Bageshwar Dham: उदयपुर मे भड़काऊ ब्यान देने के संज्ञान मे बागेश्वर धाम के पिठाधिश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर हुयी FIR दर्ज, पढ़िए क्या है पूरी न्यूज़ 

Bageshwar Dham: उदयपुर मे भड़काऊ ब्यान देने के संज्ञान मे बागेश्वर धाम के पिठाधिश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर हुयी FIR दर्ज, 5 की गिरफ़्तारी भी हुयी, पढ़िए क्या है पूरी न्यूज़

देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के उदेश्य से कार्य करने वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री लगातार कोई ना कोई ब्यान देते रहते है उनके द्वारा दिए गए हर एक ब्यान पर अब कानून की नज़र रहने लगी है अब उन्ही बयानों को लेकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कानूनी गिरफ्त मे फँसते नज़र आ रहे है, हालही मे उन्होंने राजस्थान के उदयपुर मे धर्म सभा का आयोजन करवाया था जहाँ उन्होंने हिन्दू राष्ट्र और धर्म के प्रति लोगो को जागरूक किया अपने भाषण के दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बाते कही है जिससे धार्मिक वैमन्यस्ता फ़ैल रही है जिसको लेकर पुलिस ने उनके ऊपर केस दर्ज किया है।

Bageshwar Dham: क्या था विवादित ब्यान

पुलिस की माने तो पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भाषण के दौरान बोलते हुए कहा था की हम पाकिस्तान को तो हिन्दू राष्ट्र चलकर बना ही लेंगे लेकिन पहले जो ये कुम्भलगढ़ मे जो ये  100 हरे झंडे है उनको भगवामय बनाना है इसी ब्यान को लेकर पुलिस ने उनके ऊपर धारा 153 – A के तहत FIR हाथीपोर थाने मे दर्ज की है, पुलिस माँ मानना है की उनके इस ब्यान के बाद 5 युवकों ने कुम्भलगढ़ के दुर्ग पर हंगामा करने की कोशिस की अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनके इस ब्यान से धार्मिक भावना आहत हुयी है और सामाजिक वैमनस्यता भी फैलती है जिस वजह से उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है।

Bageshwar Dham: सनातन के लिए ही प्राणो को त्यागेंगे – धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू राष्ट्र की पुरजोर मांग उठाते हुए कहा है की हम यहाँ कोई भाषणबाजी करने या राजनीती करने राजस्थान नहीं आये है हम दो कोंडी की राजनीती के लिए करोडो का सनातन बर्बाद नहीं करते है इसलिए यह विचार मत रखना की हम चुनाव के लिए आये है सनातन के लिए जन्मदिन लिया है और सनातन के लिए ही अपने प्राण त्यागेंगे ऐसा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कहा।

जो हिन्दू राष्ट्र वही गद्दी पर लौटकर आएगा

उदयपुर राजस्थान मे देश के अनेक प्रसिद्ध संत और पंडित सनातन के समर्थन मे आये जिसमे से देवकीनंदन ठाकुर प्रमुख थे उन्होंने अपने ब्यान मे तो ये तक कह दिया की जो भी हिन्दू राष्ट्र बनाएगा वही सत्ता मे लौटकर आएगा, हालाकी शास्त्री जी हमेशा से ये बोलते आ रहे है की हमारा राजनीती से कोई जुड़ाव नहीं कल भी उन्होंने यही कहा था की हम यहाँ राजनैतिक उदेश्य से बिलकुल भी नहीं आये है हम दो कोंडी की राजनीती के लिये करोडो का सनातन थोड़ी बर्बाद कर सकते है।

Bageshwar Dham: क्या धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जैसे पर्चा बनाना अब बन गया है एक ट्रेंड, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य ने भी लगाया दिव्य दरबार

Bageshwar Dham: जब बागेश्वर के दरबार मे आया एक वैज्ञानिक, जानिए क्या कहा उसने धीरेन्द्र शास्त्री जी से