iti ke liye kitne percentage chahiye | आईटीआई के लिए कितने परसेंट चाहिए

iti ke liye kitne percentage chahiye: अधिकांश छात्र 10वीं या 12वीं करने के बाद आईटीआई करने के बारे में सोचते हैं क्योंकि आईटीआई के उपरांत आपको कोई भी सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल जाएगा 

आप लोगों को मालूम है कि भारत सरकार के कई ऐसे सरकारी संस्थान है जहां पर आईटीआई करने वाले लोगों की जरूरत होती है

 ऐसे में अगर आप भी आईटीआई का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन आपके मन में स्वागत है कि आईटीआई के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 10वीं या 12वीं में कितने प्रतिशत नंबर होने चाहिए ताकि आपका दाखिला आईटीआई कोर्स में हो सके।

 अगर आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा

iti ke liye kitne percentage chahiye

आईटीआई में एडमिशन करवाने के लिए कितने प्रतिशत नंबर होने चाहिए तो हम आपको बता दें कि दसवीं और बारहवीं में आपका कम से कम 50% नंबर तो होनी चाहिए तभी जाकर आपका दाखिला आईटीआई कोर्स में हो पाएगा   प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई के कोर्स में आसानी से दाखिला मिल जाता है लेकिन अगर आप किसी भी सरकारी संस्थान में आईटीआई का कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे और उसे एग्जाम को पास करने के उपरांत ही आपको सरकारी संस्थानों में एडमिशन मिल पाएगा

आईटीआई में एडमिशन के लिए योग्यता क्या है

आईटीआई में एडमिशन करने के लिए आपके पास दसवीं या 12वीं के डिग्री होना आवश्यक है तभी जाकर आप आईटीआई के डिप्लोमा डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला ले पाएंगे.

इसे पढ़े – ITI Carpenter kya hai 

आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्र सीमा

आईटीआई के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए तो हम आपको बता दें कि न्यूनतम 14 वर्ष अधिकतम 40 साल उम्र होनी चाहिए इसके अलावा सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के छात्रों को उम्र सीमा में  आरक्षण दिया जाता है.

आईटीआई में एडमिशन लेते समय कौन सी बातें ध्यान रखनी चाहिए

आईटीआई के कोर्स में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी कॉलेज या संस्थान में आईटीआई के लिए एडमिशन करवा रहे हैं वह कॉलेज सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए 

 वहां पर एडमिशन करने के बाद आप को सभी प्रकार की चीज़ पढ़ाई जारी है कि नहीं उसे बात का भी निर्धारण आपको करना होगा क्योंकि आज के समय आपको ऐसे कई विज्ञापन दिखाई पड़ेंगे जहां पर इस बात का दावा किया जाता है कि घर बैठे आपको आईटीआई के सर्टिफिकेट दे दिए जाएंगे’ लेकिन हम आपको बता दे कि इस प्रकार के सर्टिफिकेट का कोई महत्व नहीं है  इसकी पीछे की वजह है कि आईटीआई के कोर्स में आपको सभी चीज प्रैक्टिकल सिखाई जाती हैं उसके बाद ही आपको आईटीआई का सर्टिफिकेट या डिग्री जारी किया जाता है.

इसे पढ़े – ITI Automobile Detail

आईटीआई कोर्स  फीस क्या होगी? 

आईटीआई कोर्स की फीस क्या होती है तो हम आपको बता दे की सरकारी संस्थानों में आईटीआई की कोर्स की फीस काफी कम होती है लेकिन इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा सरकारी संस्थाओं की बात करें तो यहां कोई भी डिप्लोमा कोर्सेज ₹13000 से शुरू होते हैं इसके अलावा कोर्स मुताबिक फीस भी अलग-अलग होती है उसके विपरीत अगर प्राइवेट संस्थानों की बात की जाए तो यहां पर आपको सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 20000 से ₹25000 रुपए देने होंगे

iti ke liye kitne percentage chahiye
iti ke liye kitne percentage chahiye

सरकारी आईटीआई संस्थान 

No.itiराज्य
1आईटीआई युपियाअरुणाचल प्रदेश
2आईटीआई जोरहाटअसम
3आईटीआई मढ़ौराबिहार
4आईटीआई चंडीगढ़चंडीगढ़
5आईटीआई भिलाईछत्तीसगढ
6आईटीआई पूसादिल्ली
7आईटीआई पणजीगोवा
8आईटीआई दशरथगुजरात
9आईटीआई गुड़गांवहरयाणा
10आईटीआई नालागढ़हिमाचल प्रदेश
11आईटीआई रांचीझारखंड
12आईटीआई बेंगलुरुकर्नाटक
13आईटीआई होन्नावरकर्नाटक
14आईटीआई कलामासेरीकेरल
15आईटीआई भोपालमध्य प्रदेश
16आईटीआई नासिकमहाराष्ट्र
17आईटीआई बारबिलओडिशा
18आईटीआई पुरुष, मेट्टुपालयमपुदुचेरी
19आईटीआई रूपनगरपंजाब
20आईटीआई उदयपुरराजस्थान Rajasthan
21आईटीआई नामचीसिक्किम
22आईटीआई कोयंबटूरतमिलनाडु
23आईटीआई मल्लेपल्लीतेलंगाना
24आईटीआई इंद्रानगर (डब्ल्यू)त्रिपुरा
25आईटीआई मेरठउतार प्रदेश।
26आईटीआई वाराणसीउतार प्रदेश।
27आईटीआई जगजीतपुर, हरिद्वारउत्तराखंड
28आईटीआई दुर्गापुरपश्चिम बंगाल
iti ke liye kitne percentage chahiye

इसे पढ़े – ITI 9th Pass Course

भारत के प्रमुख प्राइवेट आईटीआई संस्थान की सूची 

  • सर सीवी रमन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नई दिल्ली
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मांडवी (सूरत)
  • अटल बिहारी वाजपेयी सरकार इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, शिमला 
  • भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सोनीपत (बिट्स सोनीपत)
  • भवानी प्राइवेट आईटीआई लखनऊ

इसे पढ़े – NCVT ITI Result 2023: इस लिंक से डायरेक्ट करें अपना रिजल्ट चेक

आईटीआई से मिलते जुलते – ITI Apprentice kya hai 

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *