के कारण उस महिला को उपभोक्ता फोरम मे शिकायत करवानी पड़ी थी और उस महिला सिबिल भी डाउन कर दिया गया था.

Credit Card बंद करने से पहले बरतें ये सावधानी वरना ख़राब हो जायेगा
Credit Card बंद करने से पहले बरतें ये सावधानी वरना ख़राब हो जायेगा

तो ज़ब भी किसी भी बैंक का credit कार्ड बंद करवाए तो Noc जरूर लें, जिससे अगर कोई बैंक बिल भेजे तो आप Noc दिखा सके.

Faq

  • NOC क्या है ?

    Noc का पूरा नाम Non Objection Certificate है

  • Credit कार्ड बंद करने से पहले क्या करें?

    सबसे पहले ज़ब आप credit कार्ड बंद करें तो बैंक से या company से NOC Certificate जरूर लें,

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *