polytechnic ki fees kitni hai | पॉलिटेक्निक कि फीस कितनी है?

polytechnic ki fees kitni hai: 10वीं या 12वीं एग्जाम पास करने के बाद कई छात्रों का सपना होता है कि वह पॉलिटेक्निक का कोर्स कर सके क्योंकि इस कोर्ट से करने के बाद उन्हें सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में अच्छा खासा वेतन पर नौकरी प्रदान किया जाता है और ऐसे में प्रत्येक छात्र पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं लेकिन पॉलिटेक्निक करने से पहले उसकी कितनी फीस होती है

उसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है ताकि आप पॉलिटेक्निक का कोर्स कर सके अगर आप भी इंटरनेट पर पॉलिटेक्निक की फीस कितनी होती है सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पॉलिटेक्निक की फीस कितनी होती है पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए चलिए जानते हैं-

polytechnic क्या है? 

पॉलिटेक्निक एक प्रकार का तकनीकी संबंधित शिक्षा है जिसके अंतर्गत छात्रों को किसी विषय क्षेत्र में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों प्रकार की शिक्षा दी जाती है ताकि उसे इंडस्ट्री के अनुरूप नौकरी मिल सके पॉलिटेक्निक दो या तीन साल का एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं इसे एक प्रकार का आईटीआई कोर्स भी माना जाता है 

पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट भारत 

  • Civil Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Electrical Engineering
  • Chemical Engineering
  • Computer Science and Engineering
  • Electronics and Communication Engineering
  • Electrical and Electronics

इसके अलावा भी विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में आप पॉलिटेक्निक का कोर्स कर सकते हैं

polytechnic ki fees kitni hai

polytechnic ki fees kitni hai 

पॉलिटेक्निक फीस क्या होगी तो हम आपको बता दे सरकारी संस्थानों में आपको ₹10000 से लेकर ₹50000 प्रत्येक वर्ष आपको फीस के तौर पर देना होगा हालांकि सरकारी संस्थानों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम में देना पड़ता है जहां तक प्राइवेट सेक्टर की बात है तो वहां पर अगर आप एडमिशन करवाते हैं तो आपको सरकारी संस्थाओं का मुकाबले अधिक पैसे देने होंगे यहां पर ₹30000 से लेकर ₹200000 तक प्रत्येक साल आपको देने पड़ सकते हैं

पॉलिटेक्निक कोर्स करने की योग्यता

  • उम्मीदवारों को आमतौर पर अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। 
  • पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में आपको 40% नंबर लाने होंगे तभी जाकर आपका दाखिला पॉलिटेक्निक कोर्स में हो पाएगा
  •  भारतीय राष्ट्रीयता का होना चाहिए

राज्यवार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

राज्य/संघ राज्य क्षेत्रपॉलिटेक्निक प्रवेश प्रवेश परीक्षा
आंध्र प्रदेशआंध्र प्रदेश पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपी-पॉलीसेट)
असमअसम पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (पीएटी)
Arunachal Pradeshअरुणाचल प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एपीजेईई)
बिहारडिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (डीसीईसीई)
उतार प्रदेश।उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP)
पश्चिम बंगालपॉलिटेक्निक के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEXPO)
जम्मू और कश्मीरजम्मू और कश्मीर पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JKPET)
मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (एमपी पीपीटी)
तेलंगानातेलंगाना स्टेट पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS POLYCET)
Himachal Pradeshहिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (एचपी पैट)
छत्तीसगढछत्तीसगढ़ प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (सीजी पीपीटी)
झारखंडपॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (PECE)
polytechnic ki fees kitni hai

पॉलिटेक्निक के बाद नौकरी

निजी क्षेत्र में पॉलिटेक्निक नौकरियां

 अपना पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पूरा करने के बाद, उम्मीदवार निर्माण, विनिर्माण, विद्युत या संचार उद्योग जैसे क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं वहां पर आप विभिन्न प्रकार के पदों पर काम कर पाएंगे जैसे जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर, जूनियर कंस्ट्रक्शन इंजीनियर, आईटी असिस्टेंट और इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट शामिल हैं।

इसे पढ़े – electrician meaning in hindi | इलेक्ट्रीशियन मीनिंग इन हिंदी

पॉलिटेक्निक के बाद सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी में भी पॉलिटेक्निक करने वाले छात्रों को अच्छी खासी नौकरी दी जाती है ऐसे में हम आपको बता दें कि सरकारी विभागों में आप निम्नलिखित प्रकार के पदों पर काम कर सकते हैं  जैसे हो जूनियर इंजीनियर, आईटी असिस्टेंट, पीएसयू जॉब्स, क्लर्क और तकनीशियन जैसे पद पर काम कर पाएंगे

स्व-रोज़गार के विकल्प

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।  

List of Top Polytechnic Colleges in India 

  • Pusa Institute of Technology, Delhi
  • Ambedkar Institute of Technology, Delhi
  • Delhi Skill and Entrepreneurship University, Delhi
  • Veermata Jijabai Technological Institute, Mumbai
  • VPM’s Polytechnic, Thane
  • Government Polytechnic Mumbai
  • Chhotu Ram Polytechnic, Rohtak, Haryana
  • LPU School of Polytechnic
  • Jnan Chandra Ghosh Polytechnic
  • Government Polytechnic College, Ambala
  • Govt. Polytechnic College Bikaner

इसे पढ़े – iti ke liye kitne percentage chahiye | आईटीआई के लिए कितने परसेंट चाहिए

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *