MP Iti काउंसलिंग 2023 {चौथी चयन सूची जल्द} (MP ITI Counselling 2023)- पूरी जानकारी देखें

mp iti काउंसलिंग 2023 {चौथी चयन सूची जल्द} (MP ITI Counselling 2023)- पूरी जानकारी देखें, मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा iti mponline रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके अंतर्गत विद्वानों का एडमिशन किया जाएगा हम आपको बता दें कि iti mponline मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित होता है जिसके अंतर्गत छात्रों को आईटीआई संबंधित कोर्स करवाए जाते हैं जिनकी अवधि 1 से लेकर 2 साल के बीच होती है

और हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश आईटीआई संस्थानों में एडमिशन लिखित परीक्षा के बजाय मेरिट के आधार पर होता है इसलिए अगर आप भी आईटीआई का कोर्स करना चाहते हैं तो आप तो सबसे पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा,

उसके बाद ही आपका एडमिशन हो पाएगा इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको iti mponline Registration kaise kare  उसके बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे इसलिए हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें आइए जानते हैं,

Latest Update – MP Iti की प्रवेश प्रक्रिया 2023 में पूरी चुकी है, आखिरी तारीख 10 अक्टूबर थी, जो की समाप्त हो चुकी है.

iti mponline काउंसलिंग 2023 जरूरी तारीखें

दूसरी चयन सूची जारी करना, अपग्रेड के साथ29/9/2023 से 10/10/2023
दूसरी चयन सूची अनुसार प्रवेश29/9/2023 से 10/10/2023
एमपी राज्य और बाहरी राज्य के आवेदकों द्वारा नया रजिस्ट्रेशन एवं सुधार/ संस्थानों का चयन / चॉइस फिलिंग
कॉमन रैंक आवेदकों के लॉगिन पर प्रदर्शित की जाएगी29/9/2023 से 10/10/2023
आवेदकों द्वारा कामन रैंक में सुधार ईमेल द्वारा29/9/2023 से 10/10/2023
तीसरी चयन सूची जारी29/9/2023 से 10/10/2023
तीसरी चयन सूची के अनुसार प्रवेश29/9/2023 से 10/10/2023
चौथी चयन सूची जारी करना, अपग्रेड के साथ29/9/2023 से 10/10/2023
चौथी चयन सूची अनुसार प्रवेश29/9/2023 से 10/10/2023
mp iti

MP ITI Admission 2023 Trade Name Qualifications

एमपी आईटीआई के किसी भी ट्रेड में अगर आप एडमिशन करवाना चाहते आपको सबसे पहले मालूम करना होगा कि यहां पर किस ट्रेड के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता के मापदंड निर्धारण हुए हैं ताकि आपको एडमिशन करवाने में सुविधा हो इसलिए हम आपको इसका पीडीएफ फाइल नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं,

जिसे आप डाउनलोड कर  अपने मोबाइल में ओपन करके जान सकते हैं कि एमपी आईटीआई एडमिशन के लिए कौन से ट्रेड के लिए क्या योग्यता का मापदंड सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है उसका लिंक नीचे दे रहे हैं-

Mp ITI Trades LiSt 

iti mp online Admission के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे

  • 10वीं और 12वीं के मार्कशीट जेरॉक्स कॉपी
  • पासपोर्ट साइज के फोटो और सिग्नेचर
  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र 

iti mp online Admission आवेदन शुल्क

आईटीआई मध्य प्रदेश एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क का भी आपको भुगतान करना होगा यहां पर कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भी अलग-अलग है जिसका पूरा विवरण हम आपको  नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं- 

  • एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस: 15 rs
  • चॉइस फिलिंग फीस: 50 rs
  • सुधार संबंधित फीस: 80rs

Note: आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं,

MCBU: Result, Time Table, Exam, Admit Card 2023

iti mp online Admission select process 

आईटीआई मध्य प्रदेश में एडमिशन करवाने के लिए सलेक्शन प्रक्रिया क्या है तो हम आपको बता दें कि यहां पर चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा इसलिए यहां पर किसी प्रकार के लिखित परीक्षा आपको देने की जरूरत नहीं है  मेरिट लिस्ट में नाम आने के लिए 10वीं या 12वीं में अच्छे नंबर होने चाहिए,

iti mponline

MP ITI Admission Form 2023 आरक्षण

एमपी आईटीआई एडमिशन के अंतर्गत आरक्षण की भी सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है इसका लाभ केवल अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को ही मिलेगा  आरक्षण का पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं- 

  • अनुसूचित जाति – 15 प्रतिशत
  • अनुसूचित जनजाति  – 21 प्रतिशत
  • पिछड़ा वर्ग – 14 प्रतिशत
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग– 10 प्रतिशत 
  • महिला आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं को भी यहां पर 30% का आरक्षण दिया
  • 40% से अधिक विकलांग लोगों को 6% आरक्षण

iti mp online Admission करवाने की प्रक्रिया क्या है

  • सबसे पहले आपको इसकी official website पर विजिट करें
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर iti mp online Admission करने का लिंग आपको दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन जाएगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे खाली बॉक्स में डालना है
  • जिसके बाद आपको एक पासवर्ड भेजा जाएगा
  • अब आप यहां पर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे
  • इसके बाद आपको पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी होगी उसके बाद ही आप अपने आवेदन फार्म को सफलतापूर्वक sumit कर पाएंगे | 
  • अंत में, फॉर्म का प्रिंटआउट लें और चॉइस फिलिंग करें।

ITI Choice Filling 2023

आईटीआई मध्य प्रदेश के अंतर्गत आपको अपनी पसंद का Trede चुन सकते हैं इसके लिए पोर्टल पर ITI Choice Filling 2023 का Link सक्रिय कर दिया गया है जिस पर आप क्लिक कर  आप अपनी पसंद का आईटीआई कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं 

ITI Registration 2023 Important Links

RegistrationClick Here
Time TableClick Here
Official WebsiteClick Here
iti mponline Registration kaise kare 
Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *