ITI Apprentice kya hai 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे ITI Apprentice kya hai जैसा कि आप लोग जानते हैं कि सरकारी या प्राइवेट कंपनियों के द्वारा युवाओं को विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में अपेंटिस करने का मौका दिया जाता है और विशेष तौर पर  अपेंटिस का इस्तेमाल आईटीआई फील्ड में ज्यादा देखने को मिलेगा

यहां पर छात्रों को आईटीआई कोर्स करने के बाद विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में अपेंटिस करने का मौका मिलता है ताकि उनके अंदर जो भी कौशल है उसे और भी ज्यादा विकसित किया जा सके ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि आईटीआई अप्रेंटिस क्या होता है और इसके अंतर्गत आपको क्या कैसे सिखाई जाती हैं और इस दौरान क्या पैसे मिलते हैं अगर आप इन सभी सवालों के जवाब चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं आइए जानते हैं- 

ITI apprentice kya hai

आईटीआई अप्रेंटिस क्या होता है तो हम आपको बता दें कि अपेंटिस एक प्रकार का ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है जिसके अंतर्गत छात्रों को  इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दी जाती है  इसके दौरान बुधवार को उद्योग में किस प्रकार काम करना है उसके बारे में पूरी जानकारी दी जाती है और उसे का काम करने का तरीका बिल्कुल वैसे ही होता है जैसे एक वर्कर किसी फैक्ट्री में काम करता है और अपेंटिस पूरी होने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा

ताकि जब आप सही पर नौकरी के लिए आवेदन करें तो आप वहां पर इसे आवश्यक डॉक्यूमेंट के तौर पर प्रस्तुत कर सके ताकि आपको नौकरी पाने में आसानी हो | हालांकि अपेंटिस के दौरान आपको कुछ स्टाइपेंड भी दिया जाएगा या निर्भर करेगा कि आप कहां से Apprentice कर रहे हैं, अगर आप भी आईटीआई का अपेंटिस कहीं से कर रहे हैं तो आपको वहां पर प्रैक्टिकल चीजों को ज्यादा जगह सीखना चाहिए क्योंकि प्रेक्टिकल चीजें आपको इस क्षेत्र में आगे ले जाएंगे 

IIT Apprentice कितने सालों का होता है

आईटीआई अपरेंटिस ट्रेनिंग 3 महीने से लेकर 4 साल के बीच होता है लेकिन अधिकतर जगह पर आपको 6 महीने से लेकर 1 साल की अप्रेंटिस ट्रेनिंग दी जाती है | 

IIT Apprentice करने के लिए योग्यता। 

हालांकि आईटीआई अपरेंटिस कौन कर सकता है उसकी योग्यता क्या होगी हम आपको बता दें कि जो छात्र गए साइंस क्षेत्र के होते हैं उनको ही आईटीआई अप्रेंटिस करने का मौका मिलता है हालांकि अगर आपने आईटीआई किसी भी ट्रेड में किया है तभी आपको आईटीआई अप्रेंटिस करने का अवसर मिल सकता है खड़ा किया अलग-अलग जगहों पर अप्रेंटिस प्रोग्राम करने की योग्यता अलग-अलग होती है,

ITI 9th Pass Course

IIT Apprentice करने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?

अप्रेंटिसशिप के लिए उम्र सीमा की बात करें तो  उसके लिए 16 साल की उम्र में दायर की गई है हालांकि रेलवे में आप आईटीआई अपरेंटिस का कोर्स 14 साल की उम्र में भी कर सकते हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि इसके लिए न्यूनतम उम्र 14 साल में निर्धारित की गई है | 

ITI apprentice कहा से करे। 

आईटीआई अपरेंटिस कहां से करें हम आपको बता दें कि आज की तारीख में कई प्रकार के प्राइवेट और सरकारी संस्थान है जहां से आप आईटीआई अपरेंटिस का प्रोग्राम कर सकते हैं हालांकि प्राइवेट सेक्टर में आईटीआई अपरेंटिस करना काफी आसान है कि जहां से भी आपने आईटीआई का कोर्स किया है वहां से आपको अपेंटिस करने का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा और सरकारी क्षेत्र में अगर आप आईटी अपेंटिस चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन  करना होगा और साथ में एग्जाम भी देना होगा तभी जाकर आप सरकारी संस्थान से आईटीआई अपरेंटिस कर पाएंगे,

ITI apprentice ऑफर करने  करने वाली कंपनियां

  • Coal India Limited)
  • ONCG ( Oil & Natural Gas Corporation)
  • DRDO & ISRO
  • Indian Railway
  • IOCL ( Indian Oil Corporation

इसके अलावा भी कई प्रकार की कंपनियां हैं जहां से आप आईटीआई अपरेंटिस कर सकते हैं और कई प्रकार की प्राइवेट कंपनियां भी मिल जाएंगे जहां पर आपको अप्रेंटिस करने का अवसर प्रदान किया जाएगा,

ITI Apprentice kya hai 

कौन-कौन से आईटीआई क्षेत्र में आप अपेंटिस कर सकते हैं? 

  • फिटर 
  • टर्नर 
  • फाउंड्रीमैन 
  • गैस कटर
  • मैकेनिक (सभी प्रकार)
  • प्लंबर
  • पावर इलेक्ट्रीशियन
  • पंप संचालक
  • शीट मेटल कर्मचारी
  • तकनीशियन
  • टूल एंड डाई मेकर
  • ट्रैक्टर मेकेमिक
  • वेल्डर
  • वायरमैन आदि।

IIT Apprentice को सैलरी कितनी मिलती है

आईटीआई अप्रेंटिस का अगर आप कोर्स कर रहे हैं तो आपके मन मे सवाल आएगा की आपको पैसे कितने मिलेंगे तो हम आपको बता दें कि यहां पर इस बात पर सैलरी निर्भर करेगी कि आप कौन सा आईटीआई अपरेंटिस कर रहे हैं उसके अनुसार ही आपको यहां पर वेतन मिलेगा राखी आईटीआई अपरेंटिस का वेतन 7000 से लेकर ₹15000 के बीच होता है,

और जो लोग सरकारी अपेंटिस करते हैं उनको वेतन ज्यादा ही मिलता है प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले यही वजह है कि युवा सरकारी अपरेंटिस का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी तभी जाकर आपका दाखिला सरकारी आईटीआई अपरेंटिस से प्रशिक्षण कोर्स में हो पाएगा,

आईटीआई मैकेनिकल फिटर कोर्स क्या है?

ITI apprentice करने के फायदे क्या हैं ?

आईटीआई अप्रेंटिस करने के फायदे क्या है तो हम आपको बता दें कि अगर आपने किसी भी क्षेत्र में आईटीआई किया है और अगर आप उसका अपेंटिस कर लेते हैं तो आपको उसके बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रैक्टिकल जानकारी मिलती है क्योंकि जब हम कोई भी आईटीआई कोर्स करते हैं तो वहां पर हमको प्रैक्टिकल की अपेक्षा थ्योरी बारे में ज्यादा पढ़ा जाता है इसलिए अगर आप अपेंटिस का कोर्स कर लेते हैं

तो आपको क्या पक्का प्रैक्टिकल जानकारी मिल जाएगी जो आपको आगे चलकर आपके क्षेत्र में अगर कहीं पर भी आप नौकरी करते हैं तो उसमें काम आने वाली है इसलिए आईटीआई अप्रेंटिस करने के कई लाभ है और हर एक छात्र को जिसने आईटीआई किया है उसे अपेंटिस जरूर करना चाहिए सबसे जान देने की बात है कि जब आप कहीं से भी आईटीआई अपरेंटिस करते हैं तो वहां से आपको सर्टिफिकेट जारी किया जाता है और यही सर्टिफिकेट आपको नौकरी प्राप्त करने में सहायता करता है,

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *