Bageshwar Dham Online Ticket Token booking: बागेश्वर धाम पर ऑनलाइन टिकट और टोकन के नाम पर हो रही हैं ठगी, दोस्तों अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं बागेश्वर धाम के लिए तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं,
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो बागेश्वर धाम के नाम पर ऑनलाइन टिकट बेच रहे हैं या ऑनलाइन टोकन दिलवा रहे हैं ऑनलाइन सीट दिलवा रहे हैं
हालांकि लोगों को मालूम नहीं है कि बागेश्वर धाम किसी से भी ₹1 भी नहीं लेता है और ना ही आपको ₹1 किसी को देना चाहिए क्योंकि बागेश्वर धाम पूर्णता सभी के लिए फ्री है ,
Contents
Bageshwar Dham Online Ticket Token booking: बागेश्वर धाम ऑनलाइन टिकट टोकन के नाम से हो रही ठगी
हालांकि बागेश्वर धाम के नाम से तो लोग बहुत पहले से ही ठगी कर रहे हैं और हालांकि बागेश्वर धाम के गुरु जी पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने भी कई बार मंच से कहा है कि किसी को भी ₹1 देने की जरूरत नहीं है, टोकन, टिकट आदि के नाम से,
जो लोग हैं वह ठगी करते हैं लोगों से भक्तों से पैसे लूटते हैं, लेकिन आपको किसी को भी एक रुपए भी देने की जरूरत नहीं है बागेश्वर धाम पूर्णता निशुल्क है और फ्री हमेशा रहेगा,
कई सारे लोगो के हुई है ठगी
बागेश्वर धाम के ऑनलाइन टिकट टोकन आदि के नाम से कई बार ठगी हो चुकी है और अभी भी लोगों के साथ में ठगी होती जा रही है, क्योंकि लोग भी जल्दी में हैं उनको लगता है कि उन्हें अपनी अर्जी लगवाने के लिए लाइन में ना लगना पढ़े,
और पैसे देकर सीधे उनकी अर्जी लग जाए लेकिन बागेश्वर धाम में ऐसा कोई भी नियम नहीं है पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है, कि पैसे देकर अर्जी लगाई जाए, यहां पर पूर्ण दरबार मुफ्त है अर्जी मुफ्त लगती है सब चीजें मुफ्त होती हैं ₹1 भी किसी से भी नहीं लिया जाता है,
हाल ही हुई ठगी
अभी बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार मुंबई महाराष्ट्र में लगाया जाना है तो वहां पर भी कई सारे अलग-अलग प्रकार के लोग आए हुए थे जिनमें से एक महिला और पुरुष ऐसे थे जिनकी पुत्री ने उनके लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था कर दी थी ₹4200 खर्च कर दिए थे उस पुत्री ने, और अपने माता-पिता के लिए टिकट खरीदी थी, कि जल्दी ही उनकी अर्जी लग जाए बिना लाइन में लगे,
लेकिन वह टिकट भी फ्रॉड थी और टिकट की कोई सुविधा बागेश्वर धाम में है ही नहीं तो फिर ऑनलाइन टिकट बुक कर ही नहीं सकती लेकिन किसी फ्रॉड इंसान ने उनके साथ फ्रॉड किया, हालांकि यह उन्हीं की गलती है, क्योंकि बिना जानकारी के आप अगर कहीं पर भी पैसा देते हैं तो आप अपने स्वयं की गलती से ही पैसे को दे रहे हैं अपने स्वयं के साथ ही ठगी कर रहे हैं।

बागेश्वर धाम कभी भी किसी से पैसे नही लेता
अगर कोई व्यक्ति आपसे बोल रहा है कि बागेश्वर धाम में बिना लाइन में लगे हुए मैं आपकी अर्जी लगवा दूंगा आप मुझे इतने इतने रुपए दे दीजिए तो आप समझ जाना कि वह व्यक्ति झूठ बोल रहा है, क्योंकि बागेश्वर धाम में कोई भी सुविधा ऐसी नहीं है जहां पर बागेश्वर धाम आपसे पैसे लिए, बागेश्वर धाम मुक्त है और मुफ्त रहेगा कहीं पर भी आपको ₹1 भी देने की जरूरत नहीं है।