Bageshwar Dham: जब बाबा बागेश्वर के दरबार मे आया एक वैज्ञानिक, जानिए क्या कहा उसने धीरेन्द्र शास्त्री जी से
बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का दो दिव्य का दिव्य दरबार मायानगरी कहा जाने वाली मुंबई शहर मे सजा हुआ है, जिसमे 18 मार्च को महादिव्य दरबार और 19 मार्च को सवाल और जवाब के लिए मंच तैयार किया गया।
19 मार्च को बागेश्वर सरकार ने सनातन पर चर्चा की जिसका मुख्य उदेश्य भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात रखना है। उसी दरबार मे एक वैज्ञानिक भी आया हुआ था चलिए जानते है क्या कहा उस वैज्ञानिक ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से।
Bageshwar Dham: क्या कहा वैज्ञानिक ने
भारत के ब्राजवासी का एक वैज्ञानिक मुंबई मे गुरूजी के दिव्य दरबार मे पंहुचा उसने अपने परिचय मे बताया की मै भारतीय नौसेना मे साइंटिस्ट हू, तो बागेश्वर सरकार ने कहा की आप हमारे दिव्य दरबार मे क्यों आये हो लोग तो कहते है की हम अंधविश्वास फैलाते है, इस पर उस साइंटिस्ट ने उनका विरोध नहीं किया बल्कि समर्थन करते हुए कहा की “ज्ञान से ही विज्ञान है”।
वैज्ञानिक ने कहा की एक कट्टर हिन्दू सनातनी होने के नाते मे चाहता हू की एक शशस्त्र हिन्दू सेना तैयार की जाये जो विरोधियों का हर दम से मुकाबला करें।
इस पर गुरूजी ने कहा की हमारी इतनी छमता तो नहीं है लेकिन कोई सनातनी हिन्दू हमारे पास इस कार्य के लिए आएगा तो हम अनुमति जरूर दें देंगे।
Bageshwar Dham: लेकिन होगा कानून के अनुसार – पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने हमेशा से कहते आये है की हम कोई काम कानून के दायरे के बाहर जाकर नहीं करते है हमारा सिर्फ वही कार्य करते है जो जिसके लिए संविधान हमें अनुमति देता है,

इसलिए शास्त्री जी ने कहा की अगर कोई सनातनी हिन्दू हमारे पास इस काम के लिए आता है तो हम अनुमति दें देंगे और सुझाव भी दें देंगे जो कानून के सहित होगा।
Bageshwar Dham Online Ticket Token booking: बागेश्वर धाम पर ऑनलाइन टिकट और टोकन के नाम पर हो रही हैं ठगी