Bageshwar Dham Online Ticket Token booking: बागेश्वर धाम पर ऑनलाइन टिकट और टोकन के नाम पर हो रही हैं ठगी

Emka News
5 Min Read

Bageshwar Dham Online Ticket Token booking: बागेश्वर धाम पर ऑनलाइन टिकट और टोकन के नाम पर हो रही हैं ठगी, दोस्तों अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं बागेश्वर धाम के लिए तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं, 

inline single

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो बागेश्वर धाम के नाम पर ऑनलाइन टिकट बेच रहे हैं या ऑनलाइन टोकन दिलवा रहे हैं ऑनलाइन सीट दिलवा रहे हैं 

हालांकि लोगों को मालूम नहीं है कि बागेश्वर धाम किसी से भी ₹1 भी नहीं लेता है और ना ही आपको ₹1 किसी को देना चाहिए क्योंकि बागेश्वर धाम पूर्णता सभी के लिए फ्री है ,

बागेश्वर धाम ऑनलाइन टिकट टोकन बुकिंग
बागेश्वर धाम पूर्णतः मुफ्त है, धाम से किसी भी व्यक्ति से कोई पैसे नही लिए जाते , बागेश्वर धाम मुफ्त है , और मुफ्त रहेगा, धाम द्वारा ऑनलाइन टिकट या टोकन वितरित नही किए जाते, अगर कोई व्यक्ति लोगो से ठगी करता है तो धाम द्वारा कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Bageshwar Dham Online Ticket Token booking: बागेश्वर धाम ऑनलाइन टिकट टोकन के नाम से हो रही ठगी

हालांकि बागेश्वर धाम के नाम से तो लोग बहुत पहले से ही ठगी कर रहे हैं और हालांकि बागेश्वर धाम के गुरु जी पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने भी कई बार मंच से कहा है कि किसी को भी ₹1 देने की जरूरत नहीं है, टोकन, टिकट आदि के नाम से,

inline single

जो लोग हैं वह ठगी करते हैं लोगों से भक्तों से पैसे लूटते हैं, लेकिन आपको किसी को भी एक रुपए भी देने की जरूरत नहीं है बागेश्वर धाम पूर्णता निशुल्क है और फ्री हमेशा रहेगा,

कई सारे लोगो के हुई है ठगी 

बागेश्वर धाम के ऑनलाइन टिकट टोकन आदि के नाम से कई बार ठगी हो चुकी है और अभी भी लोगों के साथ में ठगी होती जा रही है, क्योंकि लोग भी जल्दी में हैं उनको लगता है कि उन्हें अपनी अर्जी लगवाने के लिए लाइन में ना लगना पढ़े,

inline single

और पैसे देकर सीधे उनकी अर्जी लग जाए लेकिन बागेश्वर धाम में ऐसा कोई भी नियम नहीं है पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है, कि पैसे देकर अर्जी लगाई जाए, यहां पर पूर्ण दरबार मुफ्त है अर्जी मुफ्त लगती है सब चीजें मुफ्त होती हैं ₹1 भी किसी से भी नहीं लिया जाता है,

हाल ही हुई ठगी 

अभी बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार मुंबई महाराष्ट्र में लगाया जाना है तो वहां पर भी कई सारे अलग-अलग प्रकार के लोग आए हुए थे जिनमें से एक महिला और पुरुष ऐसे थे जिनकी पुत्री ने उनके लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था कर दी थी ₹4200 खर्च कर दिए थे उस पुत्री ने, और अपने माता-पिता के लिए टिकट खरीदी थी, कि जल्दी ही उनकी अर्जी लग जाए बिना लाइन में लगे,

inline single

लेकिन वह टिकट भी फ्रॉड थी और टिकट की कोई सुविधा बागेश्वर धाम में है ही नहीं तो फिर ऑनलाइन टिकट बुक कर ही नहीं सकती लेकिन किसी फ्रॉड इंसान ने उनके साथ फ्रॉड किया, हालांकि यह उन्हीं की गलती है, क्योंकि बिना जानकारी के आप अगर कहीं पर भी पैसा देते हैं तो आप अपने स्वयं की गलती से ही पैसे को दे रहे हैं अपने स्वयं के साथ ही ठगी कर रहे हैं।

Bageshwar Dham Online Ticket Token fraud
Bageshwar Dham Online Ticket Token booking fraud

बागेश्वर धाम कभी भी किसी से पैसे नही लेता

अगर कोई व्यक्ति आपसे बोल रहा है कि बागेश्वर धाम में बिना लाइन में लगे हुए मैं आपकी अर्जी लगवा दूंगा आप मुझे इतने इतने रुपए दे दीजिए तो आप समझ जाना कि वह व्यक्ति झूठ बोल रहा है, क्योंकि बागेश्वर धाम में कोई भी सुविधा ऐसी नहीं है जहां पर बागेश्वर धाम आपसे पैसे लिए, बागेश्वर धाम मुक्त है और मुफ्त रहेगा कहीं पर भी आपको ₹1 भी देने की जरूरत नहीं है।

inline single

Bageshwar Dham: कांग्रेस ने किया बाबा बागेश्वर के मुंबई मे लगने वाले दरबार का विरोध,CM शिंदे को लिखी रोकने को चिट्ठी

Bageshwar Dham: कैसे हुयी बागेश्वर सरकार को सिद्धि की प्राप्ति, जानिए स्वयं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
1 Comment