ITI 9th Pass Course

ITI 9th pass course , नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे ITI 9th pass course जैसा कि आप जानते हैं कि अगर आप 9वी पास हैं और आप आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है कि 9 क्लास पास करने के बाद आईटीआई के क्षेत्र में कौन-कौन से कोर्स है जहां पर आप 9वी पास होने के बाद भी दाखिला करवा सकते हैं इसलिए आज क्या कि कल में हम आपको 9वी पास आईटीआई कोर्स के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें-  

ITI 9th Pass Course

अगर आप 9वी पास हैं और आप आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो आप  निम्नलिखित प्रकार के आईटीआई कोर्स को पूरा कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं- 

सिलाई

सिलाई का कोर्स आप नौवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं इस कोर्स को नॉन इंजीनियरिंग के डिग्री के अंतर्गत प्रभावित किया जाता है इसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है और इसके अंतर्गत आपको कपड़ों की सिलाई और कटिंग संबंधित डिजाइन के बारे में जानकारी दी जाती है अगर आप इसको स्कोर कर लेते हैं तो आप अपने खुद का कोई सिलाई का दुकान खोल सकते हैं | इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है | 

बुक बाइंडर

आप लोगों ने देखा होगा कि जब किसी किताब को खरीद कर घर पर लाते हैं तो  आपने ध्यान दिया होगा कि किताब के पन्ने एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए रहते  है और सबसे महत्वपूर्ण बातें की किताब के अंदर हजारों की संख्या में पन्ने होते हैं और उन सभी पन्नों को एक साथ करने के लिए बुक बाइंडिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल होता है ऐसे में जो व्यक्ति से करता है उसे हम लोग बूकबाइंडर्स कहते हैं इसलिए अगर आपने 9वी पास किया है तो आप बुक बाइंडर  का कोर्स कर सकते हैं,

यह भी नॉन इंजरिंग ट्रेड में आता है या 1 साल का कोर्स है।

बढ़ई

लकड़ी के सामान को बनाने वाले व्यक्ति को हम लोग बढ़ाई करते हैं ऐसे में अगर आपने 9वी पास किया है तो आप बढ़ई का काम सीख सकते हैं इंग्लिश में बढ़ई को कारपेंटर कहा जाता है | बढ़ई का काम नॉन इंजीनियर इंजीनियरिंग ट्रेड में आता है इसके अंतर्गत आपको लकड़ी संबंधित जितने भी चीजें बनाई जाती हैं उसके बारे में जानकारी दी जाती है | 

प्लंबर

घर में जितने भी पाइप होते हैं उन्हें फिट करने के लिए प्लंबर की जरूरत पड़ती है ऐसे में आप 9वी पास है आप प्लंबर का कोर्स कर सकते हैं, प्लंबर कोर्स की अवधि 1 साल की होती है और इसे इंजीनियर ट्रेड में परिभाषित किया जाता है,

वायरमैन

अगर कोई भी व्यक्ति नया घर बना रहा है और उसे वहां पर बिजली का कनेक्शन लेना है तो ऐसे में उसे वायरमैन जिसे हम लोग इलेक्ट्रीशियन कहते हैं उसकी जरूरत पड़ेगी ऐसे में अगर आप लोगों की बात किया है और आप तो आईटीआई का कोर्स करना चाहते हैं,

तो आपके लिए इलेक्ट्रिशियन का कोर्स एक अच्छा विकल्प साबित होगा क्योंकि इलेक्ट्रिशियन कोर्स करने के बाद आपको अच्छा खासा वेतन मिलेगा और साथ में आप चाहे तो अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं कई लोग स्वतंत्र रूप में इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं और महीने में 20,000 से लेकर ₹25000 तक कमाते हैं,

इलेक्ट्रिशियन का कोर्स 2 साल का कोर्स होता है या इंजीनियरिंग में आता है।

ITI 9th Pass Course

फैंसी

इसके अंतर्गत कपड़ों की बुनाई कैसे करनी है उसके बारे में जानकारी दी जाती है इस प्रकार के कोर्स अधिकांश लड़कियों के द्वारा किए जाते हैं और इसकी अवधि 1 साल होती है और अगर आप इसको उसको कर लेती हैं तो आप कपड़ों की बुनाई का काम घर या खुद की छोटी मोटी दुकान खोलकर कर  अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं,

वेल्डर

किसी भी लोहे की चीज को आपस में जोड़ने के लिए हमें उसकी welding करनी पड़ती है ऐसे में अगर आप 9 क्लास पास हैं आईटीआई कोर्स करने के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप welding का  कोर्स कर सकते हैं हालांकि वेल्डिंग का कोर्स 2 साल का होता है |

9 th iTI course करने की उम्र सीमा क्या है

आईटीआई का कोर्स करने के लिए 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र होनी आवश्यक है तभी जाकर आप आईटीआई का कोर्स कर पाएंगे और सबसे महत्वपूर्ण बातें के कोर्स के मुताबिक ही उम्र सीमा का मापदंड निर्धारित किया गया है, लाला के कुछ आईटीआई कोर्स में 14 साल के उम्र के बाद भी एडमिशन अपना करवा सकते हैं,

9 th ITI course admission document

  • आधार कार्ड
  •  नौवीं की मार्कशीट
  • आय प्रमाण प्रमाण पत्र आय
  • निवास
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

9th ITI admission process

अगर आपने 9वी pass किया है और आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसकी एडमिशन प्रक्रिया क्या  होगी उसके बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि यहां पर कुछ आईटीआई कोर्स में आपका दाखिला एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होगा और कुछ मैसेज दें आप को दाखिला दिया जाएगा निर्भर करता है कि आपने किस प्रकार का आईटीआई कोर्स का चयन किया,

9th ITI admission fees

 9वी पास आईटीआई कोर्स अगर आप करना चाहते हैं तो उसके लिए फीस क्या होगी तो हम आपको बता दें कि 15000 से लेकर ₹30000 के बीच आपकी फीस हो सकती है हालांकि सरकारी संस्थानों में प्राइवेट के मुकाबले काफी कम होती है इसलिए आपको मैं सुझाव दूंगा कि आप सरकारी संस्थान में ही एडमिशन करवाएं हालांकि सरकारी संस्थानों में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होता है और अगर आप  प्रवेश परीक्षा को पार कर जाएंगे तब जाकर आपका दाखिला हो पाएगा,

9th ITI pass salary

नवी कक्षा अपने पास की है और आपका आईटीआई कोर्स भी पूरा हो गया है अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आप को सैलरी कितनी मिलेगी तो हम आपको बता दें कि जिन लोगों ने 9वी पास कर  आईटीआई का कोर्स किया है उनको नौकरी के मुताबिक सैलरी मिलेगी उदाहरण के तौर पर अगर आपका प्लंबर का काम करते हैं

तो आप स्वतंत्र रूप से काम करने पर प्रतिदिन 400 लेकर ₹500 तक कमा लेंगे यानी महीने में ₹15000 की कमाई आप की शुरुआत में होगी और अगर आपने वेल्डर का कोर्स किया है तो आप किसी भी कंपनी में अगर काम करते हैं तो महीने में आप की कमाई शुरुआत में 10 से ₹12000 के बीच होगी और अगर आप विदेश में चल जाते हैं तो वहां पर आपकी कमाई ₹50000 तक हो सकती है हालांकि डिपेंड करेगा कि आप किस कंट्री में काम करने के लिए जा रहे हैं उसके मुताबिक ही आपको वहां पर पैसे मिलेंगे.

Polytechnic kya hai

आईटीआई मैकेनिकल फिटर कोर्स क्या है?

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *