ITI Automobile Detail

ITI automobile detail , नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में बात करेंगे  ITI automobile detail जैसा की आप लोगों को मालूम है की आईटीआई ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी आप कर सकते हैं और जो छात्र आईटीआई ऑटोमोबाइल में करते हैं उनको अच्छा खासा सैलरी भी ऑफर किया जाता है,

ऐसे में अगर आप भी आईटीआई ऑटोमोबाइल का सपोर्ट करना चाहते हैं लेकिन उसके बारे में कोई भी जानकारी आपके पास उपलब्ध नहीं है तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िए कि आज के पोस्ट में हम आपको आईटीआई ऑटोमोबाइल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे-: 

ITI automobile kya hota hai  

आईटीआई मोबाइल ऑटोमोबाइल संबंधित एक शॉर्ट टर्म डिग्री डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत आपको कार और बाइक संबंधित जितनी भी आवश्यक जानकारी है |  यानी आसान शब्दों में कहें तो ऑटोमोबाइल कोर्स करने के बाद आप किसी भी car और बाइक को आसानी से बना सकते हैं 

iti automobile course duration 

आईटीआई ऑटोमोबाइल कोर्स अगर आप करना चाहते हैं तो उसके समय अवधि क्या होगी तो हम आपको बता दें ऑटोमोबाइल का कोर्स 2 साल का होता है उसके बाद ही आपको  सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा | 

iti automobile  course syllabus 

आईटीआई ऑटोमोबाइल का सिलेबस क्या है इसके बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं- 

  • थ्योरी
  • इंजीनियरिंग
  • ड्राइंग
  • प्रैक्टिकल
  • गणित

इसके अलावा आपको यहां पर प्रैक्टिकल जानकारी भी दी जाएगी कि आप किस प्रकार कार और बाइक को यहां पर मरम्मत या उसके सर्विसिंग कर सकते हैं |   

iti automobile courses Eligibility

आईटीआई ऑटोमोबाइल का कोर्स अगर आप करना चाहते हैं तो उसके लिए योगिता का क्या मापदंड है तो हम आपको बता दें कि अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं तो आप ऑटोमोबाइल कोर्स कर सकते हैं हालांकि जो छात्र 12वीं साइंस से पास करते हैं उनके लिए ऑटोमोबाइल का कोर्स करना काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें साइंस और मैथ संबंधित कई प्रकार की चीजें होती हैं जो साइंस से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए मददगार साबित होती है

ITi automobile course fees ऑटोमोबाइल कोर्स की फीस क्या होगी तो हम आपको बता दें कि फीस इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने अपना दाखिला सरकारी या प्राइवेट संस्थान में करवाया है अगर आपने सरकारी संस्थान में करवाया तो उसकी फीस प्राइवेट के मुकाबले बहुत ही कम होती है आमतौर पर  ऑटोमोबाइल कोर्स 15000 हजार से लेकर ₹50000 के बीच कर सकते हैं |     

iti automobile jobs

आईटीआई ऑटोमोबाइल कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं तो हम उसका पूरा विवरण नीचे गिरे हैं आइए जानते हैं-  

  • गियरबॉक्स मैकेनिक
  • सस्पेंशन मैकेनिक
  • इलेक्ट्रिक मोटर मैकेनिक
  • फिटर ऑटोमोबाइल
  • ऑटो सेवा तकनीशियन
  • मैकेनिक
  • डीजल मैकेनिक
  • ऑटो मैकेनिक
  • मोटर मैकेनिक
  • इंजन मैकेनिक 

Iti automobile course करने के प्रमुख संस्थान

आईटीआई ऑटोमोबाइल का कोर्स कहां से करेंगे उसके प्रमुख संस्थान कौन-कौन से हैं उसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं- 

  • Industrial training institute Pune
  • Industrialist training institute bilaspur
  • Industrial training institute Hyderabad
ITI Automobile Detail 

 Iti automobile salary 

आईटीआई ऑटोमोबाइल करने के बाद आपको अगर आपको इस क्षेत्र में नौकरी मिलती है तो आपके मन में सवाल आएगा कि आप को सैलरी कितनी मिलेगी तो हम आपको बता दें कि यहां पर सैलरी आपके पोस्ट के ऊपर निर्भर करेगी कि आप इस कोर्स को करने के बाद किस पोस्ट पर काम करें हैं आमतौर पर शुरुआत के दिनों में 10,000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी आपको दी जाएगी इसके अलावा जैसे-जैसे आप का अनुभव पड़ेगा आपकी सैलरी यहां पर पड़ेगी ध्यान देने की बात है आप अपना खुद का ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर भी खोल सकते हैं जिसमें आपकी कमाई आपके काम के ऊपर निर्भर करेगी

ITI Apprentice kya hai

ITI 9th Pass Course

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *